——————————
किशनगढ़ ताल
शंभू सिंह तंवर
आलोट विकास खंड के अंतर्गत लगने वाले नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव किशनगढ़ ताल में महामाया भादवा माता मंदिर के प्रांगण में समाज एवं गांव में व्याप्त ज्वलंत समस्याओं से संबंधित नाट्य प्रस्तुतियां मंचित की गई। जिनमें एड्स के प्रति जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। बेटी है तो कल है और स्वच्छता के प्रति जागरूकता से संबंधित नाटक प्रस्तुत कर जनजागृति संदेश दिए गए। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कमला पदम ,विद्यालय के हिंदी शिक्षक जेपी सोनी, संगीत शिक्षक गजानन रणदिवे, शारीरिक शिक्षिका श्रीमती रत्नमाला जयसवाल और विद्यालय स्टाफनर्स श्रीमती अनीता ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। स्मरण रहे सामुदायिक क्लब और हेल्थ क्लब के बच्चों ने मिलकर यह सब प्रस्तुतियाँ दी। हिंदी शिक्षक जेपी सोनी ने एक बुलबुल मेरे आंगन में कविता सुनाई। गजानन रंधिवे संगीत शिक्षक ने मिट्टी की महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य , सरपंच कुंवर दिलीप सिंह तंवर , ग्राम के पटेल नारायण सिंह तंवर, शिव सिंह तंवर ,पुर सिंह परिहार , नारायण सिंह बना, अर्जुन सिंह चौहान, गंगा सिंह चौहान, कमल सिंह तंवर, पालकगण ठा शंभू सिंह तंवर पत्रकार, प्रकाश पाटीदार मनुनिया महादेव, भेरूलाल पाटीदार, ग्राम पंचायत के सचिव बाबूलाल मालवीय, सहायक सचिव बाबूलाल परमार, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कल्याणे, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बाबूलाल परिहार आदि उपस्थित थे । सभी शिक्षक के द्वारा किया गया।