मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ
महेश पाटीदार के नेतृत्व में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान अंतर्गत रायखेड़ा के ग्राम वासियों से कि मुलाकात

===================
तितरोद। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला मंदसौर संयोजक महेश पाटीदार गंगा खेड़ी के नेत्रत्व में ग्राम पंचायत खेताखेड़ा के ग्राम रायखेड़ा हाथ से हाथ जोड़ो घर से घर को जोड़ो अभियान में गांव के नागरिकों के साथ में मुलाकात का हाथ से हाथ जोड़ो और भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूरा विस्तार से बताया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने गांव की समस्या बताई। श्री पाटीदार ने उनसे आग्रह किया कि आप लोग राजनीतिक में आगे आएं अपने गांव का प्रतिनिधि आप स्वयं करें हम भारत के लोग सविधान की कल्पना का भारत हम सभी भारतीय एक परिवार के हैं हम सब मिलकर इस आशियाने को चला रहे हैं हम ऐसा काम करें ताकि हर एक को अनुभव हो ।