सीएमओ ने किया सहजनवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण

सीएमओ ने किया सहजनवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण
गोरखपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) गोरखपुर डॉ. राजेश झा ने शुक्रवार को सहजनवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सभी मशीनों, कार्यालयों और कार्यशैली का गहनता से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के संबंध में सीएमओ ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।डॉ. राजेश ने कहा कि केंद्र में चिकित्सकों की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। इसके साथ ही, खराब पड़े सोलर सिस्टम को ठीक कराने, डिजिटल एक्स-रे मशीन और डेंटल एक्स-रे मशीन स्थापित करने, पैथोलॉजी के लिए अलग कमरा आवंटित करने और ऑटोमेटिक रिमोट कंट्रोल टेबल के साथ मरीजों के लिए अलग ऑपरेशन थिएटर (ओटी) और मॉनिटरिंग सुविधा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उनकी जरूरत के अनुसार उपलब्ध होनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान सीएमओ के साथ उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके चौधरी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सहजनवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. व्यास कुशवाहा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अशोक कुमार सहित केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।