धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलामल्हारगढ़

सर्वदेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिन कलश यात्रा चल समारोह बैंड बाजे ढोल के साथ निकला,जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

=================

मोहन सेन कछावा 

मल्हारगढ़। नगर में पंचमुखी बालाजी नारायणगढ़ रोड मल्हारगढ़ में सर्व देव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिन 14 फरवरी 2023 को प्रातः 9:00 बजे से हिमाद्री सनान के बाद कलश यात्रा प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ हुई महिलाओं ने सिर पर कलश उठा रखे थे और सबसे आगे बैंड बाजे के बाद दो घोड़ों पर सवार रंगलाल कसोदनीया एवं धर्मेंद्र कसोदनीया केसरिया ध्वज लिए बैठे थे साथ में ढोल नगाड़ों के साथ में माताएं बहने भक्ति भाव से नाचते गाते और भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे उसके पीछे बग्गी में कलश लिए हुए मुख्य यजमान एवं कार्यक्रम के सूत्रधार नगर के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ नागरिक श्री अंबालाल राठौड़ कसौदनीया और उनकी पत्नी श्रीमती पताशी बाई बग्गी में बैठे थे बड़ा कलश लिए उसके पीछे 4 ट्रैक्टरो में झांकियां सजाई गई उसमें सभी प्रकार के देवी देवताओं की मूर्तियां रखी हुई थी जो नगर के प्रमुख मार्गो से निकली जगह जगह नागरिकों ने भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया चौमुखी महादेव मंदिर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश सेन कच्छावा ने अपनी पूरी टीम के साथ में कलश यात्रा का एवं सर्व देव मूर्तियों का पुष्प वर्षा कर पूजन अर्चन कर स्वागत किया चल समारोह में तोप के द्वारा भी पुष्प वर्षा की गई जगह-जगह कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में माताएं बहने बच्चे बुजुर्ग नागरिक सम्मिलित हुए यात्रा कलश यात्रा नारायणगढ़ रोड पंचमुखी बालाजी मंदिर पहुंची वहां पर दिन में मंडप में प्रवेश किया एवं देव आव्हान हुआ ।

12 बजे बाद और फिर हवन प्रारंभ मीती निधि मंगलवार फाल्गुन विधि अष्टमी पर चंलदू के पंडित घनश्याम जी शास्त्री एवं मल्हारगढ़ के नगर पुरोहित श्री राजेश दीक्षित ने विधि विधान से हवन और सभी धार्मिक विधि विधान से करवाएं कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ जनों श्री ओम प्रकाश बटवाल संरक्षक प्रेस क्लब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संचालक मोहन सेन कच्छावा प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजय वर्गी भवानी माता मंदिर के पुजारी महेश बैरागी गोपाल पांडे रतन लाल राठौर श्रीमान चिमन धनगर डॉ योगेश कच्छावा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत गोपाल सनावद सहित मल्हारगढ़ के अनेक जनप्रतिनिधि गण पत्रकार बंधु गणमान्य नागरिक माताएं बहने उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}