शा. महाविद्यालय दलोदा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन पर स्वयंसेवकों का किया सम्मान

===================
दलोदा,
राजकुमार जैन
शासकीय महाविद्यालय दलोदा के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर जो कि 6 फरवरी से 12 फरवरी तक दलोदा रेल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर मे आयोजित किया गया के समापन समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर गजेंद्र आर्य द्वारा दिया गया एवं अतिथि परिचय राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी श्रीमती अरुणा नापित ने दिया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय महाविद्यालय दलोदा जनभागीदारी अध्यक्ष श्री हेमंत धनोतिया ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री विकास सुराणा भाजपा मंडल अध्यक्ष दलोदा एवं विजय मेहता जिला पंचायत सदस्य कृषि सभापति मंदसौर व अतिथि चंद्रशेखर जी मंडलोई विधायक प्रतिनिधि शासकीय महाविद्यालय दलोदा, अनिल केथवास दलोदा सरपंच प्रतिनिधि, मधुसूदन पाटीदार सरपंच रिछालाल मुहा ,श्रीमती धापू पाटीदार सरपंच दलोदा रेल ,बालाराम पाटीदार किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष भाजपा ,राधेश्याम शर्मा समाजसेवी श्री सुमित सेन एवं सरस्वती स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कल्पना दुबे उपस्थित है अतिथि परिचय के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र एवं मैडल वितरण किया गया इस अवसर पर विद्यार्थियों में से वर्षा टेलर एवं शुभम मालवीय द्वारा शिविर के अनुभव साझा किए गए ।
सात दिवसीय शिविर की संपूर्ण जानकारी हेमंत धनोतिया द्वारा प्रस्तुत की गई विकास सुराणा, विजय मेहता एवं चंद्रशेखर मंडलोई द्वारा विद्यार्थियों को उद्बोधन देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गजराज पंड्या द्वारा किया गया एवं आभार क्रीडा़ अधिकारी रजाक मेवा फरोश द्वारा व्यक्त किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो तौसीफ नागौरी प्रो आमिर खान सहित दलोदा रेल के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए यह जानकारी डॉ ओंकार सिंह रावत द्वारा दी गई ।