2024 तक गांधी सागर का जल हर घर तक नल से पहुंचेगा : वित्त मंत्री श्री देवड़ा

================
मंत्री श्री देवड़ा ने आज आक्याबीका से प्रारंभ की विकास यात्रा
मंदसौर 14 फरवरी 23/ वित्त, वाणिज्यक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 10 बजे आक्याबीका से प्रारंभ किया। आक्याबीका के पश्चात यात्रा हिंगोरिया छोटा, सरवानिया, अरनिया जटिया, दोबड़ा, फोसरी एवं संजीत के सुदूर गांवों तक पहुंची। ग्राम संजीत में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा के दौरान वित्त, वाणिज्यक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम अरनिया जटिया में 8 लाख 37 हजार रु की लागत से निर्मित सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन एवं ग्राम फिरोजाबाद में 1 लाख 80 हजार रु की लागत से निर्मित नल जल योजना का भूमि पूजन किया। विकास यात्रा के दौरान वित्त, वाणिज्यक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम अरनिया जटिया में लागत 8 लाख 37 हजार रु से निर्मित सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन एवं ग्राम फिरोजाबाद में लागत 1 लाख 80 हजार रु से निर्मित नल जल योजना का भूमि पूजन किया ।
ग्राम आक्याबिका में 4 लाख से निर्मित होने वाले श्मशान शेड एवं वृक्षारोपण का भूमि पूजन किया एवं 17 लाख 99 हजार रुपए से निर्मित सुदूर सड़क आक्याबिका से सरवानिया तक सड़क का लोकार्पण किया। ग्राम संजीत में अजा बस्ती के मांगलिक भवन का भूमि पूजन एवं फोसरी के आंगनवाड़ी भवन का भूमि पूजन किया । इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कन्हैयालाल पाटीदार, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक मौजूद थे।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि, आगामी 2024 तक गांधीसागर का जल हर घर पर नल के माध्यम से पहुंचेगा। इसके लिए जल निगम लगातार कार्य कर रहा है। मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हुआ है। आज मध्यप्रदेश देश में विकास के अनेक मामलों में पहले स्थान पर है। कृषि के क्षेत्र मे प्रदेश को लगातार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है। जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्नवयन में भी प्रदेश, देश में पहले स्थान पर है। सरकार प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण की दिशा में काम कर रही है। चाहे किसान की बात हो, महिलाओं की बात हो, गरीब की बात हो, युवाओं की बात हो, वृद्धजनों की बात हो। सभी के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं।
==============