मल्हारगढ़मंदसौर जिला

विकास यात्रा के आगमन पर युवा सरपंच के नेतृत्व में गांव चिलोद पिपलिया में हुवा भव्य स्वागत

=====================

 चित्रकार श्री सूरज चौहान ने अपने हाथों से बनाया स्केच आर्ट मुझे भेंट किया इस स्नेह के प्रति नतमस्तक हूं, आभारी हूं-वित्त मंत्री श्री देवडा़

अर्जुन बामनिया
मल्हारगढ/चिलोदपिपलिया

मल्हारगढ जनपद के ग्राम पंचायत चिलोदपिपलिया में सर्वप्रथम वित्त वाणिज्य कर मंत्री व क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ज्योति -संजय रत्नावत , पूर्व अध्यक्ष मानसिंह मच्छोपुरिया ,जनपद अध्यक्ष -पुष्पा- कन्हैयालाल पाटीदार , जनपद उपाध्यक्ष फकीरचंद धनगर ,वरिष्ठ भाजपा नेता शरद जैन ,राजेश दीक्षित ,मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ,नरेंद्र सिंह सहित सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व कन्या पूजन कर मंदिर चौक सीसी निर्माण का लोकार्पण किया । वही वृक्षारोपण कार्य भी पँचायत परिसर में किया गया ।जिसके बाद पंचायत के युवा सरपंच द्वारा क्षेत्रीय वित्तमंत्री महोदय का श्रीफल भेंट कर साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया वही सभी अतिथियों का भी बारी बारी से स्वागत किया गया । वही सरकार की सभी योजनाएं वित्त वाणिज्य कर योजना एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओ सहित शासन द्वारा सभी योजनाओं को मंच से जनता को समझाया । वही प्रधानमंत्री आवास योजना मैं बने आवासों में हितग्राहियों का प्रवेश भी कराया गया विकास यात्रा के दौरान गांव के ही एक होनहार युवक सूरज सिंह द्वारा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को उनका ही चित्र बनाकर भेंट किया जिसकी श्री देवड़ा ने काफी प्रशंसा की और कहा कि क्षेत्र की ऐसी प्रतिभाएं जो गांव से निकलकर बाहर आती है उनका बहुत-बहुत स्वागत और सभी प्रतिभाएं आगे आए । वित्त मंत्री श्री देवडा़ ने अपने फेसबुक वाल के माध्यम से कहा कि आज विकास यात्रा के दौरान ग्राम चिल्लोद पिपलिया में चित्रकार श्री सूरज चौहान ने अपने हाथों से बनाया स्केच आर्ट मुझे भेंट किया। इस स्नेह के प्रति नतमस्तक हूं, आभारी हूं।बहुत बहुत धन्यवाद प्रिय सूरज, आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी दिल से शुभकामनाएं हैं।

कार्यक्रम में वित्त वाणिज्य कर मंत्री व क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा ,पूर्व अध्यक्ष मानसिंह मछोपुरिया , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ज्योति – संजय रत्नावत ,जनपद अध्यक्ष पुष्पा -कन्हैया लाल पाटीदार,जनपद उपाध्यक्ष फकीरचंद धनगर,वरिष्ठ भाजपा नेता शरद जैन,राजेश दीक्षित, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिह राणा, सामन्त सिह शक्तावत, जितेंद जाट,जनपद सदस्य महेंद्र पाटीदार, नरेंद्रसिंह जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारीगण , ग्राम पंचायत चिल्लोद पिपल्या सरपंच राहुल पाटीदार, सचिव कमल धनगर, विजय गंधर्व ,विजय प्रकाश बालमुकुंद मालवीय ,बद्रीलाल चौहान ,एवं समस्त ग्राम पंचायत चिल्लोद पिपल्या के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें सभी ग्रामवासियो का अच्छा सहयोग रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}