समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 14 फरवरी 2023 मंगलवार

=================
स्वतंत्रता सेनानी श्री राजमल चौरड़िया का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
रतलाम 14 फरवरी 2023/ रतलाम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राजमल चौरड़िया का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। एसडीएम श्री पाण्डे द्वारा पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए गए। अंतिम संस्कार के दौरान सिटी एसडीएम श्री संजीव पांडे, सीएसपी श्री हेमन्त चौहान तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
इसके पूर्व कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी श्री चौरड़िया के निवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, उनके परिजनों को ढाढस बंधाया।
==============
विकास यात्रा में 390 लाख रूपए लागत के सिंचाई तालाब का लोकार्पण किया गया
रतलाम 14 फरवरी 2023/ विकास यात्रा के दौरान रतलाम जिले के बाजना विकासखंड में मंगलवार को 390 लाख रूपए लागत से निर्मित किए गए पिपली नाला सिंचाई तालाब का लोकार्पण जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले इस तालाब की सिंचाई क्षमता डेढ़ सौ हेक्टेयर है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
=============
सांसद श्री गुमानसिंह डामोर का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 14 फरवरी 2023/ सांसद श्री गुमानसिंह डामोर एक दिवसीय दौरे पर 15 फरवरी को रतलाम आएंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री डामोर दोपहर 1.00 बजे झाबुआ से प्रस्थान कर 3.00 बजे रतलाम आएंगे। श्री डामोर सायं 4.00 बजे रतलाम रेलवे स्टेशन (पुराने माल गोदाम) के पास न्यू एंट्री रोड तथा नवीनतम डाट की पुलिया लोकार्पण सहित स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। श्री डामोर रात्रि 8.00 बजे झाबुआ के लिए प्रस्थान करेंगे।
=============
विकास यात्रा 14 फरवरी उल्लेखनीय बिंदु
रतलाम 14 फरवरी 2023/ रतलाम जिले में 14 फरवरी को 61 ग्रामों में विकास यात्रा आयोजित की गई।शहरी क्षेत्र के 6 वार्डों में विकास यात्रा आयोजित की गई।
· ग्रामीण क्षेत्र में 538.73 लाख रूपए लागत के 31 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया।
· ग्रामीण क्षेत्र में 195.05 लाख रूपए लागत के 23 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया।
· जिले के शहरी क्षेत्र के पिपलोदा में 333 लाख रूपए लागत के 23 कार्यों का लोकार्पण किया गया।
· आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत बाजना में 390 लाख रूपए लागत से निर्मित किए गए।
· ग्राम पंचायत रूपापाड़ा के पीपलीनाला सिंचाई तालाब का लोकार्पण किया गया।
===============
चार वर्षीय बालिका के अपहरण के प्रयास को दो महिलाओं ने बहादुरी से विफल किया
कलेक्टर-एसपी ने महिलाओं को सम्मानित किया
रतलाम 14 फरवरी 2023/ रतलाम शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर निवासी एक 4 वर्ष की बालिका के अपहरण का प्रयास दो महिलाओं ने बहादुरी से विफल किया। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी द्वारा महिलाओं की बहादुरी पर उनको कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया गया।
बताया गया कि श्रीमती शारदा पति सीताराम मालवीय ने अपनी छत पर से देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति उनके पड़ोस में रहने वाली एक 4 वर्षीय बालिका का मुंह बंद किए हुए उसको उठाकर ले जा रहा है। श्रीमती शारदा तत्काल अपनी छत से उतरकर नीचे आई और आरोपी की तरफ दौड़ी। आरोपी घबराकर बालिका को लेकर दूसरी तरफ भागा जहां पर श्रीमती सोनु पति श्यामलाल सोनगरा के द्वारा भी स्थिति को तत्काल भांपते हुए आरोपी को घेर लिया गया और बालिका को उसके चुंगल से मुक्त कराया, आरोपी को भी पकड़ लिया।
दोनों महिलाओं ने असली हीरो की तरह साहस तथा तात्कालिक बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए एक मासूम 4 वर्ष की बालिका का अपहरण होने से बचा लिया। साथ ही साथ आरोपी को भी दबोचकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
================
ग्रामीण क्षेत्र में 538.73 लाख के लोकार्पण तथा 195.05 लाख रुपए के भूमिपूजन किए गए
रतलाम 14 फरवरी 2023/ रतलाम जिले में विकास यात्रा के दौरान 14 फरवरी को जनपद पंचायतों के विभिन्न ग्रामों में 538.73 लाख रुपए लागत के 31 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा 195.05लाख रूपए लागत के 23 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। सभी लोकार्पण, भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों के हाथों हुए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि 14 फरवरी को 76 ग्रामों में यात्राएं आयोजित की गई। बाजना में 18 यात्राएं आयोजित की गई। इसके अलावा आलोट में 14, जावरा में 11, पिपलोदा में 7. रतलाम में 12 तथा सैलाना में 14 यात्राएं आयोजित की गई। लोकार्पण के तहत आलोट जनपद में 5, बाजना में 1, जावरा में 7, पिपलौदा में 10, रतलाम में 2 तथा सैलाना में 6 लोकार्पण हुए। सर्वाधिक 9 भूमिपूजन बाजना जनपद पंचायत क्षेत्र में हुए। इसके अलावा आलोट में 1, जावरा में 7, पिपलौदा में 1, रतलाम में 4 तथा सैलाना में 1 भूमिपूजन किया गया।
सर्वाधिक राशि के भूमिपूजन बाजना जनपद में 110.05 लाख रुपए लागत के 9 भूमिपूजन किए गए। सर्वाधिक राशि के लोकार्पण बाजना जनपद पंचायत में हुए जिसमें 390.80 लाख रुपए लागत के 1 कार्य लोकार्पण किए गए।
==========
भेरुलाल के खराब समय में आयुष्मान कार्ड काम आया
रतलाम 14 फरवरी 2023/ रतलाम जिले में आयुष्मान निरामय योजना के तहत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड गरीब, कमजोर व्यक्तियों के जीवन के खराब समय में काम आ रहे हैं। बहुतेरे व्यक्तियों के उपचार में आयुष्मान कार्ड वरदान बन गया है।
विकासखंड सैलाना के ग्राम बडी सरवन के भेरुलाल आशर्मा के खराब समय में भी आयुष्मान कार्ड काम आया। घर पर सीढियों से गिर जाने के कारण भेरुलाल के सीध्ो हाथ में फ्रैक्चर हो गया, हड्डी टूट गई थी। डॉक्टर ने ऑपरेशन का बोला। कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण से भेरुलाल का ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे। रतलाम के निजी चिकित्सालय में भर्ती हुए जहां ऑपरेशन होना था। यहां पर भेरुलाल को आयुष्मान कार्ड काम आया। ऑपरेशन पर लगभग 45 हजार रूपए खर्च हुआ। संपूर्ण खर्च शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड की बदौलत वहन किया गया। भेरुलाल के परिजनों को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ा। आयुष्मान कार्ड के लिए भेरुलाल तथा उसके परिजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं।
====== -==========
शांति समिति की बैठक 15 फरवरी को
रतलाम 14 फरवरी 2023/ आगामी त्यौहारों पर शहर में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से शांति समिति की बैठक 15 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे न्यू पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
=============
शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध
रतलाम 14 फरवरी 2023/ शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली विकास यात्रा के दृष्टिगत कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिलेके समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाशों को प्रतिबंधित किया गया है। समस्त अधिकारी, कर्मचारी अत्यावश्यक होने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी से स्वीकृति उपरांत ही अवकाश पर जा सकेंगे।
===============
श्री त्रिलोचन गौड़ ने संभाला ग्रामीण एसडीएम का प्रभार
रतलाम 14 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा रतलाम ग्रामीण एसडीएम का प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़ को सौंपा गया है। आदेश के पालन में श्री गौड़ द्वारा मंगलवार को एसडीएम ग्रामीण का पदभार ग्रहण कर लिया गया।
============
जनसुनवाई में आए दिव्यांग को तत्काल ट्राईसाईकिल दिलवाई
बधिर व्यक्ति को जनसुनवाई में दी कान की मशीन
रतलाम 14 फरवरी 2023/ रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई जब जन सुनवाई करते हुए उनके समक्ष जावरा के बुजुर्ग बधिर व्यक्ति श्री रामचंद्र टेकवानी ने आवेदन दिया कि मुझे सुनाई नहीं देता, कान की मशीन चाहिए। संवेदनशील कलेक्टर ने तत्काल उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि बुजुर्ग को अभी तत्काल कान की मशीन उपलब्ध कराई जाए। निर्देश के पालन में विभाग ने जनसुनवाई में ही बुजुर्ग रामचंद्र को अच्छी गुणवत्ता का हियरिंग ऐड्स (कान की मशीन) कलेक्टर के हाथों दिलवाई। 66 वर्षीय श्री रामचंद्र टेकवानी जावरा से अपना आवेदन लेकर जनसुनवाई में आए थे और खुशी-खुशी अपने घर लौटे।
लाठी एवं सहायक का सहारा लेकर जनसुनवाई में आए अशरफ ट्राईसाइकिल पर बैठकर घर लौटे
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की संवेदनशीलता का एक और उदाहरण मंगलवार की जनसुनवाई में देखने को मिला जब रतलाम के अशोक नगर निवासी अशरफ खान जो कि एक पैर से दिव्यांग है, चल नहीं पाते हैं वे हाथ में लाठी और एक सहायक का सहारा लेकर कलेक्टर के समक्ष आए तो कलेक्टर ने तत्काल उनको ट्राईसाईकिल दिलवा दी। कलेक्टर ने संवेदनशीलता से उनका दुखड़ा सुना।
मौजूद उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा को ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर के आदेश का पालन हुआ जनसुनवाई में ही अशरफ को ट्राईसाईकिल प्राप्त हो गई। जनसुनवाई से लाभान्वित अशरफ तथा रामचंद्र ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की संवेदनशीलता की सराहना की, साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन को धन्यवाद दिया।
=================
15 फरवरी को जिले के 61 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 14 फरवरी 2023/ प्रदेश में में निकाली जा रही विकास यात्राओं के अन्तर्गत 15 फरवरी को रतलाम जिले के 61 ग्रामो में विकास यात्राएं निकलेगी। निर्धारित रुट के अनुसार बुधवार को जनपद पंचायत रतलाम के ग्राम इटावाखुर्द, विंजाखेडी, बडोदिया, सुराना, नगरा, बरवनखेडी, सनावदा, सिरुखेडी, गंगाखेडी, सालाखेडी, कालूखेडी, ईटावा माताजी में यात्रा निकलेगी।
जनपद पंचायत बाजना के ग्राम कुण्डियापाडा, सेलेज डामर, बोरपाडा, सेलेज देवदा, सेलेज मईडा, सेमलखेडी, नाहरपुरा, दौलतपुरा, मुनिया, नायन, सादेडा, कालाखेडा, छायन, छापरी देवदा, खेरियापाडा में यात्राओं का भ्रमण होगा। जनपद पंचायत जावरा के ग्राम भीमाखेडी, अरनियापीथा, मुण्डलाराम, रसुलपुरा, भैंसाना, भुट्टाखेडी, इस्माईलपुरा, रिछाचांदा, बांगाखेडा, झालवा, माण्डवी तथा अकोली में यात्राएं निकलेगी।
जनपद पंचायत आलोट के ग्राम कोलूखेडी, शेरपुर बुजुर्ग, मीनावदा, कसारी चौहान, कसारी हरोड, भैंसोला, करोंदी नं. 1, करोंदी नं. 2, गुरुखेडी, नापाखेडा, बरसी, मण्डावल, कोठडी खारवा, केसरपुरा, आबुपुरा, लसुडिया सूरजमल, निम्बाखेडी में यात्राएं निकाली जाएंगी। जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम बैलारा, पिपलिया, दुधाखेडी, बछोडिया तथा झांतला में यात्राएं निकलेगी।
================
विज्ञान की परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री गौड़ ने कहा
रतलाम 14 फरवरी 2023/ जिले में विज्ञान की परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी। यह आपके द्वारा बनाए गए नवाचारी मॉडल को देखकर स्पष्ट हो जाता है। साथ ही प्रत्येक मॉडल में निहित विज्ञान के नियम व सिद्धांत का ज्ञान और उसका प्रभावी प्रस्तुतीकरण जिस तरह से आपने किया है वह आपकी विज्ञान के प्रति गहरी रुचि को प्रदर्शित करता है।
उक्त वक्तव्य सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री एस.एल. गौड़ ने राज्य विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 23 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि की आसंदी से कहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर हुआ। अतिथि स्वागत के पश्चात दो दिवसीय आयोजन का प्रतिवेदन जिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेंद्र जोशी द्वारा प्रस्तुत करते हुए करते हुए वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव से जुड़ने और उसको समझने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री सुभाष कुमावत प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने कहा कि श्रेष्ठ मार्गदर्शी शिक्षक के सानिध्य में विद्यार्थियों के विचार और क्रियाकलाप श्रेष्ठ हो जाते हैं। वैज्ञानिक सोच और दृष्टिकोण स्वयं में तो सकारात्मक परिवर्तन लाते ही हैं, साथ ही नवाचारी विचारों से समस्या समाधान में भी सहायता मिलती है। प्रतिभागियों के मॉडलों का सूक्ष्मता से आलोकन करते हुए निर्णायक की भूमिका श्री श्यामवंत पुरोहित भौतिकिविद सेवानिवृत्त प्राचार्य, श्रीमती सुधा माहेश्वरी व्याख्याता और श्रीमती रीना कोठारी ने निभाई । जूनियर वर्ग में प्रथम गौरव लोटन, द किंग्स एकेडमी, द्वितीय गोलू भाभर, मावि बरसी सैलाना सीनियर वर्ग में प्रथम कीर्तिराज सिंह, शा उमावि सुखेड़ा, द्वितीय चंद्रपाल सिंह, शा उमावि मंडावल रहे।
सभी प्रतिभागियो एवम मार्गदर्शी शिक्षको को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय में अटल टिंकरिंग लेब में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में छात्रों द्वारा निर्मित एआई बेस्ड मॉडलों का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में अटल लेब प्रभारी डॉ. ललित मेहता ने सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों एवम मार्गदर्शी शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे कभी भी अपनी कल्पना में आए आईडिया को मूर्तरूप देने के लिए विद्यालय की अटल लेब में कार्य कर सकते है । कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित मेहता ने किया तथा आभार श्री स्वतंत्र श्रोत्रिय ने माना।
===============
प्रधानमंत्री आवास योजना ने नन्दराम के पक्के मकान का सपना पूरा किया
रतलाम 14 फरवरी 2023/ कभी कच्चे मकान में रहने वाले नन्दराम के लिए पक्का मकान एक सपने की तरह था। उनके सपने को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण ने पूरा कर दिया है। इसी वर्ष नन्दराम को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास से पक्के मकान की सौगात मिल गई है। खुशी-खुशी उनका परिवार पक्के मकान में शिफ्ट हो गया है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवरासिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं। नन्दराम रतलाम जिले के ग्राम कीटखेडी के रहने वाले हैं मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। गरीबी के कारण पक्का मकान एक सपना था।
जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पता चला कि सरकार आवास बनवा रही है। इस पर उन्होंने ग्राम पंचायत में संपर्क किया। ग्राम पंचायत ने इनका आवेदन जनपद पंचायत के माध्यम से स्वीकृत कराया।
नन्दराम ने कहा कि उसने कभी सोचा भी नही था, कि एक दिन स्वयं का पक्का आवास होगा। जब इनको ग्राम पंचायत से बुलावा आया कि आपको आवास बनाने के लिए राशि स्वीकृत की गई है तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। नन्दराम कहते हैं कि, केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार के माध्यम से गरीबो को पक्का आवास बनाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना मेरे अलावा अन्य ग्रामीणो के लिए भी मजबूत सहारा बन गई है।
=============
ऊंकारलाल के पक्के मकान का सपना होगा पूरा
रतलाम 14 फरवरी 2023/ प्रधानमंत्री आवास योजना सदियों से कच्चे मकान में रहने वाले व्यक्तियों के पक्के मकान का सपना पूरा कर रही है। श्री ऊंकारलाल का सपना भी पूरा होने वाला है। उनका आवास निर्माणाधीन है। एक माह में उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो जाएगा।
ऊंकरलाल रतलाम जिले के ग्राम कोट कराडिया के रहने वाले हैं। इन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार प्राप्त हुए। जिसकी मदद से उन्होंने पक्का मकान बनाने का कार्य आरम्भ कर दिया है। अतिशीघ्र मकान बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति अपना पक्का मकान चाहता है। ऊंकारलाल ने बताया कि वे अभी कच्चे मकान में रहते हैं, जिसमें बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता है तथा मकान गिरने का डर लगा रहता है। साथ ही जहरीले जानवर का भय भी हमेशा बना रहता है। अब शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बन रहा है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं।