मंदसौरमध्यप्रदेश

नगरपालिका के सामने खड़ा अवैध बिल्डिंग का अतिक्रमण, जिम्मेदार बने हुए है मूकदर्शक 

======================

निर्माणकर्ताओं से बड़ा लेनदेन कर दिया जा रहा अवैध बिल्डिंग को बढ़ावा?

सोनू जोशी 

मंदसौर । नगरपालिका में इस समय ऐसी अंधेर गर्दी मची हुई है कि नगर में अवैध निर्माण को खुली शह मिली हुई । नगर में जितने अवैध निर्माण इस समय चल रहे है उतने तो नपा के इतिहास में पहले कभी नही चले होंगे ।

नगरपालिका में इस समय कर्मचारियों के लिए अवैध निर्माण कमाई का जरिया बना हुआ है । प्रत्येक अवैध निर्माण की रसद नगरपालिका के पटवारी, इंजीनियर व सीएमओ तक पहुंचने की खबरें आम है । नगरपालिका में रमादेवी गुर्जर की ताजपोशी के बाद से अवैध निर्माण करने वालो में नपा का खौफ ही खत्म हो गया । क्योंकि नपाध्यक्ष को गुमराह कर नगरपालिका के कर्मचारी खूब मांजा सूत रहे है ।

अवैध निर्माणों की लंबी फेरिहस्त में एक सबसे बड़ा उदाहरण नगरपालिका के सामने बनी अवैध बिल्डिंग है । नगरपालिका के सामने संदीप जैन नाम के व्यक्ति द्वारा बेधड़क अवैध निर्माण कर लिया गया । इस निर्माण की शिकायत लोकायुक्त ने भी प्रचलित और न्यायालय में भी लेकिन इसके बावजूद नगरपालिका अवैध निर्माणों पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}