सोशल मीडिया का सदुपयोग से ज्यादा दुरुपयोग हो रहा , सोशल मीडिया का उपयोग अच्छाई के लिए हो- श्री गुप्ता

============================
जिसने समस्याओं को अपने पत्र के माध्यम से जिम्मेदारों तक पहुंचाया वे सभी पत्रकार हैं – श्री डाबोदिया
मंदसौर जिला संपादक संघ के तत्वाधान में संपादक पत्रकार मिलन समारोह एवं बैठक सुवासरा में सम्पन्न
संस्कार दर्शन
सुवासरा। आज की स्थिति में सोशल मीडिया का सदुपयोग से ज्यादा दुरुपयोग हो रहा है। सोशल मीडिया का उपयोग पत्रकार समाज की व्यवस्था के लिए बच्चे पढ़ाई के लिए और आम जनता आवश्यक कार्यो के लिए करें उक्त विचार जिला संपादक संघ मंदसौर मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित सुवासरा के सर्किट हाउस में बैठक में उपस्थित संपादक एवं पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री हरीश गुप्ता (पिपलिया मंडी) ने कही।
श्री गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग अच्छाई के लिए हो, हमने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से ही समाजसेवियों के सहयोग से एक बड़ी राशि एकत्रित करने में सफलता प्राप्त की है। श्री गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा आईना है जिसके माध्यम से पत्रकार जिसको जिसका चेहरा अपनी कलम के द्वारा दिखाता है। श्री गुप्ता ने कहा कि जिला संपादक संघ ने मुझे जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है मैं अपने कार्यकाल में पत्रकारों के हर संकट में सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा।
जिला संपादक संघ के संस्थापक संरक्षक श्री ओंकार सिंह डाबोदिया ने कहा कि पत्रकारों में वोट डालने के लिए कुछ लोगों द्वारा सही पत्रकार और फर्जी पत्रकार दो प्रकार के बताकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पर मेरा मानना है कि जिसने अपने कलम से पत्र को आकार देते हुए अपने गांव की नाली सफाई हो बिजली बंद हो या कोई भी समस्या हो उस समस्या को प्रमुखता से उठाकर जिम्मेदारों तक पहुंचाया वह सभी पत्रकार हैं। समस्याओं को पत्र के माध्यम से जिम्मेदारों तक पहुंचाना एक पत्रकार है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला संपादक संघ के संरक्षक श्री चेतन सिंह सनातनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सात वर्ष पहले मां नालछा के पावन धाम मंदसौर से इस संगठन कि शुरुआत हुई है। उस समय केवल 15 पत्रकार संपादक बंधुओं के साथ इस संगठन का कारवां निरंतर आगे बढ़ रहा है। यह संगठन एक ऐसा संगठन है जिसके मुकाबले में संगठन नहीं है। मंदसौर जिला संपादक संघ एक ऐसा संगठन है कि जिसकी हर महीने बैठक होती है। एक पिपलिया मंडी कि घटना जिसमें पत्रकार कमलेश जैन हत्यारे को उजागर करने और न्याय दिलाने का हो या सुवासरा में पत्रकार बद्रीलाल सूर्यवंशी को धमकाने वाले पर कार्यवाही करवाने में संपादक संघ ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। संपादक संघ हर पत्रकारों को संकट कि घड़ी में सहयोग के लिए तैयार हैं।
इस अवसर पर संपादक श्री देवीलाल गुर्जर,श्री लक्ष्मी नारायण मांदलिया श्री जितेंद्र सिंह सोलंकी, पत्रकार श्री प्रमोद सिंह सेंगर श्री अशोक चौहान, पुरालाल परमार श्यामलाल पडिहार आदि ने भी संबोधित किया।
संपादक पत्रकार मिलन समारोह एवं बैठक का शुभारंभ अतिथि संस्थापक संरक्षक श्री ओंकार सिंह डाबोदिया, संरक्षक श्री चेतन सिंह सनातनी, वरिष्ठ पत्रकार भुवानीशंकर गुप्ता कार्यवाहक श्री देवीलाल गुर्जर जिलाध्यक्ष श्री हरिश गुप्ता, लक्ष्मीनारायण मांदलिया,मेघवाल समाज के तहसील अध्यक्ष रमेश मेघवाल के द्वारा मां सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।
