ग्राम पंचायत नाहरगढ़ व गौशाला समिति की मांग को मंत्री डंग ने किया पूरा

===================
नाहरगढ़- (हिम्मत जैन) श्री दूधेश्वर महावीर गुरु कमल गौशाला नाहरगढ़ में स्थानीय सरपंच राधा चौहान गौशाला समिति द्वारा बोरवेल की मांग की गई थी।
विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के नवीन नवकरणीय ऊर्जा व पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा घोषणा कर स्वीकृति दी गई थी जिसके बाद तुरंत उस पर अमल कर बोरवेल खनन का कार्य शुरू हो गया इसी के साथ साथ स्थानीय दूधेश्वर महादेव मंदिर आबा खेड़ी में भी बोरवेल खनन होना है
गौशाला की शुरुआत राष्ट्रीय संत कमल मुनि कमलेश ने की थी जिसके बाद गौशाला के बाउंड्री वाल का कार्य भी चल रहा है बोरवेल के भूमि पूजन अवसर पर उपसरपंच पदम सिंह चौहान पंडित नरेंद्र शर्मा गौशाला समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मंडलोई श्याम धनोतिया सचिव प्रदीप व्यास दिलीप गुप्ता महेश माली ओमप्रकाश राठौर जनपद सदस्य अरुण भटनागर गोपाल सिंह राठौर परमानंद धाकड़ कारू लाल धाकड़ भंवर दास वैष्णव महेश गुप्ता सत्यनारायण राठौर गोपाल राठौर बच्चा मोहित माली अर्जुन चौहान शेष राम सोनी सहित समिति के सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक इस मौके पर उपस्थित रहे।