एक तरफ विकास यात्रा, दुसरी ओर संबल योजना के पात्र रोजाना जनपद के लगा रहे ग्रामीण चक्कर

==========…=========
जगदीश चंद्र चौहान
सीतामऊ। संबल योजना का काम देखने वाले कर्मचारी मुकेश नागर का ट्रांसपर होने के बाद किसी को चार्ज न मिलने से आमजन जनपद पंचायत सीतामऊ के रोजाना कई गरीब विकलांग जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर हितग्राही चक्कर काटकर वापसी अपने चेहरे पर मायूसी लेकर घर चले जाते हे लेकिन सबंधित सीईओ ने एक माह के लगभग होने के बाद भी किसी कर्मचारी को संबल योजना का चार्ज नहीं दिया गया जिससे रोजाना कई गरीब पात्र हितग्राही जनपद पंचायत में चक्कर लगाते रहते हे पर सीईओ ने कोई सुध नहीं ली किया स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं जनप्रतीनिधियो का कोई दबदबा नही हे या कीया जनता इसलिए चुनाव में वोट देती है की उनको शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेने को लेकर भटकना पड़ता है इस क्षेत्र में केबिनेट मंत्री होने के बाद भी गरीब तबके के पात्र हितग्राही भटकते रहते हैं।