मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत रामेश्वरम यात्रा 25 से 30 मार्च तक

===============
नीमच 9 फरवरी 2023
. मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 02 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नही है, के लिए नीमच जिले से रामेश्वरम तीर्थदर्शन यात्रा 25 से 30. मार्च.2023 तक आयोजित की जा रही है । इस यात्रा हेतु नीमच जिले में प्राप्त आवेदनों मे से 348 व्यक्तियों का चयन किया जावेगा। जिले को आवंटित निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर यात्रियों का चान कम्प्युटराईज्ड लॉटरी से किया जावेगा। उक्त यात्रा हेतु आवेदक व्दारा आवेदन करने की तिथि 15 फरवरी से 14 मार्च तक है। इच्छुक आवेदक निकटतक तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालयों में आवेदन जमा कर सकेगें। यात्रा के दौरान यात्रियों को अपने साथ ओरिजनल आधार कार्ड/ वोटर कार्ड एवं वैक्सीनेशन साटिर्फिकेट की छायाप्रति अनिवार्य रूप से रखनी होगी। तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन व्दारा प्रस्थान के स्टेशन से उसी स्टेशन तक पहुँचाने एवं यात्रा के दौरान यात्रियों के भोजन, नाश्ता एवं चाय, यात्रियो के रूकने,तीर्थ स्थल तक बसों आदि से ले जाने वापस ट्रेन में लाने एवं गाइड आदि की व्यवस्था भारत सरकार के उपक्रम IRCTC व्दारा उनके पैकेज अनुसार की जावेगी ।
जिले के वरिष्ठ नागरिकों से रामेश्वरम यात्रा के लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन करने का आग्रह किया गया है।