मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 14 फरवरी 2023 मंगलवार

==================

जैव विविधता विषय पर व्याख्यान का आयोजन

मन्दसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर में 14 फरवरी 2023 को विश्व बैंक परियोजना की अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों एवं प्राणिकी विभाग द्वारा जैव विविधता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. प्रहलाद दुबे पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कोटा राजस्थान उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. आर. नलवाया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। आपने अपने स्वागत उद्बोधन में कहां की जैव-विविधता हमारे भोजन, कपड़ा, औषधीय, ईंधन आदि की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। जैव-विविधता पारिस्थितिक संतुलन को बनाये रखने में सहायक होती है। इसके अतिरिक्त यह प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा आदि से राहत प्रदान करती है

डॉ. प्रहलाद दुबे ने इस अवसर पर कहा जैव विविधता जिसे जैविक विविधता भी कहते है, अलग-अलग तरह की वनस्पतियों एवं जानवरों का संग्रह है जो एक ही विशेष क्षेत्र में रहते या फैले हुए है। जैव विविधता जितनी समृद्ध होगी उतना ही सुव्यवस्थित और संतुलित हमारा वातावरण होगा। अलग-अलग तरह की वनस्पति तथा जीव-जंतु भी धरती को रहने के योग्य बनाने के लिए अपना योगदान देते है। इंसान के जीवन के पीछे भी जैव विविधता का ही हाथ है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अलग-अलग जंतु और पेड़-पौधे ही मिलकर मनुष्य की मूलभूत जरूरतें पूरी करने में सहायता करते है।

महाविद्यालय के प्राणिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप सोनगरा जैव विविधता की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर ज्योति पवार ने किया व अंत में आभार प्रोफेसर गौतम मेघवाल ने माना। कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार शर्मा, प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा, डॉ. शिखा ओझा, प्रो. प्रकाश दास, प्रो. कुंदन माली, प्रो. चीना मिंडा, प्रो. ज्योति पवार, प्रो. हिमांशी रायगौड़ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे !

=============

आप पार्टी ने ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया

मंदसौर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के एप्लिकेशन आप मध्यप्रदेश 2023 के माध्यम से सदस्य जोड़ें, इसमें मल्हारगढ़ विधानसभा के भाटरेवास,अफजलपुर,गुदियाना, झाकेड़ा आदि गांव में अरुण परमार एवं विकास सोलंकी ने केजरीवाल के दिल्ली मॉडल के बारे में बताया एवं घर-घर झंडा अभियान चलाया।

==============

बाजखेड़ी में निकली विकास यात्रा, लोगों को मिला योजनाओं का लाभ

विधायक श्री सिसौदिया ने की सहभागिता

मन्दसौर। ग्राम बाजखेड़ी में शासन की महत्वपूर्ण योजना जिसके अंतर्गत समाज में वंचित लोगों के लिये पूरे मध्यप्रदेश में विकास यात्रा के अंतर्गत ग्राम बाजखेड़ी में भी विकास यात्रा निकाली गई। जिसमें नवांकुर संस्था बाजखेड़ी द्वारा विकास यात्रा में अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजू भावसार, जन्नत बी, सलमा बी, एमएसडब्ल्यू छात्रा सद्दाम हुसैन, मेंटर्स हरीश खिचावत आदि द्वारा सहभागिता की गई।

इस अवसर पर विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, ग्रामीण अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लालाभाई अजमेरी, वरिष्ठ भाजपा नेता निहालचंद मालवीय, सरपंच ललिता बेन, उपसरपंच प्रतिनिधि मुबारिक भाई, पंच बानो बी, नरेन्द्र पाटीदार, ईश्वरसिंह पंवार, विक्रमसिंह पानपुर, चेनसिंग, राजाराम मंत्री, अमित भाई, मनसब अली, उपाध्यक्ष इशाकभाई अजमेरी, सुनील, विशाल एवं नजमा मेडम, जैन मेडम, रशीदा बेन, आशा-उषा कार्यकर्ता एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। समिति के संस्था के सदस्यों ने भागीदारी की ।

भाजपा ग्रामीण अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लालाभाई अजमेरी ने बताया कि गांव के वंचित लोगों को जागरूक कर शासन की योजनाओं का लाभ लेने के प्रेरित किया। योजनाओं का लाभ जिनमें आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबंल कार्ड आदि का लाभ लोगों को दिया गया।

===============

मंत्री श्री देवड़ा ने आज छोटा हिंगोरिया से प्रारंभ की विकास यात्रा

मंदसौर 14 फरवरी 23/ वित्‍त, वाणिज्‍यक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 10 बजे हिंगोरिया छोटा से प्रारंभ किया। आक्‍याबीका के पश्‍चात यात्रा , सरवानिया, अरनिया जटिया, दोबड़ा, फोसरी एवं संजीत के सुदूर गांवों तक पहुंची। ग्राम संजीत में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा के दौरान वित्‍त, वाणिज्‍यक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम अरनिया जटिया में 8 लाख 37 हजार रु की लागत से निर्मित सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन एवं ग्राम फिरोजाबाद में 1 लाख 80 हजार रु की लागत से निर्मित नल जल योजना का भूमि पूजन किया। विकास यात्रा के दौरान वित्‍त, वाणिज्‍यक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम अरनिया जटिया में लागत 8 लाख 37 हजार रु से निर्मित सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन एवं ग्राम फिरोजाबाद में लागत 1 लाख 80 हजार रु से निर्मित नल जल योजना का भूमि पूजन किया ।

ग्राम आक्याबिका में 4 लाख से निर्मित होने वाले शमशान शेड़ एवं वृक्षारोपण का भूमि पूजन किया एवं 17 लाख 99 हजार रुपए से निर्मित सुदूर सड़क आक्याबिका से सरवानिया तक सड़क का लोकार्पण किया। ग्राम संजीत में अजा बस्ती के मांगलिक भवन का भूमि पूजन एवं फोसरी के आंगनवाड़ी भवन का भूमि पूजन किया । इस दौरान जनपद अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक मौजूद थे।

वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि, आगामी 2024 तक गांधीसागर का जल हर घर पर नल के माध्यम से पहुंचेगा। इसके लिए जल निगम लगातार कार्य कर रहा है। मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हुआ है। आज मध्यप्रदेश देश में विकास के अनेक मामलों में पहले स्थान पर है। कृषि के क्षेत्र मे प्रदेश को लगातार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है। जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्नवयन में भी प्रदेश, देश में पहले स्थान पर है। सरकार प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण की दिशा में काम कर रही है। चाहे किसान की बात हो, महिलाओं की बात हो, गरीब की बात हो, युवाओं की बात हो, वृद्धजनों की बात हो। सभी के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं।

==============

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को विधायक श्री सिसोदिया ने डोराना से प्रारंभ किया

मंदसौर 14 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज प्रातः 9 बजे डोराना से विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने प्रारंभ किया। इसके पश्चात यात्रा बरखेड़ी, साकरिया, बादाखेड़ी, खजुरीबड़ालया, अचेरा, बुचाखेड़ी, गोरखेड़ी एवं मिर्जापुर तक पहुंची। ग्राम मिर्जापुर यात्रा का समापन हुआ। विधायक श्री सिसोदिया ने ग्राम पंचायत अचेरा में पेयजल टंकी का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया, सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, ग्रामीण जन मौजूद थे।

==============

मल्‍हारगढ़ विधानसभ क्षेत्र की विकास यात्रा 15 फरवरी को कामलिया से प्रारंभ होगी

मंदसौर 14 फरवरी 23/ मल्‍हारगढ़ विधानसभ क्षेत्र की विकास यात्रा 15 फरवरी को प्रात: 9 बजे कामलिया से प्रारंभ होगी। कामलिया के पश्‍चात यात्रा चीताखेड़ी, तुर्किया, दोरवाड़ा एवं बादपुर तक जाएगी। ग्राम बादपुर में यात्रा का समापन होगा।

================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने मौखमपुरा से प्रारंभ किया

मंदसौर 14 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने प्रातः 9.30 बजे मौखमपुरा से प्रारंभ किया। मौखमपुरा के पश्चात यात्रा धनकपुरा, रतनपुरा, सूतलीखेड़ा, नीमथूर, गोवर्धनपुरा, सानड़ा, धुधली, आमझरी, ढाबला माधोसिंह, हरिगढ़, भीमपुरा एवं कैथुली तक पहुंची। ग्राम कैथुली में यात्रा का समापन हुवा। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री मुकेश काला, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।

विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री देवी लाल धाकड़ द्वारा ने ग्राम मोखमपुरा (औसरना) में 3.50 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन किया। साथ ही 3.17 लाख की लागत से बने पंचायत भवन में हुए मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया। इस उपरांत ग्रामीणजनों की मांग पर 50 हजार रुपये शीतला माता मंदिर के पास चबूतरा निर्माण हेतु विधायक निधि से स्वीकृत किये। कार्यक्रम में लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र वितरित कर उज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी।

ग्राम पंचायत रतनपुरा में बालाजी मंदिर के समीप सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण कर रतनपुरा में बालाजी मंदिर के समीप विधायक निधि से टिन शेड निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय निर्माण का भूमिपूजन किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहीयों को गृहप्रवेश करवाया। ग्राम धनकपुरा में आमजन की मांग पर 4 लाख रुपये सीसी रोड़ निर्माण हेतु विधायक निधि से स्वीकृत किया। ग्राम नीमथुर में 1.50 लाख रूपये की लागत से आश्रम के पास टिन शेड निर्माण और 1.50 लाख की लागत से माताजी के पास टिन शेड निर्माण का लोकार्पण किया। इस उपरांत ग्रामीणजनों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी व लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र वितरित किये।

=============

लाड़ली लक्ष्मी योजना कुमारी मंगला के लिए बनी वरदान

मंदसौर 14 फरवरी 23/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2007 से शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना बेटियो के लिए वरदान बन गई है। इस योजना के बाद न केवल लोगों की बेटा और बेटी में फर्क करने की सोच में अंतर आया है, बल्कि अभिभावक अपनी बेटियों को पढाने के लिए भी आगे आ रहे है। ऐसी कई बेटिया है, जो विगत वर्षो में लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित हुई और अब छात्राओ के रूप में अध्ययनरत होकर इस योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर रही है, ऐसी बेटियों को सरकार द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर दो हजार, कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 4 हजार और कक्षा 11 एवं 12 में पढने पर 6-6 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना से छात्राओं को पढाई में मदद मिल रही है। मल्हारगढ़ विकासखण्ड के ग्राम हिंगोरिया छोटा की रहने वाले रहने वाली कुमारी मंगला को मंत्री श्री देवड़ा ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया। मंगला की माताजी कहती हैं, कि कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में भी छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है। आगे पढ़ने के लिए फीस एवं नोटबुक आदि अध्ययन उपयोगी सामग्री के लिए यह राशि उपयोगी है।

=================

प्रधानमंत्री आवास योजना योजना ने सुरेश को टपकती छत से निजात दिलाई

मंदसौर 14 फरवरी 23/ प्रधानमंत्री आवास योजना ने पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान का सपना साकार किया है। श्री सुरेश पिता मान नाथ के सपने को इस योजना ने पूरा किया है। सुरेश मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम हिंगोरिया छोटा के रहने वाले हैं। इन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार प्राप्त हुए। जिसकी मदद से उन्होंने पक्का मकान बनाया। कच्चे आवास मे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से बचने के लिए आज हर व्यक्ति अपना पक्का मकान चाहता है। सुरेश ने बताया कि वे पहले कच्चे मकान में रहते थे। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता था तथा मकान गिरने का डर लगा रहता था, साथ ही जहरीले जानवर का भय भी हमेशा बना रहता था। अब शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बन चुका है। आवास को पाकर यह बहुत खुश हैं।

================

श्रीमती मठरी बाई वृद्धावस्था में पेंशन पाकर बहुत खुश है

मंदसौर 14 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम सरवानिया की रहने वाले श्रीमती मठरी बाई राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करके बहुत खुश हैं। यह कहते हैं कि मैं 62 वर्ष की हूं। घर में आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। ऐसे में सरकार के द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के माध्यम से प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी, जो कि घर एवं परिवार चलाने में बहुत कारगर होगी। सरकार बेटों की तरह हम जैसे लोगो का पालन-पोषण कर रही हैं। ऐसा आज तक किसी सरकार ने नहीं सोचा। इस योजना से हम बहुत खुश हैं।

==================

सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज सूरखेड़ा से प्रारंभ हुई

मंदसौर 14 फरवरी 23/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 14 फरवरी को प्रात: 9 बजे सूरखेड़ा से प्रारंभ हुई। सूरखेड़ा के पश्चात यात्रा मुवाला, सगोर, सरगसेदरा, लसुडिया, सेदरामाता, राजनगर, धतुरिया, माऊखेड़ा, करंडिया, खेजडिया, पो‍टलिया एवं मामटखेड़ा तक पहुंची। ग्राम मामटखेड़ा में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया गया।

==================

सुवासरा विधानसभ क्षेत्र की विकास यात्रा 15 फरवरी को धामनिया दीवान से प्रारंभ होगी

मंदसौर 14 फरवरी 23/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 15 फरवरी को प्रात: 9 बजे धामनिया दीवान से प्रारंभ होगी। धामनिया दीवान के पश्चात यात्रा बरखेड़ा उदा, छायन, टकरावद, पिछला, मकड़ावन, जूनापानी, बासखेड़ी, सा‍लरिया एवं बोरवनी तक जाएगी‍। ग्राम बोरवनी में यात्रा का समापन होगा। =

.================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 15 फरवरी को हैदरवास से प्रारंभ होगी

मंदसौर 14 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 15 फरवरी को प्रातः 9 बजे हैदरवास से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा माल्‍याखेड़ी, गल्‍याखेड़ी, दिलावरा, जमालपुरा, अचेरी, भरड़ावद, कोचवी एवं गुजरदा तक जाएगी। ग्राम गुजरदा में यात्रा का समापन होगा।

===============

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 15 फरवरी को बालोदा से प्रारंभ होगी

मंदसौर 14 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 15 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे बालोदा से प्रारंभ होगी। बालोदा के पश्चात यात्रा लखमखेड़ी, भामखेड़ी, आनन्‍दीपुरा, भूणकी, एरी, बघुनिया, खिंची का डेरा, बगाड़ा का डेरा, सुरावत का डेरा, आल का डेरा, भूण्डिया रूण्‍डी, सकराखेड़ी एवं कुण्‍डला बुजुर्ग तक जाएग। ग्राम कुण्‍डला बुजुर्ग में यात्रा का समापन होगा।

===============

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पांच दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन 21 फरवरी से

मंदसौर 14 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा शासकीय महाविद्यालय मंदसौर के परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पांच दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी का शुभारंभ 21 फरवरी को प्रातः 11:30 बजे किया जाएगा। प्रदर्शनी 21 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी ओर प्रदर्शनी के दौरान प्रश्न मंच सहित अन्य गतिविधियां भी संचालित की जाएगी।

================

विकासखंड स्तरीय सुरक्षा गार्ड पद पर भर्ती हेतु शिविर का आयोजन

मंदसौर 14 फरवरी 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया है कि निजी क्षेत्र में सिक्योरिटी फोर्स की कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड जिला नीमच द्वारा विकासखंड स्तरीय पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड स्तरीय सुरक्षा गार्ड पद पर भर्ती हेतु शिविर जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में 20 फरवरी, ग्राम पंचायत दलोदा में 21 फरवरी, जनपद पंचायत सीतामऊ में 22 फरवरी, जनपद पंचायत मंदसौर में 23 फरवरी, जनपद पंचायत भानपुरा में 1 मार्च एवं जनपद पंचायत गरोठ में 2 मार्च 2023 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। शिविर में बेरोजगार युवाओं को कक्षा 10वीं में पास एवं 21 वर्ष से 30 वर्ष उम्र, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलो एवं चेस्ट 80 से 85 शारीरिक रूप से सक्षम हो वह युवा नीमच स्थित प्रशिक्षण संस्था में 1 माह का प्रशिक्षण हेतु पंजीयन शुल्क ₹350 शिविर के दौरान रहेगा। नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण एवं कीट हेतु 12500 प्रशिक्षण के दौरान जिसका भुगतान चयनित उम्मीदवार को स्वयं वहन करना होगा।

=============

शैक्षिक ओलिंपियाड (प्राथमिक) में प्रत्येक संकुल से 2 विद्यार्थी चयनित

राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक ने घोषित किया परिणाम

मंदसौर 14 फरवरी 23/ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए किए जा रहे निरन्तर प्रयासों की श्रृंखला में 19 जनवरी 2023 को हुई जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय शैक्षिक ओलिंपियाड प्रतियोगिता का परिणाम संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस. ने घोषित किया। ओलम्पियाड की प्रथम कड़ी में जन शिक्षा केन्द्र स्तर की प्रतियोगिता में 3056 केन्द्र पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सत्र 2022-23 में अध्ययनरत कक्षा 2 से 8वीं तक के लगभग 6 लाख विद्यार्थियों ने अपनी शालाओं से कक्षावार चयनित होकर सहभागिता की थी। इसमें प्राथमिक स्तर की कक्षा 2 से 5वीं तक के 2 लाख 61 हजार 863 विद्यार्थी शामिल हुए थे।

प्रतियोगिता के घोषित प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 2 से 5 तक) के परिणामों के अनुसार प्रत्येक जन शिक्षा केन्द्र से प्रत्येक कक्षा से 2 विद्यार्थी का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस. द्वारा घोषित प्राथमिक स्तर प्रथम चरण के प्रतियोगिता परिणाम में कक्षा 2 के 6118, कक्षा 3 के 6121, कक्षा 4 के 6174 तथा कक्षा 5 के 6124 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस प्रकार प्राथमिक स्तर के कुल 24 हजार 537 विद्यार्थी जिला स्तर में 23 फरवरी 2023 को होने वाली प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। इन सभी सहभागी विद्यार्थियों को जिला स्तरीय सहभागिता प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा। जिला स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए परिवहन तथा भोजन की व्यवस्था भी जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा की जायेगी।

संचालक श्री धनराजू एस ने बताया कि माध्यमिक स्तर का परिणाम भी यथाशीघ्र घोषित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रथम अवसर है जब मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों की कक्षा 2 के बच्चों ने भी किसी परीक्षा/प्रतियोगिता में OMR शीट का उपयोग किया है।

============

मारपीट के मामले में पति-पत्नी को 01-01 वर्ष की कठोर सजा

मंदसौर। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री प्रवीण कुमार सोंधिया साहब द्वारा आरोपीगण केसरबाई पति गणपत सिंह लोधा व गणपतसिंह पिता जगदीश लोधा निवासीगण भाटरेवास जिला-मंदसौर को अपराध मे दोषी पाते हुये 01-01 वर्ष का कठोर कारावास व 500-500 रुपये के अर्द्धदण्ड से दंडिण्त किया।

अभियोजन सहायक मीडिया प्रभारी बलराम सोलंकी द्वारा बताया गया कि फरियादी अंतरसिंह व उसका चचेरा भाई आरोपी गणपत सिंह दोनो के खेत का सेडा एक ही है। घटना दिनांक 08.08.2015 को शाम के 05ः00 बजे फरियादी अंतर सिंह खेत तरफ देखने गया देखा कि मेंहदी के कुछ पौधे उखड़े हुये थे तो उसने आरोपी चचेरे भाई गणपत व उसकी पत्नी केसरबाई से पूूंछा कि तुमने मेंहदी के पौधे क्यों उखाड़े इसी बात को लेकर आरोपीगण ने फरियादी को मां बहन की गालियां दी और कहां कि मेंहदी के पौधे हमारे खेत के सेडे पर क्यों लगाये तो फरियादी अंतरसिंह ने कहा यह सेडा मेरा है तुमको दिक्कत है तो नपती करवालो तो आरोपीगण ने फरियादी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया व आरोपिया केसरबाई ने पत्थर उठाकर अंतर सिंह को मारा जिससे उसे फ्रेक्चर आया था।

फरियादी अंतरसिंह ने घटना की रिपोर्ट थाना अफजलपुर पर की थी। अफजलपुर पुलिस द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक अनुसंधान कार्यवाही पूर्णकर अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री बलराम सोलंकी द्वारा किया गया।

=========

 

रेल बजट में संसदीय क्षेत्र को विकास योजना देने पर सांसद ने रेल मंत्री से मिल आभार व्यक्त किया

मंदसौर । सांसद सुधीर गुप्ता ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में बजट के दौरान 550 करोड़ की स्वीकृति एवं निर्माणाधीन डबल ट्रेक व अधूरे पड़े कार्यो को शीघ्रता से करने का बजट में स्वीकृति प्रदान करी। उसके लिए सांसद सुधीर गुप्ता समस्त संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से रेल मंत्री से भेंट कर उन्हें क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। साथ ही सांसद ने संसदीय क्षेत्र के जावरा दलोदा मंदसौर और नीमच स्टेशन को अमृत योजना के तहत विकसित करने के लिए आभार माना। वहीं उन्होंने सुवासरा, पिपलिया, गरोठ आदि स्टेशनों को अमृत योजना में शामिल करने के लिए आग्रह किया । सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र में कोरोना के दौरान जिन ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था उन्हें पूरा शुरू करवाने हेतु भी रेल मंत्री से आग्रह किया। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री से चर्चा के दौरान मंदसौर में रेलवे के विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां का कृषि बाजार काफी उन्नत और बड़ा है। इसलिए भी इस क्षेत्र में रेल मार्ग की उन्नति अत्यंत आवश्यक है।

इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सांसद सुधीर गुप्ता को हर संभव क्षेत्र की उन्नति का भरोसा दिलाया और कहा कि विकास के रास्ते में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}