समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 09 फरवरी 2023 गुरुवार

=========================
सड़कों के बिना गांव का विकास संभव नहीं : मंत्री श्री डंग
मंत्री श्री डंग ने आज बनी से प्रारंभ की विकास यात्रा
मंदसौर 9 फरवरी 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पयार्वरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने 9 फरवरी को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 9.30 बजे बनी से प्रारंभ किया। बनी के पश्चात यात्रा कुरावन, असावती, बापच्या, गोपालपुरा, भटूनी एवं चंदवासा ग्राम पंचायत के सुदूर गांव तक पहुंची। ग्राम चंदवासा में यात्रा का समापन हुआ। ग्राम असावती में एप्रोच रोड निर्माण की जांच की जाएगी। इसके साथ ही गांव में जितनी मांगे लोगों के द्वारा आ रही उन सब को पूरा किया जाएगा। ग्राम ऊरवा में नाले का निर्माण मनरेगा के माध्यम से किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, विकास खंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, आम जन मौजूद थे।
विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया कि सड़कों की बिना गांव का विकास संभव नहीं है। आज मध्य प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा हुआ है और यह सभी सरकार के विशेष प्रयास से संभव हुआ है। विकास की बात की जाए तो सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर प्रदेश में सबसे अधिक राशि मिली है। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में ही शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना 16 अरब 62 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है। पीने के पानी के लिए 14 अरब 62 करोड़ की योजना पर काम चल रहा है। सीतामऊ कायमपुर सिंचाई परियोजना इसकी निर्माण लागत 23 अरब 76 करोड़ है। उसका भी जल्द भूमि पूजन होगा। उज्जवला गैस योजना के माध्यम से धुवें से निजात दिलाई गई है। गरीबों के खाते खुलवाने काम सरकार ने किया है। किसान सम्मान निधि किसानों को राहत मिल रही हैं। पीएम आवास योजना का लाभ सबका साथ सबका विकास के आधार पर दिया गया। 2024 तक गांव में एक भी मकान कच्चे नहीं रहेगा। सबके पक्के आवास बनेंगे। बिना ब्याज के सरकार किसानों को ऋण प्रदान कर रही हैं। संबल योजना के अंतर्गत अगर पंजीयन है, तो सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख प्रदान किए जाते हैं। इसलिए सभी लोग संबल योजना में पंजीयन करवाएं। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को 1 हजार प्रति माह की राशि मिलेगी। जिससे महिला सशक्त होगी।
=============
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज सूठोद से प्रारंभ हुई
मंदसौर 9 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 9 फरवरी को प्रातः 9 बजे सूठोद से प्रारंभ हुई। सूठोद के पश्चात यात्रा काचरिया, मोल्याखेड़ी, चगेरी, खेरखेड़ा, बरखेड़ा देव, मनासाखुर्द, लसुडिया कदमाला एवं पहेड़ा के सुदूर गांवों तक पहुंची। ग्राम पहेड़ा में यात्रा का समापन हुवा। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया गया। विकास यात्रा के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, विकास खंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, आम जन मौजूद थे।
============
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री सिसोदिया ने लालघाटी से प्रारंभ किया
मंदसौर 9 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 9 फरवरी को प्रातः 9 बजे लालघाटी से मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने प्रारंभ किया। इसके पश्चात यात्रा भुन्याखेड़ी, मुल्तानपुरा, पित्याखेड़ी, रलायता, धारीयाखेड़ी, गुराडियादिदा, सिंदपन एवं साबाखेड़ा के सुदूर गांव तक पहुंची। ग्राम साबाखेड़ा में यात्रा का समापन हुवा। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। ग्राम पंचायत लालघाटी में 1 लाख 25 हजार से निर्मित होने वाले पेयजल पाइपलाइन का भूमि पूजन किया। ग्राम रलायता में 16 लाख 30 हजार से निर्मित 3 सीसी सड़क, 1 लाख 50 हजार से निर्मित हाई मास्क लाइट, 6 लाख 95 हजार से निर्मित दो नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। गांव गुराडिया देदा में 2 लाख 84 हजार से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री नानालाल अटोलिया सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन पत्रकार मौजूद थे।
==============
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने गारियाखेड़ी से प्रारंभ किया
मंदसौर 9 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 9 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे गारियाखेड़ी से विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने प्रारंभ की। गारियाखेड़ी के पश्चात यात्रा कराडिया, ढलमू, चचावदा पठारी, मोलाखेड़ी बुजुर्ग, ढाबला मोहन, देवरिया, रलायती, लसुडिया एवं गोपालपुरा टेंक ग्राम पंचायत के सुदूर गांव तक पहुंची। ग्राम गोपालपुरा टेंक में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। विकास यात्रा में विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने ग्राम गारियाखेड़ी, कराडिया, ढलमू में वृद्धावस्था पेंशन हितग्राही, लाड़ली लक्ष्मी योजना हितग्राही व दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया गया। इस दौरान विधायक श्री देवीलाल धाकड़, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री मुकेश काला सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, आम जन मौजूद थे।
=============
लाड़ली लक्ष्मी योजना की वजह से रेखा की शिक्षा हुई आसान
मंदसौर 9 फरवरी 23/ शामगढ़ तहसील के ग्राम कुरावन की रहने वाली रेखा लाड़ली लक्ष्मी योजना की वजह से आगे पढ़ने का सपना देख रही है। वे कहती हैं कि मैं सामान्य वर्ग से हूं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना की आने से इस योजना ने मुझे उत्साह प्रदान किया। अब मैं आगे पढ़ने के बारे में सोच रही हूं। मैं बहुत अच्छे से पढ़ाई करूंगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना गरीब परिवार की लड़कियों के लिए बहुत ही वरदान साबित हो रही है। इस योजना ने लड़कियों को संबल प्रदान किया है। उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया है। कई लड़कियां पहले पढ़ाई लिखाई छोड़ देती थी, लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना की वजह से अब सब लड़कियां पड़ रही हैं और आगे बढ़ रही है।
============
प्रधानमंत्री आवास योजना ने कालू को टपकती छत से निजात दिलाई
मंदसौर 9 फरवरी 23/ प्रधानमंत्री आवास योजना ने पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान का सपना साकार किया है। कालूसिंह पिता राम सिंह के सपने को इस योजना ने पूरा किया है। कालू मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील के ग्राम कुरावन के रहने वाले हैं। इन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने के लिए 1 लाख 38 हजार प्राप्त हुए। जिसकी मदद से उन्होंने पक्का मकान बनाया। कच्चे आवास मे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से बचने के लिए आज हर व्यक्ति अपना पक्का मकान चाहता है। कालू ने बताया कि वे पहले कच्चे मकान में रहते थे। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता था तथा मकान गिरने का डर लगा रहता था साथ ही जहरीले जानवर का भय भी हमेशा बना रहता था। अब शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बन चुका है। आवास को पाकर यह बहुत खुश हैं।
===============
मंत्री श्री डंग 10 फरवरी को ढ़ण्ढ़ेड़ा से प्रारंभ करेंगे विकास यात्रा
मंदसौर 9 फरवरी 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पयार्वरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 10 फरवरी को सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 10 बजे ढ़ण्ढ़ेड़ा से प्रारंभ करेंगे। ढ़ण्ढ़ेड़ा के पश्चात यात्रा प्रात: 11 बजे दलावदा, दोपहर 12 बजे दीपाखेड़ा, दोपहर 1 बजे साताखेड़ी एवं दोपहर 2 बजे मेरियाखेड़ी तक जाएगी। ग्राम मेरियाखेड़ी में यात्रा का समापन होगा।
================
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 10 फरवरी को बोतलगंज से प्रारंभ होगी
मंदसौर 9 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 10 फरवरी को प्रातः 9 बजे बोतलगंज से प्रारंभ होगी। बोतलगंज के पश्चात यात्रा थड़ोद, काचरिया चंद्रावत, ढिकनिया, बाबुखेड़ा, लूनाहेड़ा, लसुडिया राठौर, देवरी एवं बैलारा तक जाएगी। ग्राम बैलारा में यात्रा का समापन होगा।
============
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 10 फरवरी को रूपावली से प्रारंभ होगी
मंदसौर 9 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 10 फरवरी को प्रातः 9 बजे रुपावली से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा बोलखेड़ा, जग्गाखेड़ी, मंदसौर, भुखी, ढिकोला, बोहराखेड़ी एवं अलावदाखेड़ी तक जाएगी। ग्राम अलावदाखेड़ी में यात्रा का समापन होगा।
=============
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 10 फरवरी को कुण्डालिया चरणदास से प्रारंभ होगी
मंदसौर 9 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 10 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे कुण्डालिया चरणदास से प्रारंभ होगी। कुण्डालिया चरणदास के पश्चात यात्रा पिपल्या मिठ्ठेशाह, बरखेड़ा लोया, बंजारी, बाउड़ीखेड़ा, बोरखेड़ी एवं आक्या कुंवर पदा तक जाएगी। ग्राम आक्या कुंवर पदा में यात्रा का समापन होगा।
===========
कलेक्टर श्री सिंह ने एक आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 9 फरवरी 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री गौतम सिंह द्वारा म.प्र.राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत एक आदतन अपराधी दिनेश पिता रामेश्वर धानुका निवासी कटलार थाना भावगढ़ को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
==================
मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत आवेदन 20 फरवरी तक करें
मंदसौर 9 फरवरी 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जनपद पंचायत मल्हारगढ़ द्वारा 5 मार्च 2023 को मंडी प्रांगण मल्हारगढ़ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह संपन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या को 11 हजार रुपये का चेक एवं 38 हजार रुपये की उपहार सामग्री प्रदान की जाएगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वधू एवं वर को संयुक्त रूप से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 20 फरवरी 2023 के पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में जमा करवाना होंगे ।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वर-वधू द्वारा निम्न दस्तावेज आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होंगे। वधू मध्यप्रदेश की मूल निवासी हो, वधू द्वारा 18 वर्ष एवं वर द्वारा 21 वर्ष आयु पूर्ण कर ली गई हो, वधु व उसके वर के नवीन समग्र परिवार आईडी कार्ड की छाया प्रति, वधू व वर का आधार कार्ड की छाया प्रति, वधु व वर की आयु प्रमाण पत्र ( अंकसूची, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, शाला प्रमाणीकरण), वधू व उसके वर के पासपोर्ट साइज के नवीन दो फोटो, वधु वर के मोबाइल नंबर, कल्याणी होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यत्क महिला होने की स्थिति में कानूनी रूप से तलाक न्यायालय के आदेश की प्रति, यदि वधू या अभिभावक भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक है तो श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र की छाया प्रति, वर वधु अन्य जिले के हैं तो संबंधित जनपद अथवा नगरीय क्षेत्र से अपने आवेदन को प्रमाणित करवाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में संपर्क कर सकते हैं।
==============
चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन का पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर
पंजीयन की कार्यवाही पोर्टल पर 25 फरवरी तक होगी
मंदसौर 9 फरवरी 23/अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विकास श्री अशोक वर्णवाल ने बताया है कि रबी वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24) में चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिये पंजीयन की कार्यवाही ई-उपार्जन पोर्टल पर की जा रही है, जो 25 फरवरी 2023 तक चलेगी। केन्द्र सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम में रबी फसलों के उपार्जन के लिये आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
मसूर का उपार्जन 37 जिलों में होगा
समर्थन मूल्य पर मसूर का उपार्जन 37 जिलों राजगढ़, सतना, डिण्डोरी, विदिशा, सागर, रीवा, नरसिंहपुर, दतिया, रायसेन, पन्ना, दमोह, मण्डला, जबलपुर, शाजापुर, अनूपपुर, सिवनी, अशोकनगर, कटनी, मंदसौर, आगर, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, छतरपुर, उमरिया, शिवपुरी, शहडोल, होशंगाबाद, भिण्ड, उज्जैन, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, रतलाम, बैतूल, नीमच, हरदा और धार में किया जायेगा।
सरसों का उपार्जन होगा 39 जिलों में
समर्थन मूल्य पर सरसों का उपार्जन प्रदेश के 39 जिलों भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, मंदसौर, श्योपुरकलां, ग्वालियर, बालाघाट, टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, डिण्डोरी, मण्डला, दतिया, रीवा, सिंगरौली, आगर, गुना, पन्ना, रतलाम, सतना, अशोकनगर, शहडोल, विदिशा, राजगढ़, सिवनी, अनूपपुर, सीधी, जबलपुर, शाजापुर, कटनी, उज्जैन, उमरिया, रायसेन, सागर, होशंगाबाद, दमोह, छिंदवाड़ा, बैतूल और हरदा में होगा।
===============
नेशनल लोक अदालतों में सम्पत्ति, जल एवं अन्य करों के अधिभार में मिलेगी छूट
नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी, 13 मई, 9 सितम्बर और 9 दिसम्बर 2023 को
मंदसौर 9 फरवरी 23/ प्रदेश में वर्ष 2023 में होने वाली 4 नेशनल लोक अदालतों में सम्पत्ति कर, जल कर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों के अधिभार में छूट दी जायेगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नागरिकों से नेशनल लोक अदालतों में मिलने वाली छूटों का लाभ उठाने का आग्रह किया है। नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी, 13 मई, 9 सितम्बर और 9 दिसम्बर 2023 को आयोजित की जायेंगी। सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रूपये तक बकाया है, उनमें मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। सम्पत्ति कर के जिन प्रकरणों में कर एवं अधिभार की राशि 50 हजार रूपये से अधिक तथा एक लाख रूपये तक है, उनमें 50 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। सम्पत्ति कर के जिन प्रकरणों में कर तथा अधिभार की राशि एक लाख रूपये से अधिक बकाया है, उनमें मात्र अधिभार में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी।
जल कर/उपभोक्ता प्रभार के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर एवं उपभोक्ता प्रभार तथा अधिभार की राशि 10 हजार रूपये तक बकाया है, उनमें अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। ऐसे प्रकरण, जिनमें जल कर/उपभोक्ता प्रभार तथा अधिभार की राशि 10 हजार से अधिक तथा 50 हजार तक बकाया है, में अधिभार में 75 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। ऐसे प्रकरण, जिनमें जल कर/उपभोक्ता प्रभार तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक बकाया है, उनमें अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। यह छूट मात्र एक बार ही दी जायेगी। दिनांक 11 फरवरी को होने वाली नेशनल लोक अदालत के लिये यह छूट वित्तीय वर्ष 2021-22 तक की बकाया राशि पर देय होगी तथा 13 मई, 9 सितम्बर और 9 दिसम्बर को होने वाली लोक अदालत में यह छूट वित्तीय वर्ष 2022-23 तक की बकाया राशि पर देय होगी। छूट के बाद राशि अधिकतम 2 किस्तों में जमा करवाई जा सकेगी। इसमें से कम से कम 50 प्रतिशत राशि लोक अदालत के दिन तथा शेष राशि अधिकतम एक माह में जमा कराना अनिवार्य होगा।
===================
प्रगतिशील रेडियोग्राफर्स संघ ने संभागायुक्त के नाम दिया ज्ञापन
मंदसौर। प्रगतिशील रेडियोग्राफर्स संघ मध्य प्रदेश के आह्वान पर उज्जैन संभाग के पदाधिकारी गणों द्वारा अपने चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत गुरूवार को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उज्जैन पहुंचे और नारेबाजी करते हुए संभागायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। उज्जैन संभाग अध्यक्ष लिंकन अब्राहम ने बताया कि ज्ञापन में उज्जैन संभाग अंतर्गत समस्त जिलो के संघ के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए। ज्ञापन में मांग की गई कि पिछले 28 वर्षों से प्रदेश के रेडियोग्राफर को मात्र 50 रुपये विकिरण (जोखिम) भत्ता दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर उनकी बेसिक पे का 25 प्रतिशत किया जाए। ग्रेड पे राज्यों की भांति 2800 से बढ़ाकर 4200 रूपए किया जाए। पदनाम रेडियोग्राफर के स्थान पर रेडियोलॉजी ऑफिसर और डार्करूम असिस्टेंट का पदनाम सहायक रेडियोलॉजी ऑफिसर किया जाए आदि अन्य मांगे शामिल है। इस दौरान संघ जिलाध्यक्ष रैनसम विल्सन, अशोक वर्मा, महेश विरोलिया, पंकज गोयल, जगेसिंह सोलंकी, दिलीप लोहान, शंभुदयाल, ब्रजेश लखेरा, मनोज मंडल, शांतिलाल सोलंकी, सुरेश अलावा सहित उपस्थित थे। उक्त जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री मोहनलाल धनगर द्वारा दी गई।