नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 14 फरवरी 2023

विकास यात्रा लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का अभियान- विधायक श्री परिहार

गांव-गांव में लोकार्पण एवं भूमिपूजन सम्‍पन्‍न 

नीमच 13 फरवरी 2023, प्रदेश के मुख्यमंत्री समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति का कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे है। नीमच शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। विकास यात्रा लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का अभियान है। केंद्र और प्रदेश  सरकार ने जनता को हर बुनियादी ओर मुलभूत सुविधाएं देने के लिए योजनाएं चलाई है। इसका सभी को लाभ मिले, सभी को इन योजनाओं की जानकारी हो इसके लिए विकास यात्रा निकाली जा रही है। यह बात नीमच विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने सोमवार को विकास यात्रा के दौरान कही।

      इस मौके पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान, श्री पवन पाटीदार, व अन्‍य जनप्रतिनिधि, एसडीएम डॉ.ममता खेडे व अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

     विधायक श्री परिहार ने कहा, कि मध्यप्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत होना चाहिए। महिलाएं ही परिवार की धूरी होती है। उनके हाथ में पैसा होना चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना प्रारंभ कर रही है। इस योजना में महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार इस प्रकार एक साल में 12 हजार रू.की राशि दी जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए योजनाएं, नीतियां बनी है। जिनका लाभ लेकर जनता अपना जीवन स्तर उंचा उठाकर विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकती है। इसके साथ ही केंद्र सरकार के बजट में किसानों का बहुत ध्यान रखा है, इससे किसानों की आय दोगुनी होगी। 

विकास यात्रा आई है गांव का विकास लाई है के नारों से गूंजी गांव की गलियां जब विकास यात्रा गांवों में पहुंची तो ग्रामीणों ने फूल बरसा कर स्वागत किया और विकास यात्रा आई है गांव का विकास लाई के नारे लगा कर अपनी खुशी का इजहार किया। 

      सोमवार को विकास यात्रा ग्राम कचौली से प्रारंभ हुई यहां विधायक श्री परिहार ने मावि भवन का लोकार्पण किया एवं 1 लाख 57 हजार सीसी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ग्राम केलूखेडा में पंचायत भवन , गोबर गैस प्लांट, सीसी रोड कुल लागत 46.53 लाख के कार्यो का लोकार्पण किया गया। ग्राम बामनिया में नाला निर्माण 12.68 लाख के कार्यो का लोकार्पण किया एवं 9 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले आंगनवाडी भवन का भूमि पूजन किया। ग्राम माल्या में 7 लाख 42 हजार की लागत से नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। विकास यात्रा मे विधायक श्री परिहार ने ग्राम पालसोडा में 28 लाख 6 हजार की लागत से इंटरलॉक टाइल्स, नाली निर्माण, नाला निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया एवं 23 लाख 9 हजार लागत वाले अमृत सरोवर, सीसी रोड का भूमि पूजन किया।गांव विशन्या में 2लाख 18 हजार की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन किया। ग्राम भंवरासा में 3 लाख 4 हजार के सीसी रोड का भूमि पूजन एवं 3 लाख 78 हजार के सीसी नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।

==============================

सूखे रंगों से होली खेले,किसी पर भी जबरन रंग ना डाले-श्री अग्रवाल

सभी धर्मो के लोगों से आगामी त्यौहार आपसी भाईचारे एवं शांति के साथ मनाने की अपील

जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

नीमच 13 फरवरी 2023,आगामी होलीरंग पंचमी एवं रंग तेरस पर सूखे अच्छे किस्म के रंगो से होली खेलेजबरन किसी पर रंग ना डाले। होलिका दहन के लिए हरे पेड़ नहीं काटे। बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन ना करें। पानी के अपव्यय को रोके। ऑखों एवं शारीरिक क्षति पहुंचाने वाले रंगों का उपयोग ना करें। यह अपील सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरजकुमार वर्मा ने जिलेवासियों से की है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों को चाक-चौबंद व्यवस्था का भरोसा दिलाते हुए, सभी समिति सदस्यों से सहयोग का आग्रह किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सूरजकुमार वर्माअपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना,  एसडीएम डॉ.ममता खेडे सहित अन्‍य जिला अधिकारी एवं शांति समिति सदस्यगण उपस्थित थे।

      बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने जिलेवासियों से सभी धर्मो के त्यौहार आपसी प्रेम-भाईचारे के साथ परंपरानुसार मनाने की अपील की। समिति सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को अहम सुझाव दिए गए। कलेक्टर ने कहा, कि त्यौहारों पर जिले में शांति व सौहार्द्र की परम्परा कायम रही है,और इसे हमेशा कायम रखना हम सभी का दायित्व भी है। शांति समिति सदस्यशांति व्यवस्था बनाये रखने में बडा योगदान देते है। 

      बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिका एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को होलीका दहन वाले स्थानो का संयुक्त भ्रमण कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। नगर पालिका को सडकों के गढ्ढों की भराई करवाने, पर्याप्त पेयजलप्रकाश एवं साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करनेविद्युत विभाग को विद्युत तार को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को त्यौहार के दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इमरजेन्सी चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिये गये। थानास्तर पर सभी होलिका दहन समितियों की सूची तैयार कर, बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

      पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा ने कहाकि उक्त त्यौहारों पर पुलिस की माकुल व्यवस्था रहेगी। जुलूस, रैली, जलसों आदि की पूर्व सूचना प्रशासन को देकर, अनुमति अवश्‍य प्राप्‍त करें। बडे जुलूस, जलसों के लिए आयोजक अपने स्‍तर से वालेंटियर की व्‍यवस्‍था कर, उनकी सूची भी पुलिस को उपलब्‍ध करवाएं। 

       बैठक में पर्यावरण संरक्षरण के उद्देश्‍यों से होलिका दहन के लिए लकडी का कम से कम उपयोग करने, हरे पेड नहीं काटने और होलिका दहन के लिए कण्डो का उपयोग करने का सुझाव दिया गया। बैठक में विधायक प्रतिनिधि श्री नीलेश पाटीदार, नपा अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, समिति सदस्‍य श्री राजकुमार अहीर, श्री बृजेश सक्‍सेना,श्री प्रेमप्रकाश जैन, श्री जम्‍बुकुमार जैन, श्री नंदलाल मालानी, श्री संजयपंवार, श्री भगतवर्मा, श्री हारून रशीद, श्री गजेन्‍द्र यादव, श्री बाबूलाल नागदा, श्री रणजीत सिह तोमर, श्री जनरेलसिंह चौहान, आदि उपस्थित सदस्‍यों ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव देते हुए, सामाजिक समरसता के साथ सभी त्‍यौहार मनाने में अपना योगदान देने व प्रशासन को हर-संभव सहयोग करने का विश्‍वास दिलाया। 

================================

मंत्री श्री सखलेचा के प्रयासों से 1.71 करोड से अधिक की

जावदमोरवन सड़क का निर्माण कार्य स्‍वीकृत

निविदा कार्यवाही पूर्ण होने पर होगा सडक निर्माण का कार्य प्रारंभ 

नीमच 13 फरवरी 2023, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के विशेष प्रयासों से लोक निर्माण विभाग मंत्रालय भोपाल व्‍दारा जावद-मोरवन सडक निर्माण कार्य के लिए 171.07 लाख की प्रशासकीय स्‍वीकृति 4 जनवरी 2023 को प्रदान की गई है। इस संबंध में इंदौर से प्रकाशित एक समाचार पत्र में 13 फरवरी 2023 को शीर्षक ‘’गड्ढों में तब्‍दील जावद-मोरवन सडक’’ से प्रकाशित समाचार के संबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एमएस चौहान ने स्‍पष्‍ट किया है, कि लोक निर्माण विभाग मंत्रालय व्‍दारा जावद, मोरवन सडक निर्माण के लिए योजना मद से 171.07 लाख की प्रशासकीय स्‍वीकृति प्रदान की गई है। उक्‍त सडक निर्माण के लिए चार बार निविदा की कार्यवाही विभाग व्‍दारा की गई है। वर्तमान में प्रचलित दरों से अधिक निविदा दर प्राप्‍त होने से विभाग व्‍दारा पुन: 3 फरवरी 2023 को निविदाएं आमंत्रित की गई है। प्राप्‍त निविदाएं 20 फरवरी 2023 को खोली जावेगी। तदपश्‍चात निविदा कार्यवाही पूर्ण कर जावद, मोरवन सडक का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर, पूर्ण किया जावेगा। 

================================

 

विकास यात्रा में मिला मेघा को लाडली लक्ष्‍मी योजना का लाभ 

बेटी को लाड़ली लक्ष्‍मी का लाभ मिलने पर खुश है अनिल 

नीमच 13 फरवरी 2023, प्रदेश सरकार व्‍दारा चलाई जा रही लाडली लक्ष्‍मी योजना से बेटियों का भविष्‍य संवर रहा है। नीमच जिले के ग्राम कचोली निवासी अनिल मेघवाल अपनी बेटी मेघा मेघवाल को लाड़ली लक्ष्‍मी योजना का लाभ मिलने से काफी खुश है। सोमवार को विधायक श्री दिलीप सिह परिहार के नेतृत्‍व में विकास यात्रा नीमच क्षेत्र के गांव कचोली पहुंची। यहां विधायक श्री परिहार ने हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। श्री परिहार ने अनिल मेघवाल की बेटी मेघा मेघवाल को लाड़ली लक्ष्‍मी योजना का आश्‍वासन प्रमाण पत्र प्रदान किया। बेटी को लाड़ली लक्ष्‍मी योजना का लाभ विकास यात्रा में मिल जाने से अनिल काफी खुश है, वे मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को इसके लिए धन्‍यवाद दे रहे है।

================================

 

रतनगढ़ में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान स्वच्छता रैकिंग स्पर्धा

नीमच 13 फरवरी 2023, नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत नगर के साथ ही विभिन्‍न शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में पूर्ण रूप से स्वच्छता बनी रहे। इसके लिए स्कूलों में नगर परिषद स्वच्छता प्रभारी श्री राजेश पटवा और सहयोग संस्था के कोडिनेटर श्री सुनील सोलंकी द्वारा स्कूलों की विजिट की जा रही है। जांच एवं स्वच्छता के आधार पर स्कूलों को स्वच्छता रैकिंग दी जाएगी। स्वच्छता रैकिंग में नंबर 1 आने पर संबंधित स्कूल को सम्मानित भी किया जाएगा। इस हेतु स्कूल संचालाकों को स्वच्छता जागरूकता का संदेश भी दिया जा रहा हैं।

      मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गिरीश शर्मा ने बताया, किस्कूलों के साथ ही नगर के होटल रेस्टोरेंट की भी स्वच्छता रैकिंग की जा रही हैं। होटल संचालकों को गीला कचरा सूखा कचरा अलग रखने की समझाईश देने के साथ ही संस्थान को साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगना बाई कचरूलाल ने बताया, कि हम सब को मिलकर रतनगढ़ को नंबर वन बनाना है, स्वच्छता में नंबर 1 आना है। इसके लिए स्कूल एवं होटल में स्वच्छता रैकिंग स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा हैं। नगर परिषद और सहयोग संस्था माधव सेवा समिति द्वारा उक्त स्थानों की विजिट कर रैकिंग दी जाएगी। जो संस्था एवं संस्थान स्वच्छता रैकिंग में प्रथम आएगा, उसे नगर परिषद द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

================================

मेरी पॉलिसी मेरे हाथवितरण कार्यक्रम 15 को

नीमच 13 फरवरी 2023, प्रधानमंत्री बीमा योजनांतर्गत रबी वर्ष 2022-23 में किसानों  द्वारा अपनी फसलों के किये गये फसल बीमा की पॉलिसी का वितरण कार्यक्रम ’’मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ का शुभारंभ 15 फरवरी 2023 से ’’विकास यात्रा’’ में विकासखंड-नीमच,जावद,मनासा  से प्रारंभ होगा। 

     विकासखंड जावद के बरखेड़ा कामलिया ,मनासा विकासखंड के ग्राम अल्हेड़ एवं नीमच विकासखंड में   न.पा. नीमच में 15 फरवरी को ’’मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम के तहत किसानों को बैंक,सहकारी समितियों के माध्यम पॉलिसी वितरित की जावेगी। अधिक जानकारी के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमि. के जिला प्रतिनिधि श्री जितेंद्रसिंह तंवर, मो.न.-8719882237 से संपर्क कर सकते है।

================================

 

अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाना जरूरी – विधायक श्री मारू

विकास यात्रा में एक करोड के कार्यो का लोकार्पण 

नीमच 13 फरवरी 2023, विकास यात्रा के माध्यम से हम सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रख रहे है । केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना जरूरी है। लोगों से उनकी समस्यों से संबंधित आवेदन भी प्राप्त कर रहे है। जो आवेदन पत्र प्राप्त होंगे, उन आवेदन पत्रों पर विभागवार समीक्षा कर निराकरण की कार्यवाही से संबंधित आवेदक को भी अवगत कराया जायेगा। यह बात विधायक श्री अनिरुद्ध (माधव) मारू ने विकास यात्रा में मनासा क्षेत्र के विभिन्‍न गावों में ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कही।  

      मनासा क्षेत्र में सोमवार को ग्राम फोफलिया से विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। विधायक श्री मारू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि आज मध्य्रप्रदेश की विकास दर देश में सबसे अधिक है। कृषि क्षेत्र में मध्यप्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है, हमें 7 बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिल चुका है। करीब 43 लाख बेटियां अब तक लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभाविंत हो चुकी है। करीब 35 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास  का लाभ मिला है।  विधायक श्री मारू ने मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्‍न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ पत्र भी वितरित किए। सोमवार को विकास यात्रा फोफलिया, हनुमन्तया, भाटखेड़ी खुर्द, तलाऊ, लसूड़िया आंतरी पंहुची। 

      इस दौरान विधायक श्री मारू ने करीब एक करोड़ से अधिक की लागत के कार्यो का लोकार्पण और 43 लाख 29 हजार रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। इस मौके पर जनपद सदस्य डॉ. विजय शर्मा, सर्वश्री राहुल रावत सरपंच, मदन रावत, नरेन्द्र मालवीय, उज्वल पटवा, कैलाश घाटी, मदन मौर्य, लोकेश तुगनावत, भवरलाल मालवीय, विजेश माली एवं अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

================================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}