विकास यात्रा ढाबला मोहन: विधायक श्री धाकड़ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री धनगर को कराया गृह प्रवेश

========================
गरोठ:- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विकास यात्रा गरोठ जनपद पंचायत के गांव ढ़ाबला मोहन पहुंची। जहां पर विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ पूर्व विधायक श्री चंदर सिह सिसौदिया का जोरदार स्वागत किया गया। विधायक श्री धाकड़ के द्वारा राधेश्याम धनगर को प्रधानमंत्री आवास बनने पर फीता काटकर ग्रह प्रवेश करवाया। कार्यक्रम मे लोगो से रुबरू हुए एवं जन समस्याओं को सुना ,एवं विकास के बारे मे विस्तृत जानकारीया दी गयी। लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। विकास यात्रा की इस दौरान मे नगर पंचायत परिषद गरोठ अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया भाजपा नेता श्री मुकेश काला सहित भाजपा मंंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण आम जनता तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी भी उपस्थित थे।