मंदसौर जिलासीतामऊ

एसडीम गर्ग ने सभी को होली त्योहारों कि शुभकामनाएं देते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाओं के दिए निर्देश

आगामी त्योहारों को लेकर सीतामऊ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

अपना आनंद उल्लास किसी के लिए समस्या नहीं हो, क्षेत्र में पुलिस कि निगरानी रहेगी – डीएसपी श्री प्रजापति 

बैठक में अधुरे अतिक्रमण हटाने और पेयजल व्यवस्था का मुद्दा भी उठा 

सीतामऊ। आगामी त्योहारों में शांति और व्यवस्था को लेकर थाना परिसर सीतामऊ में शांति समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग डीएसपी श्री दिनेश प्रजापति के द्वारा बैठक ली गई बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला ,जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ प्रभांशु सिंह तहसीलदार शुभम पाटीदार थाना प्रभारी मोहन मालवीय विद्युत वितरण कंपनी जेई अमित शर्मा नगर परिषद सीएमओ जीवन राय माथुर तथा जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडेय, नपं उपाध्यक्ष सुमित रावत डॉ राजमल सेठिया, वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर जामलिया मोहनसिंह भंसाली संपादक संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी कांग्रेस नेता गोविंद सिंह पंवार रमेश चंद्र मालवीया पवन शर्मा निलेश भार्गव राधेश्याम जोशी, नरेंद्र दुबे विवेक सोनगरा मुकेश कारा मुकेश चौरड़िया संजय चौहान गजन काजी मोहसिन शाह पारितोष राजगुरु संजय व्यास कन्हैयालाल परमार बाबर खान संग्राम सिंह राठौर भागिरथ भंभोरिया भेरूलाल राठौड़ दिलीप काला जगदीश चौहान योगेश गिरोठिया सहित जनप्रतिनिधि समाजसेवी पत्रकार गण पुलिस टीम कि उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में आगामी त्योहार 13 मार्च गुरुवार होलिका दहन, 14 मार्च धूलंडी 18 मार्च राजा टोडरमल जयंती 19 मार्च बुधवार रंग पंचमी 22 मार्च शीतला अष्टमी 30 मार्च गुड़ी पड़वा क्षेत्र नवरात्रि 31 मार्च ईद उल फितर आदि के आयोजन को लेकर समाज प्रमुखों से चर्चा कर व्यवस्थाओं कि जानकारी ली व दी गई।

एसडीएम श्रीमती गर्ग ने सभी को होली व त्यौहारों कि बधाई शुभकामनाए प्रदान करते हुए त्योहारों के दौरान पेयजल आपूर्ति साफ सफाई बिजली व्यवस्था के साथ ही नगर में सभी कैमरे सतत सुचारू रूप से चालू रखने आदि के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में त्योहारों के दिन बाहर घुमते शराबियों पर अंकुश लगाने और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर गणमान्य जनों ने चरमराने को लेकर रोष जताया जिस पर सीएमओ श्री माथुर ने कहा कि नगर पंचायत पेयजल व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है। पेयजल व्यवस्था पुरानी जलावर्धन योजना में कई कमियां थी जिससे बार बार समस्या आ रही है पेयजल व्यवस्था को ठीक करने को लेकर 5 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है जो आगामी 2 वर्ष में सतत पेयजल व्यवस्था में सफलता मिलेगी। धतुरिया से रास्ते में एक्सप्रेस वे के समीप पेयजल पाइपलाइन बार बार तोड़ने पर एसडीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में नगर के बस स्टैंड मंदसौर सुवासरा रोड़ पर अधुरे अतिक्रमण हटाने से फिर अतिक्रमण बढ़ रहा पुनः अतिक्रमण बस स्टैंड पर फोर व्हीलर टू-व्हीलर गाड़ीयों से अव्यवस्था बन रही हैं जिस पर एसडीएम श्रीमती गर्ग ने कहा कि नगर के नागरिक अपने अच्छे नागरिक का परिचय दे नगर उनका अपना है और नगर कि व्यवस्था में नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। अतिक्रमण को लेकर सीएमओ ने कहा कि होली त्योहार के बाद अतिक्रमण हटाने कि कार्यवाही कि जाएगी। डीएसपी श्री दिनेश प्रजापति ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी सभी त्योहार अच्छे से आनंद पूर्वक मनाएं यह विशेष ध्यान रखें कि अपना आनंद उल्लास किसी के लिए समस्या नहीं हो नगर एवं क्षैत्र में पुलिस कि निगरानी रहेगी ।

थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने कहा कि त्योहार नियम व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए शांति पूर्वक मनाएं।किसी को कोई समस्या है तो तुरंत पुलिस को सुचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}