बिहारअन्यअपराध

सासाराम व डेहरी थाने में आधी रात को सिविल ड्रेस में आवेदन लेकर पहुंचे एसपी को नहीं पहचान पाए पुलिसकर्मी, फिर हुआ ये

सासाराम व डेहरी थाने में आधी रात को सिविल ड्रेस में आवेदन लेकर पहुंचे एसपी को नहीं पहचान पाए पुलिसकर्मी, फिर हुआ ये

 

 

डेहरी (रोहतास):– बिहार

 

 

 

रोहतास जिले के एसपी विनीत कुमार इन दिनों एक्शन मोड में हैं. जिले में अपने पदस्थापन के बाद से ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों को भी हर वक़्त सतर्क रहने के निर्देश दे चुके हैं. रात में पुलिस चौकसी दुरुस्त करने पर विशेष जोर दे रहे है. रविवार रात एसपी विनीत कुमार कुछ अलग अंदाज में औचक निरीक्षण के लिए निकले.

इस दौरान रात लगभग एक बजे वे सिविल ड्रेस में सासाराम नगर थाना पहुंचे. जहां एसपी की मुलाकात ऑन ड्यूटी पदाधिकारी एएसआई राम विलास राम से हुई. हाथ में आवेदन लिए एसपी ने उक्त पुलिस अधिकारी को बताया कि वे डेहरी के रहने वाले हैं और वाराणसी से आने के क्रम में कचहरी मोड़ के समीप कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने उनके साथ मारपीट करने के बाद मोबाइल और रुपये छीन लिए. जिसकी शिकायत दर्ज करानी है. इसपर ओडी पदाधिकारी ने उन्हें सुबह आकर रिपोर्ट लिखाने की बात कह चलता कर दिया.नगर थाना से निकलकर एसपी ने सीधे डेहरी नगर थाना पर पहुंचे. रात के करीब दो बजे एसपी आवेदन लेकर थाना पहुंचे. अपने साथ पाली रोड में हुई छिनतई व मारपीट की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया. जहां पर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने उनकी बात सुनी और घटनास्थल पर पेट्रोलिंग टीम को भेजा. पेट्रोलिंग टीम ने वहां कोई घटना नहीं होने की जानकारी थाने को दी.

थाने में मौजूद अधिकारी ने एसपी का आवेदन लेकर रख लिया तथा अगले दिन प्राथमिकी कर सूचित करने का भरोसा दिलाया. हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी एसपी को पहचान नहीं पाया. एसपी के मुताबिक इस प्रकार का निरीक्षण भी जांच का एक हिस्सा है. इस प्रकार का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा. लापरवाह पुलिसकर्मियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि सासाराम नगर थाना पर रात्रि ड्यूटी में कार्यरत होमगार्ड संतरी और ओडी अधिकारी के रिस्पॉन्स और सजगता में दिखी त्रुटि के लिए उन्हें स्पष्टीकरण किया गया है. तदुपरांत अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}