नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 14 फरवरी 2023 मंगलवार

=================

हर वर्ग के विकास को लेकर आई है, विकास यात्रा- मंत्री श्री सखलेचा

मोरवन की विकास यात्रा में ग्रामीणों से रूबरू हुए मंत्री श्री सखलेचा

नीमच 14 फरवरी 2023, हर वर्ग के विकास को लेकर ग्रामीणों के द्वार आई है, विकास यात्रा। इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों से आमजनो को रूबरू कराया जा रहा है। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मंगलवार को जावद क्षेत्र के मोरवन में विकास यात्रा के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।

जिले में आयोजित की जा रही विकास यात्राओं के क्रम में जावद विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत मोरवन में मंत्री श्री सखलेचा ने विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी एवं आमजन से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया।

एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने इस मौके पर ग्राम पंचायत को स्वच्छता रथ, लाडली लक्ष्मी योजना की लाडलियों को आश्वासन प्रमाण पत्र और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जल जीवन मिशन के तहत पेयजल परीक्षण कीट प्रदान किए।

मंगलवार को विकास यात्रा के दौरान एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने ग्राम पंचायत रूपपुरा में 142 लाख 25 हजार रुपए की लागत की नल-जल योजना का एवं छह लाख लागत की आंगनवाड़ी केंद्र भवन का लोकार्पण किया और रानीपुरिया में 14 लाख 55 हजार की लागत के अमृत सरोवर निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

===============

एडीएम एवं जिला पंचायत सीईओ ने की जनसुनवाई-68 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 14 फरवरी 2023, एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट में जनसुनवाई करते हुए-68 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्‍यांए सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती आंकाक्षा करोठिया एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

जनसुनवाई में गांधी नगर नीमच के हरिवल्‍लभ ने खसरा रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने, कनावटी की शक्तिबाई ने खेत की पावती दिलवाने, मालखेडा के ओमप्रकाश मेघवाल ने नामांतरण सही करवाने, नीमच स्‍कीम नं.-9 के सूरजमल सैनी ने आम रास्‍ता खुलवाने, कनकपुरा सिगोंली के लाभचन्‍द्र भील ने सार्वजनिक रास्‍ता खुलवाने, ग्राम बनी के हरिराम ने ऋण पुस्तिका निरस्‍त करवाने, बं.नं.45 नीमच के शंकर जोशी ने भूमि व्‍यवस्‍थापन के लिए रियायत दिलवाने, सरवानिया महाराज की रेखाबाई पाल ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं ग्राम सांडिया के ईश्‍वर पुरोहित ने जनसुनवाई में दिये गये आवेदन पर कार्यवाही की जानकारी देने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

इसी तरह मोडी के कारूलाल राठौर, शिवगंज गली नीमच के प्रदीपकुमार जैन, पिपलोन की संध्‍याबाई मोगिया, दामोदरपुरा के सुरेशचन्‍द्र मोगिया, बिसलववास बामनिया के मदनलाल रेगर, डीकेन के रमेशचन्‍द्र जोशी, खेडावाराजी मनासा की झमकुबाई भील, लेवडा के सोहनसिंह, चीताखेडा के कन्‍हैयालाल दायमा, बरूजना तहसील मल्‍हारगढ जिला मंदसौर के राजेन्‍द‍्र ब्राहमण, कानाखेडा के कन्‍हैयालाल ब्राहमण, जीरन के प्‍यारचन्‍द्र बागरी, ग्राम बनी के जगदीश मेघवाल, भाटखेडी के शंकरलाल रेगर एवं मूलचंद मार्ग के वसीम अली आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

==============

विकास यात्रा में योजनाओं के लाभ से वंचितों को लाभ दिलाना है – विधायक श्री परिहार

नीमच क्षेत्र के गांव में विकास यात्रा में ग्रामीणों से रूबरू हुए विधायक

नीमच 14 फरवरी 2023, नीमच के हर व्यक्ति को केंद्र या प्रदेश सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ मिला हैं, विकास यात्रा का उद्धेश्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचितों को लाभ दिलाना है। यह बात विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कही। मंगलवार को विकास यात्रा का प्रारंभ नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढोलपुरा से हुआ, विकास यात्रा का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात विकास यात्रा का गांव पिपलिया हाडा, बोरखेडीकलां, जावी, थडौली पहुंची।

विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री परिहार ने कहा, कि पैदा होते ही बेटियों को लखपति बनाने का काम म.प्र.की सरकार ने किया है। किसानों के खाते में 6 हजार प्रधानमंत्री डालते है, तो मुख्यमंत्री भी 4 हजार मिलाकर 10 हजार लघु किसान के खाते में डालते है। विधायक ने कहा, कि बोरखेड़ी कला में 29 करोड़ 78 लाख, जावी में 4 करोड़ 95 लाख, थडोली में 4 करोड़ एक लाख के विकास कार्य किये है। इस प्रकार विकास यात्रा के माध्यम से हमने अपना हिसाब किताब रखने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 2024 तक प्रत्येक व्यक्ति को पक्का आवास मिल सकेगा। विकास यात्रा का उद्देश्य सभी पात्र परिवारों को शासकीय योजना का लाभ पहुंचाना है। सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी पात्र हितग्राही और उसका परिवार किसी भी शासकीय योजना के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा मदन धनगर, श्री हेमंत हरित, श्री महेंद्र भटनागर, सांसद प्रतिनिधि श्री सत्‍यनारायण गोयल, श्री दीपक नागदा, श्री भूपेंद्र भिमावत, अशोक जैन जावी, सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

===========..

नीमच क्षेत्र में आज 10 क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी विकास यात्रा

नीमच 14 फरवरी 2023, नीमच क्षेत्र में बुधवार 15 फरवरी 2023 को विकास यात्रा नीमच शहर के बगीचा नं. 10, महाराणा बंगला से सुबह 9 बजे शुभारंभ किया जाएगा। यहां विधायक श्री परिहार सीसी रोड का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात रोडवेज बस स्टेंड पर सुलभ काम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। यहां से विकास यात्रा प्राइवेट बस स्टेण्ड, मूलचंद मार्ग, यादव मंडी, चूडीगली, कुम्हारा गली, शंकर आइल मिल, शंभु व्यायाम शाला पहुंचेगी। यहां कृष्ण मंदिर में ग्वाल समाज टीन शेड पेवर ब्लॉक का लोकार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात एकता कालोनी में सीसी रोड निर्माण, जयसिहपुरा रोड पुलिया निर्माण, स्कीम नं.7 गली एक से 6 सीसी रोड का लोकार्पण एवं स्कीम नं.9 चैतन्य बालाजी सीसी रोड का भूमिपूजन विधायक श्री परिहार द्वारा किया जाएगा।

===============

निर्वाचित इंका सरकार को षड़यंत्र से असमय गिराने वाले मुख्यमंत्री श्री चौहान को कमलनाथजी से सवाल पूछने का कोई अधिकार नही

जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ का आरोप , चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अपनी हर स्तर घोर नाकामी पर पर्दा डालने के लिए कर रहें हैं सवालों की नौटंकी

नीमच , 14 फरवरी । नीमच जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने इन दिनों प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पिछले चुनाव के काँग्रेस घोषणा पत्र को लेकर पूछे जाने वाले सवालों के सिलसिले को , चुनावी साल में बतौर मुख्यमंत्री अपनी घोर नाकामियों , मध्यप्रदेश की जनता के साथ भाजपा सरकार द्वारा 18 सालों से की जा रही झूंठे वादों की ठगी पर पर्दा डालने और इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों के संदर्भ में सही मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए की जाने वाली निम्न स्तरीय नौटंकी बताया है ।

— यहाँ जारी एक बयान में भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि , वर्ष 2003 से वर्ष 2018 तक के शासनकाल में प्रदेश में सत्तारूढ़ रहते हुए भाजपा की सरकार राज्य की जनता के साथ केवल वादों की शर्मनाक ठगी ही करती रही । इस अवधि में अधिकांश समय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ही रहे और उन्होंने तीन चुनावों के लिए जारी घोषणा पत्रों के तमाम लोक लुभावन वादों को रद्दी की टोकरी में झोंक कर प्रदेश में अनाचार , दमन , शोषण , भ्रष्टाचार , पिछड़ेपन , अराजकता , माफियाओं का वर्चस्व एवं संगीन अपराधों में वृद्धि का तांडव मचाया था ।

श्री राठौड़ ने कहा कि , भाजपा सरकार में युवा बेरोजगारी से हताश , महिलाओं में असुरक्षा का भय , कुशासन से आम जनता की परेशानी , मजदूरों – दलितों का दमन – शोषण और किसानों पर अत्याचार चरम पर जा पहुंचा था । न्याय औऱ हक मागने पर किसानों , कर्मचारियों एवं युवाओं पर लाठियाँ – गोलियाँ बरसाई गई थी । व्यापम और विभिन्न विभागों के घोटालों से सारे देश में मध्यप्रदेश की छवि तार – तार कर दी गई थी । हर तरफ निराशा एवं अनीति का अंधेरा छा रहा था ।

वर्ष 2018 में जनता ने उखाड़ फेंका शिवराजसिंह चौहान की सरकार को –

श्री राठौड़ ने कहा कि , वर्ष 2018 के चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा की हर मोर्चे पर विफल शिवराजसिंह चौहान सरकार को उखाड़ फेंका था । जन – मत का स्पष्ट सन्देश था कि वर्ष 2003 से 2018 तक के पंद्रह वर्षीय कार्य काल में भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्रों को अनदेखा कर केवल जनता के साथ विश्वासघात ही किया था । प्रदेश को पतन के गर्त में धकेलने में कोई कौर – कसर नहीं छोड़ी थी । इसीलिये जनता ने वर्ष 2018 के चुनाव में काँग्रेस को पाँच साल के लिए राज्य की बागडौर सौंपी थी ।

लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित काँग्रेस की कमलनाथ सरकार को षडयंत्र से गिराने का महापाप-

श्री राठौड़ ने कहा कि , वर्ष 2018 में कमलनाथजी के नेतृत्व में बनी काँग्रेस सरकार ने अपने घोषणा – पत्र के अनुरूप 15 महीनों की अल्पावधि में ही भाजपा के 15 वर्षो के पूर्ववर्ती शासन काल में ठप्प पड़े विकास चक्र को पुनः गतिमान कर किसानों , युवाओं , महिलाओं और सभी वर्गों के कल्याण तथा चहुँमुखी प्रगति के लिए प्रभावी योजनाएं प्रचलित कर दी थी ।

काँग्रेस सरकार ने जिस बेहतर ढंग से कार्य शुरू किया था उस को देखते हुए भाजपा नेतृत्व में यह भय बैठ गया था कि अगर कमलनाथजी की सरकार पाँच साल काम करती रही तो घोषणा पत्र को हकीकत का जामा पहना कर प्रगति के नये प्रतिमान स्थापित करते हुए जनता का विश्वास इस तरह जीत लेगी कि भाजपा की सत्ता में कभी वापसी नहीं हो पाएगी ।

इसलिए भाजपा ने गहरे षडयंत्र के तहत केंद्र की भाजपा सरकार की शक्ति के दुरुपयोग, मंत्री पद और धन बल का लालच एवं डर फैलाते हुए काँग्रेस सरकार को असमय ही गिराने का पाप कर मार्च 2020 में पुनः सत्ता हथिया ली थी । श्री राठौड़ ने कहा कि गैर लोकतांत्रिक हथकंडों के सहारे सत्ता में लौटी भाजपा सरकार ने शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में उसके बाद अभी तक के तीन वर्षीय शासन काल में बातें तो सुशासन की स्थापना और बहुआयामी विकास के बारे में की लेकिन हकीकत में अपने पूर्ववर्ती शासनकाल की तरह ही फिर से प्रदेश भर में अराजकता और कुशासन का तांडव मचा दिया है ।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नाकामी से ध्यान हटाने के लिए सवालों की नौटंकी —

श्री राठौड़ ने कहा कि , इस वर्ष चुनाव होने हैं और लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई कांग्रेस सरकार को षडयंत्र पूर्वक असमय गिराने के लोकतांत्रिक पाप की ग्लानि और पिछले तीन कार्यकालों के साथ अभी के तीन सालों में हर मोर्चे पर सामने आई अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान महज 15 माह मुख्यमंत्री रहे कमलनाथजी से काँग्रेस के घोषणा पत्र के वादों को लेकर हर रोज सवालों की बेशर्म , स्तरहीन और निराधार नौटंकी कर रहें है ।

श्री राठौड़ ने कहा कि , काँग्रेस द्वारा वर्ष 2018 के चुनाव में जारी घोषणा पत्र को निर्धारित पाँच वर्ष की अवधि में पूर्ण करने को लेकर कमलनाथजी प्रतिबद्ध थे और 15 महीनों के कार्यकाल में उन्होंने अमल की दिशा में प्रभावी कदम भी उठाए थे । अगर काँग्रेस सरकार को जनादेश का सम्मान करते हुए पाँच वर्ष कार्य करने दिया जाता तो हर हाल में सभी वादे पूर्ण किये जाना तय था । इसके बाद सवाल पूछना जायज होता । लेकिन शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा ने लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित सरकार को षड़यंत्र से असमय ही गिरा कर कार्य का अवसर ही छीन लिया था ।

सवाल पूछने का नैतिक हक नहीं मुख्यमंत्री को , पहले खुद 18 सालों का सही हिंसाब से —

श्री राठौड़ ने कहा कि , जिन के हाथ लोकतांत्रिक सरकार की हत्या से रंगे हुए हो उनको सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है और वो भी महज 15 माह के अल्प कार्यकाल को आधार बना कर तो यह किसी भी दृष्टि से सही नही है । कायदे से तो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को वर्ष 2003 से 2018 तक भाजपा सरकार के तीन पूर्ण कार्यकाल और मौजूद सत्र में पिछले तीन वर्षों में भाजपा सरकार के सभी घोषण पत्रों पर अमल के कार्यों और उपलब्धियों के बारे में जनता के समक्ष सही तथ्य रखना चाहिए ।

श्री राठौड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के चौथी बार मुख्यमंत्री बने शिवराजसिंह चौहान की सरकार का दीर्घ कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है । उनके पास जनता को बताने के लिए सही उपलब्धियां नही है । इसी साल उनको विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाना है । जनता के कड़े सवालों से बचने , अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने और अगले चुनाव में फिर जनता को बरगलाने के लिए शिवराजसिंह चौहान जन – धन और प्रशासनिक शक्ति का दुरुपयोग करते हुए कथित विकास यात्राओं के साथ – साथ कमलनाथजी से सवाल पूछने की नौटंकी कर रहे हैं । लेकिन जनता अब झांसे में आने वाली नहीं है यह इसी साल विधानसभा चुनाव में सामने आ जाएगा ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}