लारनी पंचायत में 26 जनवरी पर 01 क्विंटल से अधिक नुक्ती का लगाया बिल

==================
लारनी पंचायत के तीनो गांवो के स्कूल में 200 के लगभग हे छात्र एवं छात्राएं शिक्षको की जानकारी अनुसार
जगदीश चंद्र चौहान
तितरोद। सीतामऊ जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लारनी में 26 जनवरी के उपलक्ष में लारनी पंचायत के तीनों गांव के स्कूलों में छात्र एवं छात्राएं 200 के लगभग ही है ऐसे में ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव ने भारी भ्रष्टाचार कर एक कुंटल से अधिक नुगदी का बिल लगाया गया है.? जबकि होटल व्यवसाय से जानकारी चाही गई की नुगदी का क्या रेट है तो होटल व्यवसाय द्वारा ₹140 प्रति किलो के मान से प्रत्येक पंचायतों में दी जाती हैं लेकिन लारनी पंचायत के सरपंच एवं सचिव ने ₹17650 का नूगदी का बिल लगाकर पंचायत में भारी भ्रष्टाचार किया है सभी स्कूलों के संबंधित शिक्षकों से 26 जनवरी को नूगदी के बारे में पूछा गया कि स्कूलों में कितनी कितनी नुगदी आई है तो तीनों स्कूलों के शिक्षकों का कहना है कि मिडिल स्कूल लारनी में 15 किलो एवं प्राइमरी में 7 से 8 एक और ईजीएस में भी 5 से 7 किलो एवं एक ओर प्राइमरी नया खेड़ा में भी 5 किलो व खत्रुखेड़ी में 15 किलो के लगभग नुगदी आई हैं व साथ ही आंगनवाड़ी में भी लगभग लगभग 10 से 15 किलो नूगदी ही प्राप्त हुई है ऐसे में मोटा मोटा आंकड़ा देखा जाए तो 50 से 55 किलो ही नुगदी पहुंची पंचायत में पहुंचाई गई नूगदी खेजड़िया के सतीश जियाजी से पूछा गया कि लारनी पंचायत में कितनी नुगदी पहुंचाई गई थी तो उनका कहना है कि पंचायत लारनी में 50 किलो नूगदी पहुंचाई थी जो प्रति किलो ₹140 रुपए मान से बात हुवी थी जब स्कूलों के शिक्षक एवं नूगदी बनाने वाले से तक की जानकारी ली गई जिसमें सभी के कहने अनुसार लगभग लारनी पंचायत में 50 से 55 किलो ही नुगदी प्राप्त हुई लेकिन सरपंच एवं सचिव ने मिलकर एक कुंटल से अधिक राशि का पंचायत के खाते में भी लगाकर अधिक राशि निकाली गई अब देखना होगा कि जनपद पंचायत सीईओ इस बिल पर क्या एक्शन लेते हैं या सचिव सरपंच को बुला कर इतिश्री कर लेंगे