ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डिलर्स फेडरेशन की देशव्यापी हड़ताल का मंदसौर कंट्रोल एसो.ने किया समर्थन

========================
तीन दिन राशन की दुकानें रहेगी बन्द
मंदसौर।अपनी मांगों को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने तीन दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई है, जिसका समर्थन मंदसौर कंट्रोल एसोसिएशन द्वारा किया गया। इसी के अंतर्गत अपनी मांगों को लेकर व सामूहिक अवकाश का एक ज्ञापन खाद्य विभाग को दिया गया। एसोसिएशन के नंदकिशोर पोरवाल व किशन जांगड़े द्वारा बताया गया कि राशन संचालकों को पहले 70 पैसे प्रति क्विंटल कमीशन मिलता था जो कि अप्रैल 2022 में बढ़ाकर ₹90 कर दिया गया, बड़ा हुआ कमीशन आज दिनांक तक नहीं मिला वही पीएमजेकेवाय का कमीशन भी अभी तक नहीं मिला व पिछले 13 माह की अंतर की राशि का भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ।
एसोसिएशन ने मांग रखी है कि पहले की तरह पीएमजेकेवाय खाद्यान्न का वितरण किया जाए ,शासन द्वारा प्रदाय राशन दुकानों पर राशन तोल कर दिया जाए ,कमीशन बढ़ाया जाए व प्रति 100 क्विंटल पर एक क्विंटल की घटती मान्य की जाए व राशन जूट के बारदानों में दिया जाए।इस अवसर पर मंदसौर नगर के सभी सेल्समैन उपस्थित थे।