31 रक्त वीरों ने रक्त सेवा हिंदुस्तान के तत्वाधान में अपना रक्त दान कर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की

=========================
संस्कार दर्शन
सीतामऊ । नगर में रक्त सेवा हिंदुस्तान के तत्वाधान में पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चतुर्थ रक्त शिविर का आयोजन आयुष क्लीनिक सन सिटी कॉलोनी सीतामऊ में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ राजमल सेठिया मंडल महामंत्री जितेंद्र सिंह तोमर जितेंद्र बामनिया समाजसेवी हितेश रायमलानी भाऊ राधेश्याम जोशी, संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया विजय गिरोठिया,अशोक आसलिया थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति के अतिथि में शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सचिन घाटिया, दिपक परमार विपीन घाटिया,नागेश सोलंकी, अंशुल कोठारी, अनिल राठौर दशरथ डांगी भगोर सुनील भंभोरिया, महेश सोनी शक्ति शर्मा, अपूर्व जैन अर्जून पाटीदार राजाखेड़ा असलम हुसैन शराकत हुसैन बबलू पाटीदार चिकला बबलू जाट लदुना दिपक पाटीदार तितरोद भगवतीलाल सेन नाटाराम लोकेंद्र सिंह चौहान महुआ सहित 31 रक्त वीरों ने अपना रक्त दान कर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर में जिला चिकित्सालय मंदसौर के ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वेन टीम के लेब टेक्नीशियन श्री गजेन्द्र सिंह सिसोदिया ललित परमार निरंजन माथुर थानसिह धावरी, डॉ परिक्षित कुमावत अंबाराम पाटीदार शिवगढ़ ने अपनी सेवाएं प्रदान की।