मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति
आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत दावेदारी के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर रही आम आदमी पार्टी

************************
मंदसौर । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत दावेदारी के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर, पार्टी के पेंपलेट वितरित कर रहे हैं। इसमें जिलामंत्री बद्रीभाई नंदावता एवं साथी हरिशंकर माली, मुकेश माली, दिलीप राठौड़ सहित मंदसौर विधानसभा के ग्राम गुराडिया लालमुंहा में सदस्यता अभियान के तहत पेंपलेट वितरित किए। इसके साथ ही गरोठ ब्लॉक अध्यक्ष कमलसिंह परिहार ने गरोठ विधानसभा के ग्राम मेलखेड़ा, शक्करखेड़ी, बांगड़ी, बर्डिया आदि ग्रामों में पार्टी के पेंपलेट वितरित किए। इसमें डोर टू डोर प्रचार प्रसार के दौरान क्षेत्र के लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति आकर्षण दिखाई दिया।