बावड़ी वाले सगस महाराज के धाम पर भव्य भजन संध्या एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया

बावड़ी वाले सगस महाराज के धाम पर भव्य भजन संध्या एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया
कयामपुर।रामपुर बसंत नगर के पास बावड़ी वाले सगस महाराज का स्थान है जहां पर चौकी लगती है और भक्तों के कष्टों का निवारण किया जाता है। सगस महाराज के स्थान पर सैकड़ो यात्री दूर-दूर से आते हैं। यहां पर आए नागरिकों भक्तों ने बताया कि सगस महाराज के धाम पर उदयपुर भीलवाड़ा बड़नगर मंदसौर शामगढ़ रतलाम सुवासरा रुणिचा कोटड़ा बहादुर नाटाराम बढ़िया बसई तथा कई गांव के भक्त जन यहां अपनी मनोकामना लेकर आते हैं बिमार लोगों का सही इलाज सही होकर जाते हैं बावड़ी वाले सगस महाराज की से महिलाओं की गोद भरी जाती है तथा बाल और बच्चे मनोकामना पूरी हो जाती है। चौकी लगती है जहां कैसा भी दुख हो या संकट हो यहां पर सारे संकट दूर हो जाते हैं। बावड़ी वाला सगस महाराज के यहां पर भक्तों के सहयोग से नवरात्रि के पश्चात दशमी तिथि 07 अप्रैल को गायक कलाकार सुधीर परीक भीलवाड़ा संजना शर्मा संजू जयपुर कि भजन संध्या एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।भंडारा महाप्रसादी सुबह 8 बजे से शाम को 8 तक चला रहा भजन भजन संध्या के कलाकारों ने अपनी मधुर वाणी से प्रस्तुति दी गई जिसमे भक्तों ने नाश्ते-नाचते लोटपोट हो गए ।कार्यक्रम में बावड़ी वाला संगत महाराज के स्थान पर हजारों से पब्लिक इकट्ठी हुई और नाचते हुए फूलों से मनोरंजन किया और बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या में भक्तों ने खूब आनंद जाते श।यह जानकारी दशरथ लाल परमार ने दी।