दलौदामंदसौर जिला

गुरुकुल शिक्षा व्यवस्था से पढ़कर निकले दो सन्यासियों ने भारत में विदेशी कंपनियों को शीर्षासन करवा दिया -साध्वी देवादिति

=========================

दलौदा। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आई योग गुरु स्वामी रामदेव की शिष्या विदुषी तेजस्वी युवा सन्यासी साध्वी देवादीती दीदी ने नगर के वेद योगा सेंटर से मातृशक्ति की आरोग्य सभा को किया संबोधित करते हुए कहा कि चेन और सुख शांति कब आएगी जब हम एकजुट होकर एक मार्ग का चयन करेंगे। हमारे ग्रामीण देवी देवता अलग हो सकते हैं हमारे कुलदेवता हमारे थोड़ी बहुत मान्यता अलग हो सकती हैं परंतु सब के मूल में सनातन ही है और इस गौरव को हमें जीना है। जानबूझ कर हमारे गौरव को नष्ट किया गया, ताकि हमें यह बताया जा सके कि हमारे तो पूर्वज बंदर थे और हम अपने हि उस गौरव को ना जी पाए, जो अपने हि इतिहास पर गौरव नहीं करेगा जो अपने अस्तित्व पर गौरव ही करेगा उसका क्या होगा वह कभी भी स्वयं के ऊपर विश्वास ही नहीं कर पाएगा और जो अपने ऊपर विश्वास नहीं रखता वह समाज कभी स्वावलंबी नहीं हो सकता।भारत अत्यंत स्वावलंबी अत्यंत स्वाभिमानी देश था लेकिन मैं मेंकोले नामक एक व्यक्ति ने आकर अपने देश की आस्था और शिक्षा व्यवस्था को बदल दिया। पहले गुरुकुल से पढ़े सब लोग शिक्षित होते थे क्योंकि उसी गुरुकुल शिक्षा व्यवस्था से पढ़कर निकले दो सन्यासियों ने भारत में इन सभी विदेशी कंपनियों को शीर्षासन करवा दिया यह कार्य एमबीए किए हुए लोग नही कर पाए और आज सनातन धर्म को लेकर के जो पूरे गौरव के साथ खड़े हो गए हैं यह देश मात्र स्वामी रामदेव जी आचार्य बालकृष्ण का नहीं है इसकी सेवा करना हम सब का कर्तव्य है।राजा महाराजा आए और खत्म हो गए सेठ साहूकार भी आए और खत्म हो गए पर रहेगा वही जो अपने धर्म व संस्कृति के गौरव के साथ जिएगा।हमें पढ़ाया गया था कि भगत सिंह राजगुरु साहब क्रांतिकारी नहीं आतंकवादी थे।
विशेष अथिति जिला जेल सहायक जेलर सुभद्रा ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता,अखिल भारतीय श्री राजेंद्र महिला परिषद राष्ट्रीय महा मंत्री संगीता पोरवाल, पतंजलि जिला प्रभारी बंसीलाल टाक, दलोदा सरपंच दुर्गा कैथवास, भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक चंद्रशेखर मंडलोई, पूर्व किसान पंचायत जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर, बालिका शिक्षा जिला संयोजक कल्पना दुबे, महिला पतंजलि राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधा बेन, जय श्री राठौर,जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र राठौर, पूर्व महिला प्रभारी नीलम कोड़ा, सपना नाहर बिंदु चंद्रे, सह तहसील प्रभारी जितेंद्र सिंह, स्वदेशी प्रचारक बृजमोहन सोनी, योग शिक्षिका हेमलता उपाध्याय, प्रांजल दुबे,भूमि चौधरी ,पृथ्वी जैन और अर्चना जैन उपस्थित रहे।आभार अनिल सुराना ने माना। कार्यक्रम का संचालन संस्था के राज्य कार्यकारिणी सदस्य योग गुरु महेश कुमावत संचालक वेद योगा सेंटर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}