समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 जुलाई 2025 गुरुवार

/////////////////////
अब तक 26117 मिट्रीक टन उर्वरक वितरित, वर्तमान में 18117 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्ध
जिले में खरीफ के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज एवं उर्वरक उपलब्ध है
नीमच 16 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में खरीफ 2025 के लिए किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उप संचालक कृषि श्री पी.एस.पटेल ने बताया, कि जिले में इस खरीफ सीजन के लिए अबतक 26117 मिट्रीक टन उर्वरक का उठाव हो चुका हैं। इसमें यूरिया 9360 मिट्रीक टन, डीएपी 4241 मिट्रीक टन, एमओपी 163.700, एनपीकेएस 4310.75एवं एसएसपी 8441 मिट्रीक टन उर्वरक का उठाव हो चुका हैं।
जिले में 18117 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्ध
उप संचालक कृषि नीमच श्री पटेल ने बताया, कि नीमच जिले में वर्तमान में 18 हजार 117 मिट्रीक टन से अधिक उर्वरक की उपलब्धता हैं। इसमें यूरिया 7146, डीएपी 1507, एमओपी 1015, एनपीकेएस 2661, मिट्रीक टन एवं एसएसपी 5787 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्ध है।
================
खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
नीमच 16 जुलाई 2025, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ फसलों के लिए अऋणी एवं ऋणी किसानों के फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। जिन कृषकों ने बैंको से के.सीसी.लिया है, उनका बीमा बैंक द्वारा किया जा रहा है। किसी कारण से बैंक द्वारा बीमा नहीं किया गया है, तो वह कृषक बैंक में संपर्क कर फसल बीमा करा सकते हैं।
अऋणी कृषक ऐसे करवाए फसल बीमा- अऋणी व जिन कृषकों का फसल बीमा छूट गया है वह कृषक अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक और जन सेवा केंद्र (सीएससी), एमपी ऑनलाईन पर जाकर फसल बीमा कराए। जिससे फसल नुकसानी के समय अऋणी कृषकों को भी फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकें।
फसल बीमा कराने के लिए आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से जुड़े हुआ), जमीन सिकमी (बटाई पर) होने पर इसका शपथ पत्र, भू-अधिकार ऋण पुस्तिका, बैंक खाते का विवरण, पासबुक, बुवाई प्रमाण पत्र (स्व प्रमाणित), पटवारी या (पंचायत सचिव से प्राप्त) होना जरूरी हैं।
उप संचालक कृषि नीमच ने कृषकों को सलाह दी है, कि खरीफ फसलों का बीमा अवश्य करायें, ताकि प्रतिकूल मौसम के कारण फसल नुकसान या उपज में कमी होने पर फसल बीमा योजना के तहत फसल नुकसान की प्रतिपूर्ति हो सके।
================
नीमच में स्वास्थ्य अमले का दस्तक सह स्टाप डायरिया अभियान संबंधी प्रशिक्षण संपन्न
नीमच 16 जुलाई 2025, जिले में 22 जुलाई से आयेाजित होने वाले दस्तक सह स्टाप डायरिया अभियान के सम्बन्ध में सी.एच.ओ.,ए.एन.एम., आशा, आंगनवाडी कर्मचारियों का प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी श्री संजीव साहू की उपस्थिति में आयोजित किया गयाइस प्रशिक्षण में श्री साहू ने निर्देश दिए, कि दस्तक अभियान में सभी कर्मचारी गंभीरता से कार्य करे, श्री साहू ने दस्तक अभियान के साथ ही स्वस्थ्य यकृत मिशन, एनिमिया मुक्त भारत, टी.बी. मुक्त भारत की गविविधियों का भी आयोजन भी करने के निर्देश दिए।
दस्तक अभियान के दौरान गंभीर एनिमिया, न्यूमोनिया, डायरिया वाले बच्चों को भी तत्काल उच्च संस्था पर रैफर करने के निर्देश प्रशिक्षण में दिए गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खद्योत ने कर्मचारियों को निर्देशित किया, कि दस्तक अभियान नियत कार्ययोजना के अनुसार ही आयोजित किया जावे तथा बिना किसी पूर्व सूचना के कोई भी सत्र निरस्त ना करें। सत्र स्थल पर पर्याप्त मात्रा में औषधि एवं सामग्री विशेषकर ओ.आर.एस.पैकेट उपलब्ध हो।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया ने बताया, कि दस्तक अभियान सह स्टाप डायरिया अभियान में 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बर्चा की सक्रिय पहचान, त्वरित प्रबंधन एवं आवश्यकता अनुसार रेफरल, एचबीएनसी तथा एचबीवायसी की तर्ज पर उच्च जोखिम वाले नवजात एवं शिशुओं का चिन्हांकन एवं रेफरल किया जावेगा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में डिजिटल हेमोग्लोबिनोमीटर द्वारा एनीमिया की जांच तथा प्रोटोकॉल आधारित प्रबंधन, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को आयु अनुरुप विटामिन ए अनुपूरण अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा ओआरएस पैकेट व जिंक टेबलेट का वितरण किया जाएगा।
प्रशिक्षण में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डा.विजय भारती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री आरिफ खान, समस्त सेक्टर के मेडिकल आफिसर, श्री कपिल कुमार यति, तहसीलदार, सी.डी.पी.ओ., बी.ई.ई., बी.सी.एम. एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
==========
मनासा में आवासीय कॉलोनी विकसित करने की अनुमति जारी
बंधक 37 भूखण्डों के व्रिकय पर प्रतिबंध
नीमच 16 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा आवेदक, कॉलोनाईजर को म.प्र.नगरपालिका (कॉलोनी विकास) नियम, 2021 के तहत मनासा स्थित भूमि सर्वे नं.315/1/1 रकबा 0.807 हे. व सर्वे नं.315/1/2 रकबा 0.002 कुल रकबा 0.809 हे. भूमि पर आवासीय प्रयोजन हेतु आवासीय कॉलोनी मालवा पेराडाईज को विकसित करने की सशर्त अनुमति जारी की गई है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए है, कि कस्बा मनासा स्थित कॉलोनी ”मालवा पैराईज के बंधक भूखण्ड क्रं.5 से लगायत 16 व 29 लगायत 53 जिनका कुल क्षेत्रफल 3295 वर्ग मीटर नगर परिषद के पास बंधक रखे गये है। उक्त बंधक रखे गए भूखण्ड का किसी भी प्रकार से कलेक्टर की अनुमति के बिना विक्रय नही किया जाएगा।
=================
उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने आवदेन करें
नीमच 16 जुलाई 2025, नीमच जिले के कृषकों से उद्यानिकी विभाग की एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, पर ड्रॉप मोर क्रॉप (PDMC) अंतर्गत विभिन्न घटकों की योजनाओं में पंजीयन व आवेदन आंमत्रित किये गये है।किसान फल क्षेत्र विस्तार, संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार (हाइब्रिड), मसाला क्षेत्र विस्तार, पोर्टेबल स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर एवं ड्रिप आदि के लिए विभाग के पोर्टल mpfsts portal पर पंजीयन व आवेदन कर सकते हैं। साथ प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) योजनान्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित करने हेतु इकाई लागत का 35% या अधिकतम 10 लाख रुपये के अनुदान की पात्रता है। इसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
योजनाओं की जानकारी के लिए विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी श्री संदीप कुमार प्रजापत मो.न.7024865165, श्री मनोज यादव मो.न 9377310884, श्री कमलेश चौहान मो.न 8839962578 से सम्पर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय उप संचालक उद्यान नीमच से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
=========================
शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान
राजस्व टीम ने रामपुरा के मान्या खेड़ी में 0.50 हेक्टेयर शासकीय जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण
तीस लाख रुपए मूल्य की जमीन अतिक्रमण मुक्त
नीमच 16 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के सरंक्षण एवं अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम मान्यखेड़ी में शासकीय जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाकर, 30 लाख रुपए मूल्य की शासकीय जमीन का अवैध कब्जे से मुक्त करवाया हैं।
एसडीएम श्री पवन बारिया ने बताया, कि तहसीलदार रामपुरा श्री मृगेन्द्र सिसोदया एवं राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से मंगलवार को ग्राम मान्याखेड़ी में जे.सी.बी. की सहायता से लगभग 0.50 हैक्टेयर शासकीय जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा मिट्टी डालकर, बाड़ा बनाकर, अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे हटा दिया गया हैं। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का मूल्य लगभग 30 लाख रुपए है।
================
संयुक्त संचालक श्री मेहरा ने की नीमच में विभागीय समीक्षा
नीमच 16 जुलाई 2025 मंगलवार को संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास उज्जैन श्री राजेश मेहरा ने नीमच जिले में परियोजना अधिकारी एवं ब्लॉक समन्वयको की बैठक में विभागीय समीक्षा। बैठक में संयुक्त संचालक श्री राजेश मेहरा ने एफ.आर.एस.,ई-केवाइसी,फेस मेंचिग,शारीरिक माप दिवस आयोजन, सह वास्तविक प्रविष्टि, सैम, मेम चिन्हांकन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना,पोषण पुनर्वास केंद्र, पंख अभियान तथा अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए ।
बैठक में कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि.सुश्री अंकिता पंड्या, परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता चौहान, जिला समन्वयक श्री नितेश दुबे,जिला परियोजना सहायक श्री महेश कारपेंटर, अधीक्षक श्री सुभाष गवई, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री संजय मसानिया, श्रीमती आभा पाटीदार,श्रीमती दीपिका नामदेव,श्रीमती सपना बैरागी सहित सभी छह: परियोजनाओं के ब्लॉक समन्वयक उपस्थित थे।
================
जिले में अब तक औसत 376.7 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 16 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 376.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 240 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जुन से इस वर्ष अब तक नीमच में 330.5 मि.मी., जावद में 433 मि.मी., सिंगोली में 479.4 मि.मी. एवं मनासा में 246 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 240 मि.मी.जावद में 239 मि.मी.एवं मनासा में 241 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 16 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 4.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में सिंगोली में 18.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नीमच जावद एवं मनासा में कोई वर्षा दर्ज नही हुई हैं।
=============
जिले में 13 सितम्बर, शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन
नीमच 16 जुलाई 2025, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा, जावद एवं रामपुरा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2025 की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर, 2025 शनिवार को किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपुत के मार्गदर्शन में आयोजित इस नेशनल लोक अदालत में नीमच, मनासा, जावद एवं रामपुरा के न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, श्रम, बैंक, इत्यादि के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते से किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री शोभना मीना ने पक्षकारों से आग्रह है, कि उपरोक्त श्रेणी के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराने हेतु अपने अभिभाषकों से सम्पर्क करें व सम्बन्धित कार्यालयों में सहमति प्रस्तुत करें।
===============
पूर्व में रहा विवादास्पद प्लाट अब हो रहा निर्माण, जाँच का विषय
वार्ड नं. 08 में शासकीय तलैया वाली करोड़ों रूपये की भूमि पर भूमाफियाओं की नजरें
क्षेत्र के पटवारी को भी है जानकारी, उसके बाद भी निर्माण होना बना चर्चा का विषय
नीमच। कलेक्टर जिला नीमच शासकीय भूमि को लेकर गंभीर है और उसकी सुरक्षा के लिये उन्होंने निर्देश जारी कर रखे है। शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करने पर कठोर कार्यवाही की बात उन्होंने कही है उसके बाद भी वार्ड नं. 08 में हालात बदतर हो रहे है। वर्तमान में यहां शासकीय तलैया वाली भूमि के नाम पर करोड़ों रूपये की भूमि रिक्त पड़ी है जहां भूमाफियाओं की नजरे घड़ी हुई है । पूर्व में भी उस रिक्त पड़ी भूमि को भूमाफियाओं ने दलालों ने बेचने का प्रयास किया लेकिन क्षेत्र के जागरूक लोगो की वजह से वो भूमि आज भी बची हुई है अगर शासन प्रशासन ने वह भूमि अपने संरक्षण में नहीं ली तो करोड़ों रूपये की जमीन भूमाफिओं के हथ्थे चढ जायेगी।
वार्ड नं. 08 के अंतर्गत आने वाले गणपति नगर में गणेश गार्डन जीम के पास में एक ऐसा प्लाट पड़ा है जो विवादास्पद रहा है वहां पूर्व में निर्माण का प्रयास किया गया था लेकिन प्रशासन की सतर्कता से वहां निमाण नहीं हो पाया था उसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की अनदेखी के चलते वर्तमान में वहां निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसकी जानकारी क्षेत्र के पटवारी को भी है। उसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। बताया जाता है कि वह प्लाट शासकीय भूमि पर स्थित है। इसकी सत्यता पटवारी को भी मालूम है । निर्माण कार्य शुरू होने के बाद क्षेत्रवासियों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है क्षेत्र के रहवासियों में चर्चायें आम हो रही है कि कोई इसमें बड़े लेन देन की बात कह रहा है। जो भी हो यदि यह प्लाट विवादास्पद नहीं है और सही है तो पटवारी को यहां आकर वस्तु स्थिति स्पष्ट करना चाहिये। क्यों कि पूर्व में इस प्लाट को लेकर कई बार विवाद हो चुका है वर्तमान में ऐसा क्या हो गया है कि यहां निर्माण शुरू हो गया है यह सभी के लिये चर्चा का विषय बन गया है। पूर्व में विवादास्पद रहा तो वर्तमान में कैसे सही हो गया है विचारणीय विषय है।
ज्ञात रहे कि विवादास्पद प्लाट विवाद में होने से तलैया वाली भूमि पर प्लाट होने से बीते कई सालों से यूंही पड़ा था पूर्व में किसी ने उस जगह पर कच्चे रूप से ईटों का कमरा खड़ा कर दिया था जिसके बाद तहसील विभाग नीमच से कार्यवाही हुई थी तो उस प्लाट को शासकीय भूमि चिन्हित कर वहां पाबंदी लगाई गई थी। उसके बाद किसी ने उस विवादास्पद प्लाट को फिर बेच दिया । बीते शुक्रवार से वहां किसी ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जिसकी सूचना क्षेत्र के पटवारी घनश्याम पाण्डे को भी है। लेकिन पटवारी ने चुप्पी साध रखी है।
जॉच हो तो होगा बड़ा खुलासा-
इस क्षेत्र में शासकीय भूमि पर तलैया वाली जगह पर स्थित ऐसे कई शासकीय तलैया वाली भूमि पर स्थित करोड़ो रूपये के खाली प्लाट पडे है वहीं उक्त विवादास्पद प्लाट के सामने भी कई प्लाट है जो विवादास्पद होकर तलैया वाली भूमि पर स्थित है। भूमाफियाओं द्वारा उनको भी कई बार बेचने की कवायद की जा चुकी है लेकिन क्षेत्र के लोगो की जागरूकता से वो भूमि बची हुई है।