मंदसौर जिलासीतामऊ

विगत 5 वर्षो से जनपद व पंचायत के चक्कर काट रहा लालूराम को नहीं मिला पीएम आवास, शौचालय जेसी योजनाओं का लाभ ? 

==========================

 विकास यात्रा में लालुराम को मिलेगा आशियाना या औपचारिकता निभाई जाएगी 

जगदीश चंद्र चौहान

सीतामऊ। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खजूरी चंद्रावत का निवासी लालू राम पिता हरलाल बंजारा शासन की योजनाओं के लिए विगत 5 वर्षों से काट रहा चक्कर नहीं मिला शासन की योजनाओं का लाभ जैसे 2018 में पीएम आवास प्लस मैं जोड़े जा रहे थे नाम पंचायत में तत्कालीन रोजगार सहायक एवं सचिव ने नहीं दिया होगा हितग्राही के ऊपर ध्यान जबकि लालू राम को न तो पीएम आवास का लाभ मिला ना ही शौचालय का ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही हैं जिसको सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग भी अपने विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमले और साथ में रहकर गांव गांव विकास यात्रा निकाली जा रही है जब विकास यात्रा निकाली जा रही है तो ग्राम पंचायत खजूरी चंद्रावत में लालू राम बंजारा को शासन की योजनाओं का लाभ क्यों नहीं मिला कौन है इसका जिम्मेदार किस पर होगी कार्रवाई जब इस विषय में तत्कालीन सचिव अशोक जाट से जानकारी चाही गई तो उनका कहना है कि मैं ग्राम पंचायत खजूरी चंद्रावत में 1 साल तक रहा हूं एवं उससे पहले भी कोई राधेश्याम सोलंकी सचिव रहे थे एवं रोजगार सहायक दशरथ पाटीदार अटैचमेंट थे लेकिन वर्तमान सचिव से भी जानकारी चाही गई तो उनका साफ कहना है कि मुझे ज्यादा समय नहीं हुआ है तो सभी ने अपनी अपनी गली निकाल कर पल्ला झाड़ लिया है लेकिन पल्ला झाड़ने से कुछ नहीं होगा कोई तो जिम्मेदार हैं कि आखिर लालू राम को शासन की योजना का लाभ क्यों नहीं मिला और क्यों काट रहा है विगत 5 साल से चक्कर क्या सचिव ने योजना की सलाह नहीं दी शासन का सख्त कहना है कि कोई भी गरीब शासन की योजनाओं से वंचित ना रहे जो भी पात्र हैं उसको शासन की योजनाओं का तुरंत लाभ दिलवाया जाए लेकिन किसी ने हितग्राही लालू राम की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया लगता तो ऐसा ही है अगर जो जो भी पंचायत में सचिव रहे उनका दायित्व था कि शासन की योजनाओं का पात्रता अनुसार पीएम आवास शौचालय का लाभ दिलवाया जाए लेकिन उनके द्वारा भी कोई दिलचस्पी ना रखते हुए शासन की योजनाओं से हितग्राही वंचित रहा है ।

जब इस बारे में हितग्राही लालूराम बंजारा के फोन नंबर 8269418964 पर जानकारी चाही गई तो उनका कहना है की में 4 से 5 वर्षो से पंचायत एवं जनपद के चक्कर काटे गए लेकिन मुझे आज तक पीएम आवास योजना व सोचालय का लाभ नहीं मिला। अब सवाल यह उठता है कि क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्रा क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग लालूराम बंजारा को विकास यात्रा में लाभ दिला सकते हैं या नहीं एवं तत्कालीन एवं वर्तमान सचिव के द्वारा आखििर उक्त  व्यक्ति को आवास योजना का लाभ  क्यों नहीं दिया जा रहा।प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखने पर  क्या कार्रवाई होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}