कार्रवाईमंदसौर जिलासुवासरा
सुवासरा में विजेश प्रजापति के हत्या के आरोपियों के घर चला प्रशासन का बुलडोजर किए मकान को ध्वस्त

==========================
सुवासरा । नगर में लापता 17 वर्षीय मृतक किशोर विजेश प्रजापति की हत्या करने वाले आरोपियों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला 3 दिनों से लापता था विजेश प्रजापति जो कि ईट के भट्टो पर कार्य करता था उस ईट के भट्टे के मालिक शुभम प्रजापति एवं अजय प्रजापति दोनो आरोपीयो के द्वारा मृतक विजेश का अपहरण कर मृतक के पिता से फिरोती की मांग की विजेश प्रजापत को ले जाकर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही आरोपियों के मकान को त्वरित कार्रवाई के तहत शासन का बुलडोजर चलाते हुए मकान को ध्वस्त किया गया।