राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन पहले अक्षत पूजन कलश यात्रा में उमड़ी भीड़

———–
देव विश्वकर्मा
22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई इससे पहले देशभर में अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है. गुराडिया गौड में भी सोमवार को अक्षत पुजन कलश यात्रा निकाली गई दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सीतामऊ तहसील के गांव गुराडिया गौड में सोमवार को अक्षत पुजन कलश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. जय श्री राम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ यह यात्रा निकाली गई. इस दौरान रथ पर राम-सीता और लक्ष्मण सवार थे. जगह-जगह महिलाए और पुरुष उनके स्वागत के लिए खड़े थे. साथ ही डीजे की धुन पर जमकर भक्त नाचे कलश यात्रा भगवान कालेश्वर मन्दिर से सुरू होते हुए नगरी भ्रमण करते हुए श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर पहुंच कर समापन किया गया और महा आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया और शाम को भंडारे के रूप में गांव नगरी को भोजन प्रसादी कराई गई