समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 12 फरवरी 2023

लायंस गोल्ड द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया
मन्दसौर। लॉयन्स क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा चिकित्सा महाअभियान अंतर्गत शनिवार को वार्ड नं. 19 व 20 के रहवासियों हेतु माहेश्वरी विद्यालय बड़ा चौक में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया। जिसमें शुगर जांच, नेत्र जांच, ब्लड प्रेशर जांच, दंत चिकित्सा एवं हड्डी रोग परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।
श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय एवं अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं जैन डेंटल क्लिनिक एवं मालवा हॉस्पिटल के संचालक डॉ प्रवीण भोज हड्डी रोग विशेषज्ञ मन्दसौर के सहयोग से लगाए इस शिविर के दौरान पैरामेडिकल स्टॉफ ने अपनी सेवाए दी जिसका बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों ने निःशुल्क परीक्षण एवम परामर्श का लाभ उठाया ।
इस अवसर पर दंत चिकित्सक डॉ कपिल जैन ने कहा कि समय-समय पर चिकित्सकीय प्रशिक्षण आवश्यक है जिससे किसी बीमारी का शुरूआत में ही पता लग सके और उसका उपचार समय पर किया जा सका। आपने कहा कि इस तरह के चिकित्सीय आयोजन से सामान्य नागरिकों को बहुत फायदा मिलता है ।
इस अवसर पर लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोमानी, अध्यक्ष दिनेश बाबानी, सचिव संजय पारिख, राजकुमार नागर, प्रतीक शर्मा, स्कूल प्राचार्य किशोरीलाल सोनी व रमेशचन्द्र परवाल, मलेरिया अधिकारी मैडम प्रवीना, शरद मेहता तथा जिला मलेरिया विभाग की टीम एवं स्कूल स्टाफ तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे । इस दौरान उपस्थित आंगनवाड़ी के बच्चों को लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा बिस्किट ,फल’ का वितरण भी किया गया। आभार क्लब सचिव संजय पारिख ने माना।
=========================
स्टूडेंट लाइफ में हुए अपराध और गलतियां मनुष्य का आजीवन पीछा करती है
-शिक्षाविद् रमेशचन्द्र चन्द्रे
मनुष्य के जीवन में विद्यार्थी जीवन ही ऐसा जीवन होता है जो बहुत ही संवेदनशील तथा तलवार की धार पर चलने जैसा होता है, क्योंकि माता- पिता, समाज सभी की अपेक्षाएं उससे जुड़ी होती है।
विद्यार्थी जब बाल्यकाल की शिक्षा से किशोरावस्था और बाद में तरुण अवस्था में प्रवेश करता है तब उसके जीवन में सद्गुण और दुर्गुणों की उपस्थिति बराबर होती है किंतु उसके संस्कार, प्रवृत्ति एवं लक्ष्य के अनुसार वह उसे ग्रहण करता है पर अधिकतर दुर्गुण एवं बधाइयां उसे बुरी तरह जकड़ लेती है और यहीं से उनकी दशा और दिशा तय होती है।
जीवन निर्माण के स्वर्णिम समय के महत्व को वह मस्ती तथा अनुशासनहीनता के चक्र के कारण समझ नहीं पाता और वो जैसा होता है वैसे ही उसके मित्रों की फौज बढ़ती चली जाती है तथा वह अपनी दुष्प्रवृत्ति एवं दुर्गुणों को अपनी ताकत के नसे में भूल जाता है और अंधकार को उजाला समझकर कब पथभ्रष्ट हो जाता है उसे इस बात का पता बहुत दिन बाद लगता है जब उसकी जिंदगी के सफर के स्वर्णिम मुकाम गुजर जाते हैं जिनके लौट के आने की संभावनाएं बिल्कुल नहीं होती।
विद्यार्थी जीवन में कभी-कभी वह उद्दंडता की सारी सीमाओं को पार कर जाता है, अपने जीवन में झूठ को स्थान देता है, अनजाने में चारित्रिक दोष भी उसके जीवन में आ जाता है, किसी की भी समझाइश उसे समझ में नहीं आती है तथा अच्छी सीख देने वाले परिवार के लोग तथा शिक्षक और मित्र उसे दुश्मन नजर आते हैं, नादानी में वह कुछ ऐसी गलतियां और अपराध कर लेता है जिसके कारण जीवन भर उसे पश्चाताप ही करना पड़ता है।
ऐसे विद्यार्थी की वैसे तो किसी उच्च अथवा श्रेष्ठ स्थानों पर पहुंचने की संभावनाएं बहुत ही क्षीण ही होती है परंतु कदाचित वह किसी उच्च स्थान पर पहुंच भी जाते हैं तो विद्यार्थी जीवन में की गई गलतियां उसका आजीवन पीछा करती है और उन लांछन तथा कलंक से वह छुटकारा प्राप्त नहीं कर पाता है।
इसलिए विद्यार्थी जीवन में प्रत्येक विद्यार्थी को एक संतुलित तथा अनुशासित जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। विद्या अध्ययन के साथ-साथ ललित कलाओं, साहित्यिक, सांस्कृतिक व गतिविधियों में उसकी भागीदारी उसके नैतिक चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण में बहुत ही सहयोगी होती है। स्मरण रहे की एक आज्ञाकारी, अनुशासित एवं विनम्र विद्यार्थी हमेशा परिवार और शिक्षक वृंद की कृपा का पात्र होता है और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इनके मन और आत्मा से आशीर्वाद की जो एक्स किरण(एक्स-रे) निकलती है वह विद्यार्थी के जीवन की आंतरिक शक्तियों को जागृत कर देती है और उन शक्तियों की ऊर्जा विद्यार्थी को बहुत ऊंचाई तक ले जाती है लेकिन इसके विरुद्ध यदि बद्दुआ या श्राप की किरणें निकलती है तो वह विद्यार्थी के जीवन को बर्बादी की ओर धकेल देती है इसलिए अपने व्यवहार को विद्यार्थी जीवन में संतुलित बनाना चाहिए ताकि भविष्य में आपका व्यवहार जीवन भर आपका साथ निभाए अन्यथा विद्यार्थी जीवन की बुराइयां आपके जीवन को नर्क बना सकती है!
=================================
=================================
=================================
=================================
मन्दसौर। पार्वती पति सत्यनारायण जाति प्रजापत निवासी नगरी का विवाह सतनारायण निवासी बुरानाबाद तहसील खाचरोद के साथ आज से 17 साल पहले हुआ जिसको दो संतान भोला उम्र 14 साल जयवर्धन उम्र 9 साल हुई। दोनों के आपसी मनमुटाव होने के बाद दोनों आज से साल भर पहले अलग हो गए। पार्वती प्रजापत की ओर से घरेलू हिंसा का केस सैलानी अब्दुल कादिर मंसूरी की ओर से ग्राम न्यायालय न्यायाधीश श्री प्रवीण कुमार सोंधिया के न्यायालय में प्रस्तुत किया। सत्यनारायण की नोटिस शामिल होने पर प्रथम पेशी पर ही दोनों पति पत्नी को सैलानी अब्दुल रशीद मंसूरी एडवोकेट सैलानी अब्दुल कादिर मंसूरी एडवोकेट अनवर मंसूरी एडवोकेट द्वारा समझाया और बिछड़े हुए पति पत्नी का मिलन माला पहना कर, मिठाई खिलाकर न्यायालय के माध्यम से दोनों का मिलन कराकर बच्चों सहित अपने ससुराल भिजवाया गया दोनों बच्चों की 1 वर्ष की पढ़ाई का नुकसान भी हुआअब भविष्य में नहीं हो
इसी प्रकार अन्य मामलों में मंदसौर मुस्लिम समाज के 15 साल से विवादित जोड़े को लोक अदालत के माध्यम से वापस मिलन कर घर बसाया।
=================================
=================================
जांगड़ा पोरवाल समाज की बैठक आज
श्री जांगड़ा पोरवाल समाज के सचिव रामगोपाल महाजन ने सभी समाजजनो ंसे बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।
=================================
सरकार के वादाखिलाफी पर म.प्र. शिक्षक संघ आज करेगा सत्याग्रह आंदोलन
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय इकाई ने राज्य शासन के समक्ष एक बार पुनश्च मांग पत्र सौंपते हुए अल्टीमेटम दिया है कि हमारी उक्त तीनों मांगों पर 26 जनवरी 2023 तक विचार कर शासन निर्णय करे। किंतु नियत तिथि तक मांग नहीं मानी गई तो मध्य प्रदेश शिक्षक संघ प्रांत स्तर पर भोपाल में और उसके समानांतर जिला मुख्यालयों में क्रमिक अनशन व व्यापक धरना प्रदर्शन कर सत्याग्रह करेगा। यह अनशन मांगें माने जाने तक अनवरत जारी रहेगा।
उक्ताशय की लिखित विज्ञप्ति अखिलेश मेहता ,प्रदेश उपाध्यक्ष, मप्र शिक्षक संघ ने दी है।
जिलाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, जिला सचिव शंकरलाल आंजना, जिला कोषाध्यक्ष अनोखीलाल नलवाया, पुरानी पेंशन प्रकोष्ठ के विक्रम शर्मा,पंकज गहलोत ने बताया कि आंदोलन के क्रम में मंदसौर जिले के शिक्षक और संगठन के पदाधिकारी दिनांक 12 फरवरी 2023 को दोप. 12 बजे से एक दिवसीय सत्याग्रह धरना अभिव्यक्ति स्थल नई बस स्टैंड मंदसौर पर परिवार सहित देंगे। सायं 5 बजे ज्ञापन दिया जाएगा।
=================================
महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती पर आज आर्य समाज में कार्यक्रम
उक्त जानकारी देते हुए आर्य समाज मंदसौर के अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने बताया कि प्रातः 9 बजे हवन का आयोजन होगा। तत्पश्चात् महर्षि दयानन्द के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें गणमान्य नागरिकों द्वारा महर्षि दयानंदजी के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा।
आर्य समाज अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
=================================
श्री माहेश्वरी समाज, मन्दसौर की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
हरिवल्लभ मालू व बाबूलाल डागा उपाध्यक्ष और महेन्द्र जाजू कोषाध्यक्ष मनोनीत
नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक पद पर वरिष्ठ समाजसेवी सर्वश्री मोहनलाल मण्डोवरा (चौधरी), सत्यनारायण सोमानी, रमेशचन्द्र लढ़ा, प्रहलाद काबरा और रमेशचन्द्र सोडानी को मनोनीत किया है। संयोजक के रूप में समाजसेवी सर्वश्री विश्वनाथ सोमानी, जगदीश काबरा, चेतनप्रकाश काबरा व नंदकिशोर सोमानी को लिया है।
नवीन कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर हरिवल्लभ मालू, उपाध्यक्ष बाबूलाल डागा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र जाजू, संगठन मंत्री कृष्णकुमार जाखेटिया व शरद सोमानी, सहसचिव कैलाश छापरवाल व गंगाधर सोमानी, उत्सव आयोजन मंत्री सत्यनारायण चिचानी व महेश जगदीश सोमानी एवं सम्पर्क व प्रचार मंत्री (प्रवक्ता) पद पर पत्रकारद्वय आशुतोष नवाल व राहुल सोनी मनोनीत किये गये।
नवीन कार्यकारिणी में कार्यसमिति सदस्य के रूप में सर्वश्री ओमप्रकाश मंत्री, राधेश्याम झंवर, कृष्णगोपाल सूरजन, महेश गंेदमल सोमानी, जयप्रकाश सोमानी, विजय सोमानी, घनश्याम झंवर, सुरेश कालानी, शैलेन्द्र गगरानी, पंकज डागा, अशोक मण्डोवरा, राधेश्याम परवाल, बालकृष्ण मालपानी, शिव काबरा व महेश इनानी को शामिल किया गया है।
=================================
विकास यात्रा के सातवें दिन 182.88 लाख के लोकार्पण व 161.55 लाख का भूमिपुजन किया
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने बीड़गॉंव से प्रारंभ किया
मंदसौर 11 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 9.30 बजे गरोठ विधायक
श्री देवीलाल धाकड़ ने बीड़गॉंव से प्रारंभ किया। बीड़गॉंव के पश्चात यात्रा कालाकोट, सेंधारा, औसारा, लेदी
कला, धुआखेड़ी, ढाबा(धुआखेड़ी) एवं बोरदा तक पहुंची। ग्राम बोरदा में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा
के सातवें दिन 1 करोड़ 82 लाख का लोकार्पण एवं 1 करोड़ 61 लाख 55 हजार रूपए के विभिन्न विकास
कार्यो का भूमिपुजन किया गया। दिनभर में विकास यात्रा 5 ग्राम पंचायत और उनसे लगी गांवों में पहुंची।
बीडगांव से विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। 3.50 लाख की लागत से बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर और
50 हजार की लागत से बने चबुतरा निर्माण का लोकार्पण किया। वहीं नाली निर्माण बलवंत खरोल के मकान
से बालाजी की ओर लागत 2.08 व नाली निर्माण बस स्टेण्ड से पंचायत की ओर लागत 1.03 लाख का
भूमिपुजन किया। लेदीकला में 2 लाख 65 हजार की लागत से बनने वाले यात्री प्रतिक्षालय का भी भूमिपुजन
किया। यहां से यात्रा बोरदा पहुंची। यहां श्री धाकड़ ने एक सामुदायिक स्वच्छता परिसर 3.50 लाख का
लोकार्पण व एक सामुदायिक भवन 5.72 लाख का भूमिपुजन किया। औसरा में यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।
चौपाल पर ग्रामीणों से चर्चा के साथ ही श्री धाकड़ ने यहां 2 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं 2.45 लाख के
विकास कार्यो का भूपिपुजन किया। संधारा में विकास यात्रा के माध्यम ये 40.50 लाख के निर्माण कार्यो का
लोकार्पण एवं 2 लाख की लागत से बनने वाले शेड़ निर्माण का भूमिपुजन किया गया। कालाकोट में यात्रा का
समापन हुआ। यहां ग्राम भ्रमण के बाद विधायक धाकड़ ने ग्रामीणों से संवाद किया और 96.38 लाख के
विकास कार्यो की सौगात देकर उनका लोकार्पण भी किया। वहीं प्राथमिक शाला में 5.62 लाख में बनने वाली
बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपुजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत
यादव, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री मुकेश काला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड
स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे
=================================
धुआंखेड़ा, ढाबा व बोरदा में नलजल योजना का भूमिपुजन किया
विकास यात्रा के दौरान धुआखेड़ा, ढाबा और बोरदा के ग्रामीणों का जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत
नल जल योजना की सौगात मिली। विधायक धाकड़ ने इनका भूमिपुजन किया। धुआखेड़ा में 77.2 लाख व
ढाबा में 62.8 लाख और बोरदा में 131.7 लाख की लागत से योजना का निर्माण होगा और प्रत्येक घर तक
नल से शुद्ध जल पहुंचेगा। धुआखेड़ा में श्री धाकड़ ने नल जल योजना की सौगात देने के साथ ही 36.50 लाख
के अन्य विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया।
=================================
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज धुधड़का से प्रारंभ हुई
मंदसौर 11 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 9 बजे धुधड़का से
स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रारंभ किया गया। धुधड़का के पश्चात यात्रा गुलियाना, निपनिया अफजलपुर,
धमनार, हतुनिया, लामगरी, पटलावद, रातीखेड़ी एवं भोलिया तक पहुंची। ग्राम भोलिया में यात्रा का
समापन हुआ। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र
हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए।
ग्राम हतुनिया में रैन बसेरा का भूमि पूजन किया। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन
किया गया। इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, श्री नानालाल अटोलिया स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड
स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।
=================================
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री सिसोदिया ने बहादरी से प्रारंभ किया
मंदसौर 11 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 9 बजे मंदसौर विधायक
श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने बहादरी से प्रारंभ किया। इसके पश्चात यात्रा ईटाईली, चांगली, बाजखेड़ी,
अरनिया निजाम्मुदिन, पानपुर, हासली, आक्याफत्तु एवं दमदम तक पहुंची। ग्राम दमदम में यात्रा का
समापन हुवा। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र
हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए।
इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया गया। विधायक श्री सिसोदिया ने ग्राम चांगली
में 5 लाख रुपए से निर्मित होने वाले निर्मल नीर कूप निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। ग्राम दमदम में
आक्याफत्तु की 40.40 लाख रु की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना का भूमि पूजन किया। ग्राम
पानपुर में 2 लाख से निर्मित शेड निर्माण का लोकार्पण किया। ग्राम पानपुर में 13 लाख 90 हजार की लागत
से निर्मित खेत सड़क निर्माण का लोकार्पण किया। 22 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक
भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। 3 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता
परिसर का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह
सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी,
ग्रामीण जन मौजूद थे।
=================================
सुवासरा विधानसभ क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को नाटाराम से प्रारंभ होगी
मंदसौर 11 फरवरी 23/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को प्रात: 9 बजे
नाटाराम से प्रारंभ होगी। नाटाराम के पश्चात यात्रा कयामपुर, ऐरा, बोलिया, धाकड़ पिपलिया, बिशनिया,
कोटड़ा माता, मोतीपुरा एवं बाजखेड़ी तक जाएगी। ग्राम बाजखेड़ी में यात्रा का समापन होगा।
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को बड़वन से प्रारंभ होगी
मंदसौर 11 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को प्रातः 9 बजे
बड़वन से प्रारंभ होगी। बड़वन के पश्चात यात्रा झिरकन, जोगीखेड़ा, रातीखेड़ी, कुचड़ोद, भावता, सिहोर,
अरन्या गुर्जर एवं सेमलिया काजी तक जाएगी। ग्राम सेमलिया काजी में यात्रा का समापन होगा।
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को मोहम्मदपुरा से प्रारंभ होगी
मंदसौर 11 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को प्रातः 9 बजे
मोहम्मदपुरा से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा छाजुखेड़ा, रसुलपुर, धाकड़खेड़ी, सेतखेड़ी, निपानिया
मेघराज, अजीजखेड़ी एवं राजाखेड़ी तक जाएगी। ग्राम राजाखेड़ी में यात्रा का समापन होगा।
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को परासली डेम से प्रारंभ होगी
मंदसौर 11 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे
परासली डेम से प्रारंभ होगी। परासली डेम के पश्चात यात्रा आंकली शिवदास, सगोरिया, चांदखेड़ी, गुराडिया
माता, हनुमंतिया, तरावली, नलखेड़ा, खजुरीपंथ एवं विशन्या तक जाएगी। ग्राम विशन्या में यात्रा का
समापन होगा।
=================================
रूफटॉप सोलर योजना का लाभ लेने के शिविर 12 फरवरी को आदिनाथ विहार संजीत रोड़ पर
मंदसौर 11 फरवरी 23/ अधीक्षण यंत्री म.प्र.क्षे.वि.वि. कं. लि. मंदसौर वृत्त द्वारा बताया गया कि ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने हेतु रूफटॉप सोलर योजना चलाई जा रही है, इस योजनान्तर्गत 10 किलोवाट भार तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ता सबसिडी के लिए पात्रता रखते है, रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के इच्छुक घरेलू उपभोक्ता ऑनलाईन आवेदन कर सकते है और सूचीबद्ध वेंडर्स द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट लगवा सकते, जिसकी प्रक्रिया संबंधीत जानकारी व मौके पर ऑनलाईन पंजीयन हेतु आवश्यक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ऑन लाईन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे आवेदक का फोटो, परिसर के मालिकाना संबंधी दस्तावेज, आवेदक का वर्तमान महीने का बिजली बिल, पहचान प्रमाण पत्र की आवश्यकात होगी। म.प्र.क्षे.वि.वि.कं. लि. मंदसौर वृत्त द्वारा योजना संबंधीत आवश्यक जानकारी हेतु शिविर 12 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आदिनाथ विहार संजीत रोड़ पर लगाया जा रहा है। विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि शिविर स्थल पर उपस्थित होकर योजना का लाभ लेवे।
=================================
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 11 फरवरी 23/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व
पुस्तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी पिपलिया
जोधा तहसील मल्हारगढ़ के भगवानलाल डांगी की फसल सिंचाई के दौरान विद्युत करण्ट से मृत्यु होने से
मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
=================================
प्राकृतिक कृषि के लिए पंजीयन प्रारंभ
मंदसौर 11 फरवरी 23/ प्राकृतिक कृषि के पंजीयन से छूटे किसानों को पंजीयन करने हेतु प्राकृतिक कृषि पोर्टल पुन: प्रारंभ किया गया है। इच्छुक कृषक https://mpnf.mpkrishi.org नामक वेबसाइट पर जाकर स्वयं का पंजीयन कर सकते है। पंजीयन हेतु पता, मोबाईल नम्बर, कुल कृषि रकबा तथा प्राकृतिक खेती का रकबा, देशी गाय की संख्या की जानकारी पंजीयन के समय दी जाना है। प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु म.प्र. शासन द्वारा प्राकृतिक कृषि विकास योजना प्रारंभ की गई है जिसका लाभ लेने के लिए प्राकृतिक कृषि पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। अत: सभी कृषक भाईयों से अनुरोध है कि प्राकृतिक कृषि हेतु अपना पंजीयन आज ही करायें।
=================================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 11 फरवरी 23/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31 मार्च
2023 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, हिताधिकारी (निर्माण श्रमिक) की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का प्रमाण-पत्र, अंकसूची की फोटो कॉपी एवं जनपद / नगरीय निकायों के द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
=================================