कार्यवाहीमध्यप्रदेशरतलाम

अफजलपुर का फरार स्थाई वारंटी अनवर खान पठान जावरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार

==================

रतलाम । जिला पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम अभिषेक तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला रतलाम सुनील पाटीदार एवं , प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक, जावरा रविंद्र बिलवाल के कुशल निर्देशन में स्थाई/फरारी एवं गिरफ्तारी वारंट के तामीली हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान बुधवार को थाना प्रभारी जावरा शहर वी.डी. जोशी के कुशल नेतृत्व में थाना जावरा शहर की पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2017 के 5 वर्षीय पुराने मामले में निरंतर फरार स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी आरोपी अनवर खान पिता आजम खान पठान निवासी ग्राम लच्छाखेडी थाना अफजलपुर जिला मंदसौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

विदित हो कि उक्त स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी अनवरखान जेएमएफसी न्यायालय जावरा के प्रकरण क्रमांक 30/2017 धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम में वर्ष 2017 से लम्बे समय से फरार था । न्यायालयीन कार्यवाही से बचने व पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से बार-बार अपना निवास बदल कर व निरंतर छीपता फिर रहा था, जिसे थाना जावरा शहर पुलिस की टीम द्वारा बुधवार को सुनियोजिनत तरिके से अपने मुखबीर तंत्र के माध्यम से थाना अफजलपुर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर आरोपी अनवर खान को गिरफ्तार किया।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी जावरा शहर,वीडी जोशी कार्यकारी सहायक उप निरीक्षक गोपाल तनान, प्रधान आरक्षक मांगीलाल भाटी थाना जावरा शहर, व थाना अफजलपुर के कार्यकारी प्रधान आरक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यकारी प्रधान आरक्षक यादवेन्द्र सिंह सिसौदिया, एवं आरक्षक मधुसुदन की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}