
==================
किशनगढ़ ताल
शंभू सिंह तंवर
मुख्यमंत्री की प्रेरणा से समस्त विभागों के विकास कार्यों एवं जन हितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने तथा जनता की समस्या सुनने हेतु विकास यात्रा ग्राम भोजाखेड़ी पहुंची यहां पर सर्वप्रथम हाई स्कूल भवन में मुख्य अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात ग्राम भोजाखेड़ी में मनरेगा योजना अंतर्गत बने दो अमृत सरोवर इनकी लागत 28.76 लाख का लोकार्पण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया एवं 11 प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश करवाया गया ।
विकास यात्रा में पूर्व विधायक जितेन्द्र गहलोत, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार, विकास यात्रा प्रभारी उपेंद्र सिंह यादव मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह , अनिल भरावा ,दिनेश कोठारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए यात्रा में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
ग्राम पंचायत भोजाखेड़ी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सरपंच महेंद्र सिंह उप सरपंच प्रतिनिधि नरवर सिंह, सचिव बने सिंह, सहायक सचिव रघुवीर सिंह एवं समस्त पंचों द्वारा किया गया आभार सरपंच महेंद्र सिंह द्वारा किया गया।