मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 14 फरवरी 2023

नपा अधिकारी को सामाजिक संगठनों ने 18 फरवरी तक शिवना शुद्ध करने का ज्ञापन सौंपा
मंदसौर। निर्मल शिवना जन अभियान समिति के साथ सार्थक ग्रुप दशपुर जागृति संगठन अखिल विश्व गायत्री परिवार पतंजलि योगपीठ सोमवार 11.00 नगर पालिका अधिकारी सुधीर सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि भगवान पशुपतिनाथ के प्रकट स्थल की दुर्दशा देखकर नगर के साथ ही जिले एवं समस्त भक्त काफी दुखी है एवं जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के परिणाम स्वरूप आज इतने अर्से के बाद भी शिवना की यथास्थिति बनी हुई है। इसका दोषी कौन या एक प्रश्नवाचक चिन्ह है।
इस अवसर पर डॉ उर्मिला तोमर ने कहा कि यदि हमारी जीवनदायिनी मां शिवना के प्रसिद्ध ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम मार्च के अंदर भाइयों के साथ बहने भी जल सत्याग्रह में अपनी भागीदारी करेंगे और उग्र आंदोलन की ओर जनता अग्रसर होगी। बी एस सिसोदिया, श्री आरसी पांडे, राजाराम तंवर, रमेश सोनी, अरुण गौड़ श्रीमती छाबड़ा, मैडम श्रीमती सीमा दोषी एवं सीमा चौरडिया सभी बहनों ने शपथ ली है कि मार्च के अंदर हम भी भाइयों के साथ कदम से कदम मिलाकर मां शिवना के इस अभियान में जल सत्याग्रह में भागीदारी करेंगे।
सुनील बंसल ने कहा है की यह लड़ाई लंबी हो चुकी है 30 करोड़ का बजट रखा हुआ है इसके बावजूद भी विकास यात्रा के पहले इस कार्य को किया जाना चाहिए था। रविंद्र पांडे, बंसीलाल टाक जल सत्याग्रह में विशेष योगदान देंगे केशव राव शिंदे ने कहा है कि घर – घर से युवा निकलकर 18 फरवरी महाशिवरात्रि में यदि कार्य का प्रारंभ नहीं किया गया तो मार्च माह के अंदर या आंदोलन अपना रूप लेगा और इसके साथ ही नगर की जनता शिवना के प्रति उठ खड़ी हुई है। यह बड़ा रूप ले की जवाबदारी शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि की होगी सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा है लगातार हम संघर्ष कर रहे हैं जनवरी माह के अंदर जब जनप्रतिनिधि जिनका यह दायित्व बनता है उनको आगे होकर जल सत्याग्रह करने वालों से मिलने चाहिए था कि तुम्हारी परेशानी क्या है लेकिन एक भी जनप्रतिनिधि जल सत्याग्रह करने वालों से मिलने नहीं पहुंचा यह दुखद घटना है लेकिन इसके परिणाम घातक होंगे जनवरी महा भरी ठंड जब टेंपरेचर काफी गिरा हुआ तब 75 वर्ष का व्यक्ति जल सत्याग्रह कर रहा था और जिन्हें हम वोट देकर सत्ता में भेजते हैं और शासन सारी सुविधाएं प्रदान करता है और बंगले में विश्राम कर रहे थे हम जल सत्याग्रह कर रहे थे किसी की निस्वार्थ सेवा कोई यदि इन्होंने नहीं पहचाना तो इसका हिसाब भगवान पशुपतिनाथ ही करेंगे इसका हमें पूर्ण विश्वास हैं। अभी भी मौका है भगवान पशुपतिनाथ शिवना से जनप्रतिनिधि माफी मांग कर कार्य को तेजी लाएं यह तो केवल ज्ञापन है मार्च माह में उग्र आंदोलन किया जाएगा इसमें कोई शक नहीं है हमने वर्तमान में जो किया है उस संकल्प के साथ किया है सामाजिक संगठन इस में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे ज्ञापन शिकार करने वालों को गुलाब का पुष्प देकर सभी ने मांग की है कि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि को शुभारंभ किया जाए। अब इसकी लेटलतीफी जनता नहीं स्वीकार करेगी। यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।

================================

 दलोदा सगरा मैं 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा आयोजन  दिव्य शक्ति कलश यात्रा का आज शुभारंभ*
मंदसौर के तहसील दलोदा सगरा में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में मां गायत्री एवं परम पूज्य गुरुदेव वेद मूर्ति तपोशनिषट पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म सानिध्य में108 कुंडी गायत्री महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा समारोह ग्राम दलोदा सगरा दिनांक 14 से 17 अप्रैल। 2023 के लिए पांच दिवसीय भव्य शक्ति कलश यात्रा का शुभारंभ आज हुआ, इसमें ग्राम दलोदा सगरा व जिले की अन्य शाखाओं से अनेक भाई बहनों ने शुभारंभ में शक्ति कलश का श्रद्धा भावना से पूजन किया, जय घोष के साथ दिव्य शक्ति कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ* जो अगले
ग्राम रिछा लाल मुहा जहां पर भी गायत्री शक्तिपीठ है वहां पर अनेक श्रद्धालु परिजनों ने शक्ति कलश का पूजन कर आरती की तत्पश्चात यह शक्ति कलश यात्रा जिसमें 8  10 वाहन दिव्य शक्ति कलश के लिए  बहुत ही सुंदर रथ सजा हुआ है* और अनेक भाई बहनों के साथ में अगले गांव निंबोद के लिए रवाना हुई निमोद से अनेक गांव में भ्रमण करते हुए आज संध्या को राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के गांव अवलेश्वर तक आज पहुंचेगी जहां पर यज्ञ व संस्कारो का संदेश सत्संग होगा,भोजन प्रसाद रात्रि विश्राम होगा इस तरह से
*यह शक्ति कलश यात्रा 5 दिन में 108 से ज्यादा गांव में व 3 जिलों में भ्रमण करती हुई 17 फरवरी को पुनः यज्ञ स्थल गांव दलोदा सगरा जहां भव्य शक्तिपीठ बनकर तैयार है विराम होगा उसके बाद 108 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ  यज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां प्रारम्भ होंगी।* जिला प्रभारी केशव शिंदे ने बताया अखिल विश्व गायत्री परिवार मनुष्य में देवातु का अवतरण धरती को स्वर्ग बनाने के संकल्प को लेकर यह शक्तिपीठ आने वाले भविष्य में नई पीढ़ी को संस्कृति से अवगत कराने के साथ ही नवसृजन के कार्यों में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाएंगे गायत्री परिवार गांव गांव में नशा मुक्त समाज दहेज प्रथा उन्मूलन खर्चीली सांसो को रोक लगाने जैसे कार्य इन शक्तिपीठों के माध्यम से किए जाएंगे आह्वान किया गया है कि इस 108 कुंडीय यज्ञ में परिवार सहित भागीदारी करें गायत्री परिवार मंदसौर के जिला समन्वयक मोहन लाल जी जोशी वरिष्ठ कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा बंसी लाल जी विजयवर्गीय दशरथ लाल टेलर रामचंद्र जोशी दशरथ लाल शर्मा शहीद दलोदा सगरा के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं और कार्यक्रम भव्य होगा पूरे क्षेत्र की शाखाओं के परिजन भी इस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे

================================

आचार्य जयन्तसेन की मासिक पुण्यतिथि गौशाला में मनाई

मंदसौर। अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा मंदसौर द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराजा की 70वी मासिक पुण्यतिथि पर साध्वी श्री डॉ अमृतरसा श्री जी आदि ठाणा 3 की निश्रा में गौशाला में गौ माता को हरे चारे का आहार कराया गया। उल्लेखनीय है कि अभा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषर मंदसौर द्वारा यह प्रकल्प संपूर्ण साल भर हर महीने की पुण्य सप्तमी पर किया जा रहा है।
इस बार कार्यक्रम के लाभार्थी हस्तीमल नीलेश कुमार धर्मेंद्र कुमार कर्नावट परिवार रहें। लाभार्थी द्वारा पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं 5 नवकार गिनकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। लाभार्थी परिवार का बहुमान नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढ़ा, शाखा परिषद अध्यक्ष अजय फाफरिया, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रेयांश हिंगड़ ने किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया। अंत मे आभार सह मंत्री विशाल हिंगड़ ने माना।  कार्यक्रम में रोहित संघवी, जयेश डांगी, कुलदीप मारवाडी, प्रदीप  जैन बोलिया, महिला सदस्य श्रीमती आशा कर्णावट आदि उपस्थित रहे।

================================

अनुगूंज कार्यक्रम में हुआ भव्य भवन लोकार्पण
सांस्कृतिक कार्यक्रम व सात्विक फूड जोन का आयोजन
प्राइमरी व प्री प्राइमरी के 500 भैया बहनों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी
सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान संजीत मार्ग मंदसौर पर सैनिक स्कूल मंदसौर विंग का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस नवनिर्मित विंग के अंतर्गत म्यूजिक रूम, साइंस कंपोजिट लेब, फिजिक्स लैब, मैथ्स लैब, बायो लेब, लैंग्वेज लैब, एटीएल लेब व नवीन हाई टेक कक्षा कक्षों का लोकार्पण विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अवनीश जी भटनागर व मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद  व भाजपा के राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस भव्य लोकार्पण कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में विद्या भारती मालवा के संगठन मंत्री श्री अखिलेश मिश्र, विशेष अतिथि के रूप में मालवा प्रांत के प्रादेशिक सचिव श्री प्रकाश धनगर, प्रांतीय सदस्य,आईसीटी प्रमुख व समिति के सदस्य श्री राशेष राठौर भी उपस्थित रहे ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्राइमरी व प्री प्राइमरी के 500 भैया बहनों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही सात्विक फूड जोन, घर की रसोई का आयोजन भी अभिभावकों व भैया बहनों द्वारा किया गया। जिसमें 7000 से अधिक भैया बहनों, अभिभावकों, व आमजन की भागीदारी रही । स संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मंदसौर जिले के जिला प्रतिनिधि श्री अरविंद बोथरा, भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री अशोक पारीक,समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती वर्तिका पारीख, समिति के महासचिव व सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक महोदय श्री सुनील शर्मा, समिति के कोषाध्यक्ष श्री राजदीप परवाल, व सैनिक स्कूल मंदसौर की प्राचार्या डॉ श्रीमती सरोज प्रसाद भी उपस्थित रही।

================================

वर्तमान समय में जैन समाज को संगठित होने की आवश्यकता- राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री पाण्ड्या
पीड़ित एवं जरूररतमंदों की सेवा एवं गो सेवा ही  परम सेवा है-अध्यक्ष अजीत बंडी
श्री दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सीटीजन का पदग्रहण समारोह सम्पन्न

मन्दसौर। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जैन समाज को संगठित होने की आवश्यकता है, हम विघटित है इसलिये अपनी बातों एवं मांगों को पुरजोर तरीके से नहीं रख पा रहे है। इसलिये हम सब एक होने में लग जाए और समाज में जो विकृतियां दिखाई दे उन्हें भी दूर करे।
उक्त विचार श्री दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन के पदग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री कीर्ति पांड्या ने बण्डीजी के बाग में कहे। आपने जैन संगठन को मजबूत बनाने के दिशा निर्देश दिये तथा कहा कि ग्रुप की 350 से भी अधिक शाखाओं के 36000 सदस्य अपनी सामाजिक एवं धार्मिक परमार्थिक गतिविधियों को संचालित कर रहे है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए श्री दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजीत जैन बंडी ने कहा कि जीवन में धन कमाना ही मानव का लक्ष्य नहीं होना चाहिए, धन के साथ-साथ धार्मिक, परमार्थिक गतिविधियों एवं सामाजिक सेवाओं की और भी अग्रसर होना चाहिये। पीड़ित एवं जरूरतमंदो की सेवा एवं गौ सेवा ही परम सेवा है। आपने बताया की वर्ष 2023 मंें प्रत्येक दिगंबर जैन  मंदिरजी मंे भक्ताम्बर पाठ, नवकार मंत्र के पाठ किए जाएंगे इसके साथ-साथ धार्मिक एवं पर्यटन स्थल की यात्राए की जावेगी, ग्रुप के माध्यम से शैक्षणिक सामग्री, स्कूल ड्रेस एवं प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत करने के प्रोजेक्ट भी किये जाएंगे। स्वास्थ्य संबंधी विशेष शिविर आयोजित कर योग एवं ध्यान जैसे शिविर भी लगाए जाएंगे।
विशेष अतिथि उज्जैन रिज़न की अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता सोगानी ने पूर्व सचिव के वार्षिक प्रतिवेदन पर  मंदसौर सीनियर सिटीजन  ग्रुप के द्वारा आयोजित गतिविधियों की सराहना करते हुए बताया की यह ग्रुप हमे यंग ग्रुप लगता है। शपथ विधि अधिकारी फेडरेशन के अतिरिक्त महाससचिव श्री जम्बू जैन धवल ने ग्रुप के नवीन सदस्यों एवं सत्र 2023 के सभी पदाधिकारियों तथा संचालक मण्डल को शपथ दिलाई एवं  फेडरेशन के कार्याे की जानकारी देते हुये बताया की श्री दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप देश ही नहीं विदेशों मे भी अपनी एक विशेष पहचान बनाए हुये है।
प्रारम्भ में अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा भगवान पार्श्वनाथ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। मंगलाचरण एवं स्वागत गीत उषा पाटनी, स्नेहलता बड़जात्या व राजकुमारी जैन ने किया। अतिथियों का पुष्पहार द्वारा ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार गोधा संरक्षक शांतिलाल बड़जात्या, राजेंद्र कियावत, सुधीर जैन, दीपक भूता, परामर्शदाता जितेंद्र दोशी, कोमलप्रकाश जैन पंछी, अध्यक्ष अजीत जैन बंडी, सचिव विनोद सिंहल, सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजमल गर्ग, ग्रुप के निवृत्तमान अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अशोक बड़जात्या, उपाध्यक्ष महावीर कोटड़िया, मानमल जैन, कोषाध्यक्ष अशोक दोशी, सहसचिव सुरेश कागला, सह कोषाध्यक्ष अभय मांदावत, प्रवक्ता ललित दोशी, संचालक पं. अरविंद जैन, चंद्रकुमार कियावत, अरविंद मिंडा ने किया। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस दौरान सकल जैन समाज, हुमड़ जैन समाज, सकल दिगम्बर जैन समाज, नाकोड़ा पार्श्वनाथ श्री संघ, महावीर इंटरनेशनल, अभिनंदन दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट, जैन सोश्यल गु्रप मेन,  पद्मावती नगर श्रीसंघ, दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप मेन, इंटक, गांधी स्मारक ट्रस्ट, स्नेहवृत्त अग्रवाल समाज, डाक कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने सीनियर सीटिजन ग्रुप के नवीन पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन महावीर कोटडिया, कोमल प्रकाश पंछी ने किया। आभार सचिव विनोद सिंहल ने माना।

================================

आशा-उषा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं द्वारा आज मांगों के समर्थन में प्रदर्शन, रैली व ज्ञापन

मन्दसौर। आशा-उषा सहयोगिनी कार्यकर्ता संगठन के सभी कार्यकर्ता व मातृशक्ति द्वारा आज 14 फरवरी, मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा इस दौरान दशपुर कुंज से कोर्ट परिसर तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के  नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए संगठन के संरक्षक श्याम सोनावत ने बताया कि आज मंगलवार को दोप. 12 बजे दशपुर कुंज में सभी आशा-उषा कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। जहां से सभी कार्यकर्ता रैली के रूप में गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टैंड, अम्बेडकर चौराहा होते हुए कोर्ट परिसर पहुंचेगें। करीब 2.30 बजे अपनी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। श्री सोनावत ने जिले के सभी आशा, उषा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन, रैली व ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

================================

दीवार लेखन कर विकास यात्रा के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रही है नवांकुर संस्था
मन्दसौर। म.प्र. जन अभियान परिषद मंदसौर की चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक संस्था पिपलिया कराडिया सेक्टर डिगांवमाली विकासखण्ड मन्दसौर द्वारा गांव में विकास यात्रा को सफल बनाने हेतु दीवार लेखन किया जा रहा है।
दीवार लेखन का उद्देश्य है कि विकास यात्रा के दौरान हर गरीब परिवार तक शासन की योजनाओं की जानकारी पहुंचे, बचे हुए हितग्राहियों को लाभ मिले तथा विकास यात्रा से अधिक से अधिक लोग जुड़े ।
विकास यात्रा से जुड़ने के लिए दीवार लेखन संदेश दिखाओ सेक्टर के हर गांव में प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के दिनेश सौलंकी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पिपलिया कराडिया से शुभम राठौड़, जयंतीलाल गुप्ता, रामविलास पाटीदार बालुराम जाट सहित कई ग्रामीण विकास यात्रा की प्रचार प्रसार के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प ले रहे हैं।

================================

वर्तमान समय में जैन समाज को संगठित होने की आवश्यकता- राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री पाण्ड्या
पीड़ित एवं जरूररतमंदों की सेवा एवं गो सेवा ही  परम सेवा है-अध्यक्ष अजीत बंडी
श्री दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सीटीजन का पदग्रहण समारोह सम्पन्न

मन्दसौर। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जैन समाज को संगठित होने की आवश्यकता है, हम विघटित है इसलिये अपनी बातों एवं मांगों को पुरजोर तरीके से नहीं रख पा रहे है। इसलिये हम सब एक होने में लग जाए और समाज में जो विकृतियां दिखाई दे उन्हें भी दूर करे।
उक्त विचार श्री दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन के पदग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री कीर्ति पांड्या ने बण्डीजी के बाग में कहे। आपने जैन संगठन को मजबूत बनाने के दिशा निर्देश दिये तथा कहा कि ग्रुप की 350 से भी अधिक शाखाओं के 36000 सदस्य अपनी सामाजिक एवं धार्मिक परमार्थिक गतिविधियों को संचालित कर रहे है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए श्री दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजीत जैन बंडी ने कहा कि जीवन में धन कमाना ही मानव का लक्ष्य नहीं होना चाहिए, धन के साथ-साथ धार्मिक, परमार्थिक गतिविधियों एवं सामाजिक सेवाओं की और भी अग्रसर होना चाहिये। पीड़ित एवं जरूरतमंदो की सेवा एवं गौ सेवा ही परम सेवा है। आपने बताया की वर्ष 2023 मंें प्रत्येक दिगंबर जैन  मंदिरजी मंे भक्ताम्बर पाठ, नवकार मंत्र के पाठ किए जाएंगे इसके साथ-साथ धार्मिक एवं पर्यटन स्थल की यात्राए की जावेगी, ग्रुप के माध्यम से शैक्षणिक सामग्री, स्कूल ड्रेस एवं प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत करने के प्रोजेक्ट भी किये जाएंगे। स्वास्थ्य संबंधी विशेष शिविर आयोजित कर योग एवं ध्यान जैसे शिविर भी लगाए जाएंगे।
विशेष अतिथि उज्जैन रिज़न की अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता सोगानी ने पूर्व सचिव के वार्षिक प्रतिवेदन पर  मंदसौर सीनियर सिटीजन  ग्रुप के द्वारा आयोजित गतिविधियों की सराहना करते हुए बताया की यह ग्रुप हमे यंग ग्रुप लगता है। शपथ विधि अधिकारी फेडरेशन के अतिरिक्त महाससचिव श्री जम्बू जैन धवल ने ग्रुप के नवीन सदस्यों एवं सत्र 2023 के सभी पदाधिकारियों तथा संचालक मण्डल को शपथ दिलाई एवं  फेडरेशन के कार्याे की जानकारी देते हुये बताया की श्री दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप देश ही नहीं विदेशों मे भी अपनी एक विशेष पहचान बनाए हुये है।
प्रारम्भ में अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा भगवान पार्श्वनाथ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। मंगलाचरण एवं स्वागत गीत उषा पाटनी, स्नेहलता बड़जात्या व राजकुमारी जैन ने किया। अतिथियों का पुष्पहार द्वारा ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार गोधा संरक्षक शांतिलाल बड़जात्या, राजेंद्र कियावत, सुधीर जैन, दीपक भूता, परामर्शदाता जितेंद्र दोशी, कोमलप्रकाश जैन पंछी, अध्यक्ष अजीत जैन बंडी, सचिव विनोद सिंहल, सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजमल गर्ग, ग्रुप के निवृत्तमान अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अशोक बड़जात्या, उपाध्यक्ष महावीर कोटड़िया, मानमल जैन, कोषाध्यक्ष अशोक दोशी, सहसचिव सुरेश कागला, सह कोषाध्यक्ष अभय मांदावत, प्रवक्ता ललित दोशी, संचालक पं. अरविंद जैन, चंद्रकुमार कियावत, अरविंद मिंडा ने किया। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस दौरान सकल जैन समाज, हुमड़ जैन समाज, सकल दिगम्बर जैन समाज, नाकोड़ा पार्श्वनाथ श्री संघ, महावीर इंटरनेशनल, अभिनंदन दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट, जैन सोश्यल गु्रप मेन,  पद्मावती नगर श्रीसंघ, दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप मेन, इंटक, गांधी स्मारक ट्रस्ट, स्नेहवृत्त अग्रवाल समाज, डाक कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने सीनियर सीटिजन ग्रुप के नवीन पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन महावीर कोटडिया, कोमल प्रकाश पंछी ने किया। आभार सचिव विनोद सिंहल ने माना।

================================

निजीकरण के खिलाफ प्रस्ताव पारित, रोजगार के अधिकार को संवेधानिक अनुसूची में शामिल करने की मांग उठी
एक दिवसीय राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/ जनजाति विकास परिषद की बैठक एवं प्रशिक्षण वर्ग नई दिल्ली में संपन्न

मंदसौर। आरक्षित वर्ग के हितो की रक्षा के लिये देश की संगठित एवं समर्पित संस्था राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली की आवश्यक बैठक डाॅ अम्बेडकर इंटनेशनल भवन 15 जनपद पर आयोजित हुई। एक दिवसीय बैठक एवं प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण मांगरिया ने की। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेन्द्रसिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण श्री प्रवीण मारू ( पूर्व विधायक), श्री  भरत सोलंकी ( पूर्व विधायक),  राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती सावित्री भारती, राष्ट्रीय सचिव श्री एसआर डेेहरिया विशेष रूप से मंचासीन थे। बैठक में गुजरात, मध्यप्रदेश, बंगाल, छत्तीसगढ, राजस्थान, दिल्ली, बिहार एवं महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्षो ने पुरी टीम के साथ भागीदारी की। बैठक में निजीकरण के विरोध में प्रस्ताव पारित करते हुये रोजगार के अधिकार को संवेधानिक अनुसूचि में शामिल करने की मांग महामहीम राष्ट्रपति महोदय से की गयी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण मांगरिया ने बैठक एवं प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में आरक्षित वर्ग के खिलाफ अपराध निरंतर बढे है। देश में आरक्षित वर्ग के खिलाफ माहौल तैयार किया जा रहा है जो हमारे लिये चुनौतीपूर्ण है। उन्होनें निजीकरण को आरक्षण का सबसे बडा शत्रु बनाते हुये कहा कि एक अप्रत्यक्ष रूप से आरक्षण समाप्त करने की कोशिश है हमें इस कोशिश का पुरजोर विरोध करना है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रवीण मारू ( पूर्व विधायक ) ने कहा कि हम जब तक एकजुट नही होगे तब तक हम असुरक्षित रहेगे। उन्होनें कहा कि देश के विभिन्न प्रांतो में एक सुनियोजित तरिके से आरक्षित वर्ग को बदनाम करने का कार्य हो रहा है। आरक्षित वर्ग एकजुट ना हो जाये इसलिये विभाजित करने की कोशिश जारी है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भरत सोलंकी ( पूर्व विधायक ) ने कहा कि जब तक समाज में समानता का भाव नही आज जाता तब तक आरक्षण हम सबके लिये अनिवार्य है, पिछले कुछ सालो में आरक्षित वर्ग पर हमले बढे है, ऐसे में आखिर कैसे आरक्षण समाप्त करने की बात जिम्मेदार वर्ग कर सकता है यह समझ से परे है।
इससे पूर्व बैठक एवं प्रशिक्षण वर्ग की रूपरेखा रखते हुये राष्ट्री कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेन्द्रसिंह ने कहा कि बैठक एवं प्रशिक्षण वर्ग का मुख्य उद्देश्य पदाधिकारियो, विशेषकर नवीन सदस्यो को संस्था के कार्यकलापो  से अवगत कराते हुये उन्हें लक्ष्य के प्रति दृढ करना है। उन्होेनें बैठक का संपूर्ण प्रारूप रखते हुये आये हुये पदाधिकारियो का परिचय करवाया।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री पीसी बेरवाल, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती सावित्री भारती, राष्ट्रीय सचिवगण श्री एसआर डेहरिया, श्रीमती शिवानी नागेश, श्रीमती रेशम मीणा, श्रीमती भारती जोनवाल ने भी बैठक को संबोधित किया।
इस दौरान गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना बैरवा, उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष श्री रतिराम भारती, बंगाल प्रदेश अध्यक्ष श्री सतपाल वाल्मिकी, छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष श्री पिलाराम कुरवे, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सुशील कार्यमाटी, मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रमेश मस्कोले ( विधायक मंडला ) दिल्ली पग्रदेश अध्यक्ष श्री बलजीत मिमरोट, बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री रामशंकर दास, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष श्री दशरथ बेजनाथ ने भी परिचय देते हुये संक्षिप्त में अपने विचार रखे।
बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम एवं भारतीय संविधान के निर्माता एवं आरक्षित वर्ग के मसीहा डाॅ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। संचालन  राष्ट्रीय महासचिव श्री रतनलाल बैरवा ने किया व मंचीय पदाधिकारियो एवं विभिन्न प्रांतो से आये पदाधिकारियो का आभार श्री भरत श्रीमाल (डीआईसीसी) ने माना। अंत में राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक एवं प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ

=========================

विकास यात्रा के माध्यम से लोगो को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा : वित्त मंत्री श्री देवड़ा

मंत्री श्री देवड़ा ने आज गर्रावद से प्रारंभ की विकास यात्रा

मंदसौर 13 फरवरी 23/ वित्‍त, वाणिज्‍यक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री
जगदीश देवड़ा ने आज मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 10 बजे गर्रावद से प्रारंभ
किया। गर्रावद के पश्‍चात यात्रा तालाब पिपल्‍या, बुढ़ा, चिल्‍लोद पिपल्‍या, टकरावद, खंडपाल्‍या, आत्रीखुर्द,
लोड़ाखेड़ा, गोपालपुरा एवं कितुखेड़ी तक पहुंची। विकास यात्रा में विभिन्‍न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं
लोकार्पण किया। ग्राम कितुखेड़ी में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा के दौरान वित्‍त, वाणिज्‍यक कर,
योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम गर्रावद में 5 लाख 55 हजार रुपए
से निर्मित सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण एवं 2 लाख रु से निर्मित रेन बसेरा निर्माण कार्य भूमिपूजन एवं 3
लाख 89 हजार रु से निर्मित होने वाले सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया। ग्राम बूढ़ा में 3 लाख 50
हजार रु की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण, 2 लाख रुपए से निर्मित होने वाले
शमशान घाट में पेवर ब्लॉक का भूमि पूजन एवं 3 लाख 93 हजार रु की लागत से निर्मित होने वाले
सेग्रीमेशन शेड का भूमिपूजन किया। ग्राम चिल्‍लोद पिपल्‍या में 1 लाख 41 हजार रु से सीसी चौक निर्माण
का लोकार्पण किया, ग्राम टकरावद में 17 लाख रु से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
विकास यात्रा के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि, शासन लोगो के कल्याण के लिए
अनेक योजनाएँ चला रही है तथा 25 फरवरी 2023 तक चलने वाली विकास यात्रा में गाँव-गाँव जाकर ऐसे
पात्र व्यक्तियों को चिहिन्त किया जायेगा। जिन्हें अभी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। साथ ही
ग्राम स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं को भी परखा जायेगा। विकास यात्रा, जन-कल्याण का महायज्ञ बने, इस
उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा यात्रा की आवश्यक तैयारियाँ की है, विकास यात्रा के दौरान दिव्यांग कल्याण,
नामांतरण और अन्य कार्यों के साथ ही विद्यार्थियों को जाति प्रमाण-पत्र देने के कार्य की भी शुरूआत की गई
है।

================================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को विधायक श्री धाकड़ ने पनवाड़ी से प्रारंभ किया
मंदसौर 13 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज प्रातः 9.30 बजे पनवाड़ी
से प्रारंभ किया। पनवाड़ी के पश्चात यात्रा पिपलिया राजा, देथली बुजुर्ग, देथली खुर्द, खड़ावदा, सेमरोल,
पिपलखेड़ा, सूरजना एवं रामनगर तक पहुंची। ग्राम रामनगर में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा के
दौरान आज ग्राम पिपलिया राजा में विधायक श्री धाकड़ ने ग्रामीणोंजनो को शासन द्वारा चलाई जा रही
जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी और लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान
ग्रामीणजनो की मांग पर 2.50 लाख नाला निर्माण और 50 हजार देवनारायण मंदिर के समीप चबूतरा
निर्माण हेतु विधायक निधि से स्वीकृत किए। ग्राम देथली बुजुर्ग मे ग्रामीणजनों को शासन द्वारा चलाई जा रही
जनकल्याणकारी योजनों की जानकारी दी और लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र
वितरित किये। इस उपरांत आवास योजना कर हितग्राहीयों का गृह प्रवेश करवाकर स्वागत सम्मान किया।
ग्राम के युवा श्री विशाल पाटीदार का खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चयन होने पर ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ी व
कोच का स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री
चंदर सिंह सिसोदिया, श्री मुकेश काला, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में
ग्रामीण जन मौजूद थे।

================================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री सिसोदिया ने खिलचीपुरा से प्रारंभ किया
मंदसौर 13 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज प्रातः 9 बजे खिलचीपुरा
से विधायक श्री सिसोदिया ने प्रारंभ किया। इसके पश्चात यात्रा नालछा, अघोरिया, सेजपुरिया एवं भालोट
तक पहुंची। ग्राम भालोट में यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री
यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह
सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, ग्रामीण जन मौजूद थे।

================================

लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण स्त्रियों की शिक्षा में वृद्धि हुई

मंदसौर 13 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ तहसील ग्राम गर्रावद के रहने वाली कुमारी चेतना लाड़ली लक्ष्मी
योजना की वजह से बहुत खुश है। इनका जन्म जनवरी 2019 में हुवा। आज यह 4 वर्ष की है। इनके माता-
पिता कहते हैं कि हम लाड़ली लक्ष्मी योजना से बहुत खुश हैं। यह योजना स्त्रियों की शिक्षा में बहुत ही कारगर
साबित हो रही है। इस योजना की वजह से हमें भी चेतना की शिक्षा को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं है।
हम भी चेतना को बहुत पढ़ाएंगे। जिससे हमारी बच्ची खुद अपने पैरों पर खड़ी हो सके। चेतना को पढ़ाई के
लिए समय-समय पर छात्रवृत्ति भी मिलेगी। जब 21 वर्ष की होगी तब एकमुश्त की राशि मिलेगी, जो कि
इसके भविष्य में बहुत काम आएगी।

================================

आयुष्मान कार्ड योजना से हीरालाल को मिली मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं

मंदसौर 13 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ तहसील के गांव तालाब पिपलिया के रहने वाले श्री हीरालाल
आयुष्मान कार्ड होने की वजह से बहुत खुश हैं। इन्हे आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से मुफ्त में स्वास्थ्य की
सुविधाएं मिली है। यह कहते हैं कि यह कामगार कार्ड है। एक समय था, जब बीमारी का इलाज कराना बहुत
मुश्किल हुआ करता था। लेकिन इस कार्ड की वजह से अब किसी अस्पताल में इलाज करना बहुत आसान हुआ
है। प्राइवेट अस्पताल में अब 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज किया जा सकता है। इस तरह की सुविधा पहले
कभी नहीं मिली थी। इसके लिए ये सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।

================================

वर्दीचंद वृद्धावस्था पेंशन पाकर बहुत खुश है

मंदसौर 13 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम गर्रावद के रहने वाले श्री वर्दीचंद राष्ट्रीय
वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करके बहुत खुश हैं। यह कहते हैं कि मैं 62 वर्ष का हूं। घर में आर्थिक स्थिति बहुत
कमजोर है। ऐसे में सरकार के द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के माध्यम से प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी,
जो कि घर एवं परिवार चलाने में बहुत कारगर होगी। सरकार बेटों की तरह हम जैसे लोगो का पालन-पोषण
कर रही हैं। ऐसा आज तक किसी सरकार ने नहीं सोचा। इस योजना से हम बहुत खुश हैं।

================================

सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज भैसोला से प्रारंभ हुई

मंदसौर 13 फरवरी 23/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा प्रात: 9 बजे भैसोला से प्रारंभ
हुई। भैसोला के पश्चात यात्रा तरनोद, चांपाखेड़ी, देवपुरा बामनी, बोरखेड़ी, सेमली, घसोई एवं धानखेड़ी तक
पहुंची। ग्राम धानखेड़ी में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल
हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के
स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया गया।

================================

मंत्री श्री देवड़ा 14 फरवरी को आक्‍याबीका से प्रारंभ करेंगे विकास यात्रा

मंदसौर 13 फरवरी 23/ वित्‍त, वाणिज्‍यक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री
जगदीश देवड़ा 14 फरवरी को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 10 बजे आक्‍याबीका
से प्रारंभ करेंगे। आक्‍याबीका के पश्‍चात यात्रा हिंगोरिया छोटा, सरवानिया, अरनिया जटिया, दोबड़ा,
फोसरी एवं संजीत तक जाएगी। विकास यात्रा में विभिन्‍न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे।
ग्राम संजीत में यात्रा का समापन होगा।

 

================================

सुवासरा विधानसभ क्षेत्र की विकास यात्रा 14 फरवरी को सूरखेड़ा से प्रारंभ होगी
मंदसौर 13 फरवरी 23/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 14 फरवरी को प्रात: 9 बजे
सूरखेड़ा से प्रारंभ होगी। सूरखेड़ा के पश्चात यात्रा मुवाला, सगोर, सरगसेदरा, लसुडिया, सेदरामाता,
राजनगर, धतुरिया, माऊखेड़ा, करंडिया, खेजडिया, पो‍टलिया एवं मामटखेड़ा तक जाएगी। ग्राम मामटखेड़ा
में यात्रा का समापन होगा।

================================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 14 फरवरी को डोराना से प्रारंभ होगी
मंदसौर 13 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 14 फरवरी को प्रातः 9 बजे
डोराना से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा बरखेड़ी, साकरिया, बादाखेड़ी, खजुरीबड़ालया, अचेरा,
बुचाखेड़ी, गोरखेड़ी एवं मिर्जापुर तक जाएगी। ग्राम मिर्जापुर यात्रा का समापन होगा।
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 14 फरवरी को मौखमपुरा से प्रारंभ होगी
मंदसौर 13 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 14 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे
मौखमपुरा से प्रारंभ होगी। मौखमपुरा के पश्चात यात्रा धनकपुरा, रतनपुरा, सूतलीखेड़ा, नीमथूर,
गोवर्धनपुरा, सानड़ा, धुधली, आमझरी, ढाबला माधोसिंह, हरिगढ़, भीमपुरा एवं कैथुली तक जाएगी। ग्राम
कैथुली में यात्रा का समापन होगा।

================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}