गांवों में स्वास्थ्य शिविरों का निरंतर आयोजन होना चाहिए-लालाभाई अजमेरी

=============
ग्राम बाजखेड़ी में विशाल निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन हुआ
मन्दसौर। ग्राम बाजखेड़ी में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाजखेड़ी द्वारा लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के सहयोग विशाल निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों न लाभ लिया।
शिविर का शुभारंभ करते हुए भाजपा ग्रामीण अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लालाभाई अजमेरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कम रहती है। इसलिये ऐसे शिविर गांवों में निरंतर आयोजित होते रहना चाहिये। हमें आंखों की देखभाल ठीक से करना चाहिए क्योंकि इससे ही हम इस सृष्टि को देख सकते है। आपने आगे भी इस तरह के शिविर गांव में आयोजित करने की बात कही।
इस अवसर पर भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष इकबाल भाई बैली, संस्था अध्यक्ष बानो बी, जन्नत बी, सचिव मंजू भावसार, सलमा बी, यास्मिन बी, लालाभाई अजमेरी, सद्दाम हुसैन, श्री दुबे, वली मोहम्मद मोलाना, उपसरपंच प्रतिनिधि मुबारिक भाई, हाजी गुलाम नबी शेख, अयुब सदर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।