मंदसौर शहर कोतवाली पुलिस ने जहरीली शराब एवं 06 सायकल चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

========================
मंदसौर। श्री अनुराग सूजानिया पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेश जिले के समस्त थाना प्रभारीयो को दिये गये थे प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में पुलिस थाना शहर कोतवाली मन्दसौर द्वारा 10.02. 2023 को कार्यवाही करते हुए आरोपी कासम पिता बाबु अजमेरी उम्र 36 साल निवासी बाजखेडी थाना नई आबादी मन्दसौर को मछली मार्केट के सामने कोर्ट रोड से 08 लीटर जहरीली शराब के साथ पकड़ा जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 94/2023 धारा 49ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया बाद पुछताछ पर आरोपी द्वारा मन्दसौर शहर में अलग अलग जगहो से 06 सायकल चोरी करना बताया गया। आरोपी की निशादेही से मन्दसौर शहर में अलग अलग स्थानो से कुल 06 सायकले कीमती 45 हजार रुपये की बरामद करने में सफलता हांसिल की गई। बरामदशुदा सायकलो के फोटो प्रेस नोट के माध्यम से जारी किया जा रहा है। नाम गिरप्तार आरोपी कासम पिता बाबु अजमेरी उम्र 36 साल निवासी बाजखेडी थाना नई आबादी मन्दसौर
जप्त मश्रुका-1.08 लीटर कच्ची जहरीली शराब,
2. 06 सायकले कीमती 45 हजार रुपये