रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 29 मार्च 2023

जनसुनवाई में दिव्यांग के सब काम हाथों-हाथ हुए

रतलाम 28 मार्च 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। जनसुनवाई में आए दिव्यांग अम्मू ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशीके समक्ष आवेदन दिया कि उसे ट्राईसाईकिल चाहिए, पेंशन भी नहीं मिलती है। संवेदनशील कलेक्टर ने उपसंचालक संध्या शर्मा को दिव्यांग के सभी कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर हाथों-हाथ दिव्यांग के सभी काम हो गए।

उपसंचालक सामाजिक न्याय कार्यालय के कर्मचारी द्वारा दिव्यांग को अपने साथ डीडीआरसी केंद्र ले जाया जाकर उसके नकली पैर हेतु नाप दिलवाया गया। जिला चिकित्सालय ले जाकर उसका दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाया गया। इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग से दिव्यांग को हाथों-हाथ ट्राईसाईकिल भी प्रदान कर दी गई।

==========================================

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण

संबंधितो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए

रतलाम 28 मार्च 2023/माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित कक्षा 12 वीं की वार्षिक परीक्षा का 28 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा एवं दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। शासकीय जवाहर उ.मा.वि. विरियाखेडी रतलाम पर केन्द्राध्यक्षसहायक केन्द्राध्यक्ष तथा पर्यवेक्षकों का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। इसी प्रकार शास. बालक उ.मा.वि. नामली का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक परीक्षार्थी के पास से नकल सामग्री बरामद कर नकल प्रकरण बनाया गया तथा कक्ष में ड्यूटी कर रहे पर्यवेक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

==========================================

मुख्यमंत्री श्री चौहान सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों को 29 मार्च को सब्सिडी जारी करेंगे

रतलाम 28 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 29 मार्च को सिंगल क्लिक से सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम को सब्सिडी जारी करेंगे। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि 29 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा जारी की जाने वाली सब्सिडी से रतलाम के भी सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम 29 मार्च को प्रातः 11:45 बजे होगा।

==========================================

गेहूं उपार्जन का कार्य पूर्ववत निर्धारित अवधि में होगा

रतलाम 28 मार्च 2023/ प्रदेश में असामयिक वर्षा के कारण समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु आ रहे गेहूं में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण शासन द्वारा आदेश जारी करते हुए उपार्जन का कार्य 28 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि में स्थगित किया गया था परंतु उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त से किया जाकर शासन द्वारा नए सिरे से आदेश जारी किया गया है कि किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य निर्बाध रूप से संपादित करने हेतु गेहूं उपार्जन का कार्य पुर्वत निर्धारित अवधि में किया जाएगा।

==========================================

प्रबुद्वजनोंस्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक जनअभियान परिषद् उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न

रतलाम 28 मार्च 2023/मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रबुद्वजन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक म.प्र. जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुई।

श्री विभाष उपाध्याय ने बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद समस्त एनजीओं का नोडल विभाग की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कि गई है। सभी एनजीओं का परिषद के पोर्टल पर पंजीयन आवश्यक है। शासन की प्रमुख योजनाओं के प्रचार प्रसार में स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पूरे प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की हैउसे परिषद ग्राम स्तर तक पहुचाये। ऐसा कोई भी पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित नही रहे। गांवों का चयन करें और उसमे से एक गाँव जो अच्छा हो जहाँ टीम वर्क होउसे आदर्श गांव बनाने का प्रयास करें। आपने कहा कि जिले मेंब्लॉक में आदर्श गांव का मॉडल स्थापित किया जा सकता है। सीएसआर फण्ड के माध्यम से विकास के नए आयामों पर कार्य किया जा सकता है।

आपने कहा कि 21 जून को जन अभियान परिषदहार्टफुलनेस संस्था एवं अन्य प्रमुख संगठन जो योग और ध्यान पर कार्य कर रहे है उनके साथ ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। बैठक में मानव सेवा समिति अध्यक्ष श्री मोहनलाल मुरलीवालास्वयंसेवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री राजेश रांकाबुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री तुषार कोठारीजिला सहमीडिया प्रभारी श्री नीलेश बाफनाम.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीयपरिषद के श्री जय दीक्षितस्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिसीएमसीएलडीपी परामर्शदाता आदि उपस्थित रहे। रतलाम भ्रमण के दौरान श्री उपाध्याय ने आरो आश्रम में वरिष्ठ नागरिकों से संवाद भी किया।

=====================

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 89 आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देश जारी किए गए

रतलाम 28 मार्च 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मुख्य रूप से जन सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को शिकायत आवेदनों का निपटारा के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर के अलावा एसडीएम श्री संजीव पांडे तथा श्री त्रिलोचन ने भी जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 89 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए।

जनसुनवाई में सैलाना के रहने वाले गोवर्धनलाल वाले ने आवेदन दिया कि नगर परिषद द्वारा उसको उसकी दुकान आवंटित नहीं की जा रही है। आवेदन पर सैलाना,एसडीएम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया जनसुनवाई में बाजना की राजूबाई कालीबाई द्वारा बाजना के मिडिल स्कूल तथा प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन में अनियमितता की शिकायत की गई। इस पर सीईओ जिला पंचायत को परीक्षण करके समुचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

इसी प्रकार गणेश नगर नयागांव राजगढ़ रतलाम निवासी भागीरथ पंचाल द्वारा शिकायत की गई कि उसका खाता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में है, उसके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 80 हजार रूपए निकाल लिए गए हैं जबकि इसकी जानकारी प्रार्थी को नहीं थी। पासबुक एंट्री करवाने गया तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से बगैर अनुमति, बगैर डायरी लिए जाली हस्ताक्षर करके 80 हजार रूपए निकाल लिए। बैंक मैनेजर को बताया गया तथा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मांगे गए तो बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया कि डेढ़ वर्ष हो गए हैं, हमारे यहां कैमरे बंद हैं। मैनेजर ने कहा कि हम हमारे बैंक की तरफ से कार्रवाई कर रहे हैं, आप भी कार्रवाई करें। इस कारण जनसुनवाई में आया, शिकायत पर जांच हेतु कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किया गया।

ग्राम झालवा तहसील जावरा निवासी शंकरलाल प्रजापत ने आवेदन दिया कि उसको पिछले 26 महीने से ग्राम पंचायत ने बकाया वेतन नहीं दिया है जबकि वहां 15 सालों से ग्राम पंचायत में भर्ती का काम ईमानदारी से करता आ रहा है। सरपंच पति एवं सचिव द्वारा परेशान किया जा रहा है। बकाया वेतन मांगने पर काम से निकालने की धमकी देते हैं। वीडियो बनाकर टॉर्चर करते हैं, शांति भंग करने के प्रकरण में फंसाने की धमकी देते हैं। सरपंच पति सचिव दोनों रिश्वत की मांग करते हैं। आवेदन पर कार्रवाई के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया गया।

ग्राम खेरवाड़ा तहसील जावरा के प्रकाश पिता स्वर्गीय सीताराम ने आवेदन दिया कि उसकी भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है, उसकी भूमि दिलवाई जाए। आवेदन पर एसडीएम जावरा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत चंदेरा जनपद पंचायत सैलाना के सरपंच द्वारा आवेदन दिया गया कि ग्राम बल्लीखेड़ा से चंदेरा तक पक्की सड़क नहीं होने से आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, अतः सड़क बनवाई जाए। आवेदन पर महाप्रबंधक एमपीआरडीसी को निर्देशित किया गया।

==========================================

पहले हमें 10 किलोमीटर दूर राशन लेने जाना पड़ता था

अब शासन की योजना से घर बैठे मिल रहा है

रतलाम 28 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना रतलाम जिले के आदिवासी ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुई है। जिले के आदिवासी बाहुल्य बाजना विकासखंड के ग्राम चपलीखेड़ा के खातूसिंह कहते हैं कि हमारे गांव में राशन की दुकान नहीं होने के कारण पूर्व में हमें राशन लेने के लिए 10 किलोमीटर दूर ग्राम संदला जाना पड़ता था जहां पर हमारी राशन की दुकान थी परंतु मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना ने हमारी परेशानी दूर कर दी है। अब इस योजना की बदौलत हमें घर बैठे राशन मिल रहा है। गेहूं चावल लेकर लेकर वाहन हमारे गांव में आता है, राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित करता है।

चपलीखेड़ा में राशन लेकर आने वाले वाहन चालक जालूसिंह बताते हैं कि वह 25 से ज्यादा गांवो में प्रतिमाह राशन पहुंचा रहे हैं जहां उचित मूल्य दुकान नहीं है। योजना की बदौलत दुकानविहीन गांवों के आदिवासी ग्रामीणों की परेशानी खत्म हो गई है, उनको अब अपने घर पर ही खाद्यान्न मिल जाता है जिसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

जालूसिंह ने बताया कि जब वे राशन लेकर गांव में पहुंचते हैं तो गांव वालों की खुशी देखते ही बनती है। पहले इन गांव वालों को कई किलोमीटर दूर चलकर अपनी उचित मूल्य दुकान पर पहुंचना होता था जिसमें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब गांव वाले खुश हैं। शासन की योजना ने घर पर ही राशन उपलब्ध करा दिया है। बाजना क्षेत्र में जालूसिंह अपने निर्धारित एरिया के राजापुरा, डूंगरी पाड़ाखादनडुंडी पाड़ा जैसे कई गांव में नियमित रूप से अपने वाहन द्वारा राशन पहुंचा रहे हैं। जालूसिंह के अलावा और 10 वाहन बाजना विकासखंड में राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं। जिले के आदिवासी बाहुल्य सैलाना, बाजना विकास खंडो में अभी कुल 20 वाहनों आदिवासी ग्रामीणों की सेवा मे राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

=====================

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से रहीम ने किया पुनः व्यवसाय प्रारम्भ

रतलाम 28 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री योजना रतलाम जिले के ग्राम बोरदा के रहने वाले रहीम के खराब समय में काम आई है। कोरोना काल के दौरान जब व्यापारव्यवसाय ठप हो गया थाबोरदा में सब्जी का व्यवसाय करने वाले रहीम के जीवन में भी खराब समय आ गया था। कई दिनों तक उनका व्यवसाय ठप रहा।

जब लॉकडाउन के पश्चात रहीम ने दोबारा व्यवसाय आरम्भ करने के बारे में सोचा तो पैसों की समस्या सामने आ गई। पुरानी जमा पूंजी खत्म हो चुकी थी। इसी दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आई तो रहीम ने नगर परिषद जावरा में जाकर आवेदन कर दिया। उसको 10 हजार रूपए का बगैर ब्याज का ऋण मिला। जेब में राशि आई तो चेहरे पर राहत नजर आई। व्यापार आरम्भ करने के लिए सामान खरीदा। अपनी मेहनत और सरकारी योजना की मदद से रहीम धीरे-धीरे खराब समय से बाहर आ गए।  10 हजार रूपए का ऋण भी समय पर पूरा बैंक को चुका दिया। रहीम के परिवार में पत्नी तथा एक पुत्र है। पुत्र भी अपने पिता के व्यापार में हाथ बंटाता है।

उन्हें बैंक ने योजना के तहत दोबारा 20 हजार रूपए का बगैर ब्याज का ऋण दे दिया जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और मजबूत हो गई। इसके बाद रहीम का व्यापार चल निकला और रहीम ने पीछे पलटकर नहीं देखा। आज रहीम तथा उसका परिवार भी खुश है। अपनी आर्थिक खुशहाली के लिए रहीम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता है। रहीम का मोबाइल नंबर 9754595509 हैं।

=====================

स्ट्रीट वेंडर योजना ने दुर्गा बाई के चेहरे की खुशी लौटाई

रतलाम 28 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना से रतलाम जिले में बहुत से लोगों के चेहरे की खुशी को लौटा दिया है। वे आर्थिक विपन्नता से निकलकर सुकून से अपना व्यापार-व्यवसाय करने लगे हैं। सैलाना विकासखण्ड के ग्राम धामनोद की रहने वाली दुर्गा बाई भी ऐसी ही एक महिला हैं जिन्हें स्ट्रीट वेंडर योजना ने अपने पैरों पर खडा करने में मदद की है।

दुर्गा बाई बताती हैं कि उनके परिवार में 2 सदस्य हैं जिनका भरण पोषण उन्हीं के द्वारा किया जाता है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वे और उनका परिवारजन काफी संकट की स्थिति में था। आर्थिक मंदी के कारण घर से बाहर निकलना भी बंद हो गया था। ऐसी स्थिति में पता चला कि पथ विक्रेताओं का पंजीयन हो रहा है। दुर्गा बाई ने भी अपना पंजीयन करवाकर ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। बैंक द्वारा मुझे 10 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया जिससे मैंने हार फूल बेचने का कार्य आरम्भ किया। काम अच्छा चलने पर मैंने ऋण की राशि जल्दी ही चुकता करने से नगर परिषद् द्वारा मुझे पुनः 20 हजार रुपए का ऋण दिया गया जिससे मैंने अपने व्यवसाय को आगे बढाया।

दुर्गा बाई बताती हैं कि उन्हें मासिक हजार से 10 हजार रूपए की आमदनी हो जाती है। परिवार का खर्च आसानी से निकल जाता है जीवन यापन आसान हो गया है। परिवार का भरण पोषण अच्छे से हो रहा है। उनका पूरा परिवार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभारी है जिनकी योजना से उनके परिवार के जीवन में खुशहाली और चेहरे की खुशी लौट आई है। दुर्गा बाई का मोबाइल नम्बर 7898711012 है।

=====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}