मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 08 फरवरी 2023

“पी.जी. कॉलेज के रासेयो विद्यार्थियों ने गोदग्राम साबाखेड़ा का किया  भ्रमण”

“स्वच्छता एवं जन-जागरूकता रैली का किया आयोजन”

मन्दसौर । राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा दिनांक 06 फरवरी 2023 को गोद ग्राम साबाखेड़ा का भ्रमण कर स्कूल के विद्यार्थियों से संवाद, स्वच्छता कार्य एवं जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य एवं सह कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रहलाद भट्ट के नेतृत्व में 14 विद्यार्थियों ने गोदग्राम साबाखेड़ा की यात्रा की । इस दौरान सी. एम. राइस स्कूल के मुख्य परिसर में  विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की सेवार्थ भावना को बताते हुए गोद ग्राम साबाखेड़ा में किए जा रहे कार्यों को बताया । तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने आरोग्यम्  केंद्र एवं पंचायत भवन साबाखेड़ा में स्वच्छता की एवं गांव में नशा मुक्ति तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। रासेयो स्वयंसेवकों ने ग्रामीण जनों से संवाद कर गोद ग्राम साबाखेड़ा की समस्याओं को भी जाना और ग्रामीण जनों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, मद्य निषेध एवं मतदान के अधिकार को लेकर जागरूक किया ।

इस अवसर पर सरपंच परमानन्द धनगर व ग्राम पंचायत साबाखेड़ा के सदस्य, सी.एम.राईज स्कूल के प्राचार्य श्री दिलीप सिंह डाबी, माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार पुराणिक, प्राथमिक स्कूल के प्राचार्य शम्भु सिंह चुण्डावत, शिक्षक अजय कुमार चेलावत समेत स्टॉफ व विद्यार्थी एवं आरोग्य केन्द्र साबाखेड़ा के डॉक्टर्स व स्टॉफ  उपस्थित थे

============================

विकास यात्रा ने खानपुरा में किया भ्रमण, यात्रा का हुआ भव्य ऐतिहासिक स्वागत
विधायक श्री सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कई निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
मन्दसौर। दिनांक 5 फरवरी से प्रतिदिन मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में मध्यप्रदेश शासन की विकास यात्रा निकाली जा रही है । इसी तारतम्य में मंगलवार को विकास यात्रा ने वार्ड नं. 26, 29, 30, 31, 32, 33 का भ्रमण किया। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया व नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में विकास यात्रा में जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश शासन के विकास के कामों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकास यात्रा लेकर वार्डों में भ्रमण किया। इस अवसर पर भारत सरकार की हुडकों संस्था के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री अजय आसेरी, उत्तर मंडल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक व रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन श्री प्रीतेश चावला, विकास यात्रा मंदसौर नगर प्रभारी श्री नरेश चंदवानी, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री श्री अजयसिंह चौहान, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह तहसीलदार मुकेश सोनी, नपा सभापतिगण श्रीमती निर्मला चंदवानी, श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, निलेश जैन, पार्षदगण श्रीमती बब्बन युसुफ गौरी, श्रीमती माया भावसार, श्रीमती भावनाजयप्रकाश पमनानी, कमलेश सिसौदिया एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंदसौर नगर के 7 वार्डों का भ्रमण किया।
मंगलवार को विकास यात्रा के शुभारंभ पर सभी जनप्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विधायक, नपाध्यक्ष सहित नपा के जनप्रतिनिधियों ने मंच पर हितग्राहियों को बुलाकर उनके हित लाभ के पत्रकों का वितरण किया। इस अवसर पर नपा परिषद् के द्वारा नामांतरण के 31, प्रधानमंत्री आवास के 8, सम्बल योजना के 5, पेंशन के 3 एवं मजदूर डायरी के 4 हितग्राहियों को विधायक एवं  नपाध्यक्ष ने स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास के द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना के 22, प्रधानमंत्री मातृ वंदना के 14 स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि यह विकास यात्रा औपचारिकता नहीं बने, इसके लिये कार्यकर्ता घर-घर जाएं जो भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित है उन्हें इसका लाभ दिलाने का प्रयास करे। आपने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने जो भी काम किया उससे प्रदेश में बदलाव देखने को मिला है। जिले के मेडिकल कॉलेज बन रहा है, नगर चारो और फोरलेन सड़कों से जुड़ चुका है। शिवना शुद्धिकरण की योजना स्वीकृत हा चुकी हैं शीघ्र ही कार्य प्रारभ हो जायेगा। नपा के द्वारा भी दो स्थानों पर पम्प हाउस का काम शुरू किया गया है। इनका निर्माण शीघ्र पूरा होना जरूरी है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि शासन की जितनी भी हितग्राही मूलक योजनाएं है नपा के अधिकारी कर्मचारी इन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है। नपा ने नामांतरण प्रकरणों के त्वरित निराकरण की पहल की है ताकि आमजनों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़े। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अजय आसेरी ने भी विचार रखे। संचालन मण्डल महामंत्री नीतिन ब्रिजवानी ने किया।
खानपुरा क्षेत्र में हुआ विकास यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत- मंगलवार को विकास यात्रा का खानपुरा के नीलगर मोहल्ला, रावण रोड़, खानपुरा मेन रोड़ आदि स्थानों पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। विकास यात्रा को लेकर विधायक, नपाध्यक्ष एवं किसान नेता बंशीलाल गुर्जर क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचे तो उन्होनंे सभी जनप्रतिनिधियों का साफा बांधकर व शाल ओड़ाकर सम्मान किया। नीलगर मोहल्ला में सादिक मामा मित्र मण्डल, रावण रोड़ पर प्रवीण बघेरवाल मित्र मण्डल, खानपुरा मेन रोड़ पर राजेश बोहरा, नलवाया मित्र मण्डल, कमलेश सिसौदिया मित्र मण्डल ने स्वागत किया।
कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ, आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण भी  किया- इस दौरान विधायक श्री सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री आसेरी, लोकनिर्माण समिति सभापति श्रीमती चंदवानी व क्षेत्रिय पार्षदों ने खानपुरा में कई निर्माण कार्यो का अलग-अलग स्थानों पर भूमिपूजन किया। इन निर्माण कार्यों पर लगभग 40 लाख रू. की राशि नपा व्यय करेगी। इस दौरान खानपुरा में आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण भी फिता काटकर किया गया।
ये हुए यात्रा में शामिल- विकास यात्रा मंे पार्षद प्रतिनिधि राकेश भावसार, युसुफ गौरी, बब्बू पमनानी, रामेश्वर मकवाना, नगेन्द्रसिंह चौहान, पं. किशोर शास्त्री, इमरान अब्बासी, दिलीप ग्वाला, भेरूलाल साहु, सतीश नागर, प्रहलाद डगवार, हाजी गुलाम नबी शेख, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, खूबचंद पहलवान, दिनेश दिवान, संजय राठौर सम्राट, विनोद डगवार, राकी यादव, राजू अखेरिया, सतीश कपूर, प. अरूण शर्मा, शानुभाई, सादिक हुसैन, पार्षद प्रतिनिधिगण नरेन्द्र बंधवार, विनय दुबेला, विक्रम भैरवा, गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, भाजपा नेता राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, नरेन्द्र पंवार, अशोक लवाणी, राजेश गुर्जर, श्रवण रजवानिया, भानुप्रतापसिह सिसौदिया, पुलकित पटवा, भेरूलाल साहू, प्रवीण बघेरवाल, बादल शर्मा, धर्मेन्द्र जटिया, विपिन भादविया, रवि अग्रवाल, कोमलदास वैष्णव, महेन्द्र सिसौदिया, नपा प्रभारी राजस्व अधिकारी दिनेश बघेरवाल, लेखापाल गौरव नलवाया, कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे, कार्यालय अधीक्षक अजय मारोठिया, स्टोर कीपर राजेन्द्र नीमा भी शामिल हुए।
================================
अभिनंदन क्षेत्र में विकास यात्रा निकली, जगह-जगह हुआ स्वागत
मन्दसौर। विकास यात्रा के द्वितीय दिवस के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत यात्रा ने अभिनंदन क्षेत्र का भ्रमण किया। विधायक यशपालसिंह सिसौदिया नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल कियावत, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, यात्रा प्रभारी श्री नरेश चंदवानी,  भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, क्षेत्रिय पार्षदगण सत्यनारायण भांभी, आशीष गौड़, श्रीमती सुनिता नंदलाल गुजरिया के नेतृत्व में विकास यात्रा ने अभिनंदन क्षेत्र के कई मार्गों का भ्रमण किया। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर विधायक श्री सिसौदिया व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने तीनों क्षेत्रीय पार्षदगणों के साथ अभिनंदन क्षेत्र के 200 नामांतरण स्वीकृति पत्रों का वितरण पद्मावति रिसोर्ट के पास कार्यक्रम में किया। इस दौरान महिला बाल विकास के द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना के 22, प्रधानमंत्री मातृ वंदना के 17 स्वीकृत प्रकरणों के हितग्राहियों को भी स्वीकृति पत्र सौंपे। पद्मावती रिसोर्ट से प्रारंभ हुई यह विकास यात्रा इंदिरा नगर, अभिनंदन मेन, अभिनंदन विस्तार 1 व 2 के कई मार्गों का भ्रमण कर तिलक नगर पहुंची यहां विकास यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर अभिनंदन क्षेत्र में चार स्थानों पर भूमिपूजन कार्यक्रम भी हुआ। इन कार्यो मंे टेम्पों स्टेण्ड से लक्ष्मी कालम तक सीसी कार्य, यश आटा चक्की कार्न से प्रेम माली के मकान तक नाला निर्माण कार्य एवं सनसीटी कॉलोनी से पिपलेश्वर कॉलोनी मेन रोड़ तक नाले व नाली निर्माण कार्य शामिल है। इन भूमिपूजन कार्यक्रमों में क्षेत्रिय पार्षद सुनीता गुजरिया, आशीष गौड़, सत्यनारायण भांभी सहित कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
इस यात्रा में अभिनंदन क्षेत्र के दीपु यादव, प्रकाश जोशी, आशीष सक्सेना, दिग्विजय भाटी, ज्योति प्रकाश जाजपुरिया, अरूण सिसौदिया, नंदलाल गुजरिया, अशोक सक्सेना, पार्षद सुनीता भावसार, नरेन्द्र बंधवार, निलेश जैन, भाजपा नेता दिनेश नागर, कुलदीप सिसौदिया, सोनू सांखला, गरिमा हितेन्द्र भाटी सहित कई गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। इस यात्रा का अभिनंदन क्षेत्र के निवासियों ने पुष्पवर्षा कर कई स्थानों पर स्वागत किया।

============================

मंदसौर शहर होगा श्याममय –
16 फरवरी से लगने वाला है बाबा श्याम का फाल्गुनमेला

दूर दूर से आयेंगे व्यापारी, कई दुकानें सजेगी
मन्दसौर। मन्दसौर में विराजमान श्री खाटू नरेश बाबा का पंचम श्री खाटूश्याम फाल्गुन मेला 16 फरवरी से 5 मार्च तक श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर संजीत रोड़, मंदसौर पर आयोजित होगा। दैनिक गुरु एक्सप्रेस के तत्वावधान में लगने वाला यह मेला इस बार 18 दिवसीय होगा।
इस मेले में बच्चों के लिए मिक्की माउस, छुक छुक गाड़ी, नाव की सवारी, जहाज, जम्पिंग, निशानेबाजी  और अन्य मनोरंजन के साधन रहेंगे। इसके साथ ही लखनवी चिकन के कुर्ते, जोधपुरी चूड़िया, राजस्थानी नागरा मोजड़ी, सॉफ्टी , चाट पकोड़ी, हींग की कचोरी, पानी पताशे, चाइनीज फ़ूड, और अन्य खानपान के सामान सहित मनिहारी की दुकानें भी रहेंगी।
मेला आयोजक श्री शैलेन्द्र सिंह राठौर एवम आशीष नवाल ने जानकारी देते हुवे बताया की प्रतिवर्ष यह मेला आयोजित किया जाता है। मेले में आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए इस वर्ष यह मेला 18 दिवसीय होगा। साथ ही श्री खाटूश्यामजी मंदिर के संस्थापक वैकुण्ठवासी ठाकुर अर्जुन सिंह राठौर सेवा संस्थान के द्वारा मेला अवधि के दौरान खाटू श्याम मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजन भी किये जायेंगे।
खाटूश्यामजी मंदिर ट्रस्ट एवं गुरु एक्सप्रेस मेला समिति द्वारा नगर एवं आसपास के श्याम प्रेमियों से यह अपील की गई है कि फाल्गुन मेले में सपरिवार पधार कर मेले का आनन्द लेवे एवम धर्मलाभ प्राप्त करें।

============================

नेशनल मीडिया फाउंडेशन का दो  दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार दिल्ली में
 पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को नेशनल अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित मंदसौर.I नेशनल मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली का 45 वां स्थापना दिवस के अवसर पर 17 एवं 18 फरवरी 2023 को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा हैं.I दो दिवसीय सेमिनार में विकास पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा.I सेमिनार में देशभर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, स्वतंत्र पत्रकार,साहित्यकार ,कवि ,लेखक, पर्यावरणविद एवं समाजसेवी सम्मिलित होंगे I दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र जैन की अध्यक्षता में होगा,I मध्यप्रदेश के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल मंदसौर के नेतृत्व में मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में मीडिया साथी नई दिल्ली में आयोजित सेमिनार में भाग लेने के लिए 16 फरवरी को रवाना होंगे I
इस आशय की जानकारी देते हुए नेशनल मीडिया फाउंडेशन के उज्जैन  संभागीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल कुमावत, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री शैलेंद्र अड़ावदिया  , मंदसौर जिलाध्यक्ष श्री नीलेश शुक्ला एवं नीमच जिलाध्यक्ष श्री बी एल दमामी ने  देते हुए बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार नई दिल्ली में गांधी शांति प्रतिष्ठान ,दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर आयोजित किया गया हैं.I सेमिनार में प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक भाग लेने वालों का पंजीयन होगा तथा प्रातः 11:00 से 5:00 तक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा सेमिनार में को आतिथ्य देश के जनप्रतिनिधिगण ,राष्ट्रीय नेता ,संतगण, वरिष्ठ पत्रकारगण प्रदान करेंगे I
श्री  कुमावत एवं श्री शुक्ला ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार में 17 फरवरी को मुख्य आयोजन में सामाजिक, पत्रकारिता,पर्यावरण सहित अन्य क्षेत्र मे उल्लेखनीय  कार्य  करने वाले को नेशनल गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा तथा 18 फरवरी को सेमिनार में भाग लेने वाले सभी मीडिया साथियों एवं गणमान्य जनों को इंडिया गेट से दिल्ली दर्शन भी करवाया जाएगा.I
श्री कुमावत , श्री शुक्ला श्री दमामी ने मीडिया साथियों से अनुरोध किया कि यदि नेशनल मीडिया फाउंडेशन के दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने हेतु नई दिल्ली चलना हो तो वह अपना पंजीयन करावे,I

============================

पर्यावरण के लिए जीवनषैली (Life) क्विज़ प्रतियोगिता

मंदसौर। राजीव गांधी षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डाॅ. एल.एन.शर्मा ने बताया की पर्यावरण  संरक्षण के ज्वलंत विषय श्पर्यावरण के लिए जीवनषैली  पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन डाॅ. आर.सी. डाड के संयोजकत्व में किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेष चंदवानी जी द्वारा आयोजनकर्ता समिति एवं विद्यार्थियों को बधाई दी गई।  प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में टीम के सदस्यो प्रो. गोतम मेघवाल , प्रो. सुधाकर राव, प्रो. कुन्दन माली एवं प्रो. उष्मिता सोनी का सराहनीय योगदान रहा।

============================

उद्यानिकी महाविद्यालय के 5 छात्र राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित

मन्दसौर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर की आंतरमहाविद्यालयीन चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कृषि महाविद्यालय ग्वालियर में 29 जनवरी से 2 फरवरी के मध्य संपन्न हुआ। जिसमें उद्यानिकी महाविद्यालय के 5 छात्राओं का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अंकित पाण्डेय ने बताया की इस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कृषि महाविद्यालय ग्वालियर, सीहोर, खंडवा, इंदौर व उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर की टीमों ने भाग लिया। उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर की टीम ने वालीबॉल, 800 मीटर रेस और हाई जंप में स्वर्ण पदक जीते। उद्यानिकी महाविद्यालय की टीम ने बैडमिंटन 1500 मीटर रेस पुरुष एवं महिला वर्ग दोनों, 400 मीटर रेस पुरुष एवं महिला दोनों, 800 मीटर महिला, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़, डिस्क थ्रो एवं शॉटपुट में रजत पदक जीते।इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाला फेंक एवं 200 मीटर रेस में कांस्य पदक अर्जित किए। डॉ रोशन गलानी, डॉ. ओम सिंह एवं डॉ. मोना रघुवंशी उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर की टीम के साथ मैनेजर के रूप में ग्वालियर गए थे। उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर की टीम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा गठित टीम में महाविद्यालय के 5 छात्र ताराचंद कुमावत, दिलीप पाटीदार, संदीप पाटीदार, मोहब्बत भूरिया एवं अमित का चयन किया गया है। यह सभी छात्र विश्वविद्यालय की टीम के रूप में चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उद्यानिकी महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ जीपीएस राठौर ने विद्यार्थियों एवं टीम प्रबंधकों को इस उपलब्धि पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।

============================

प्रतिस्पर्धा का युग है , ग्रामीण विद्यार्थियों को सक्षम और योग्य बनना होगा – श्री मिलिंद जिल्हेवार
केवल शिक्षा ही नहीं रुचिकर गतिविधियों में भी सहभागिता कर प्रतिभा निखारें – डॉ. बटवाल
जिले के ग्राम बिलांत्री में 100 से अधिक विद्यार्थियों को उपयोगी सामग्री वितरण हुई
मंदसौर । एकीकृत शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल बिलांत्री में महावीर पुस्तकालय द्वारा छात्र – छात्राओं को स्वेटर, कार्डिगन, पुलओवर, आसन, गरम टोपी, पुस्तकें और अन्य सामग्री महावीर पुस्तकालय मंदसौर द्वारा निःशुल्क वितरित की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्यमी श्री मिलिंद जिल्हेवार ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ प्रबंधन कौशल का है, ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी अपने को कमजोर न समझें। बस समर्पण के साथ अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करें अवश्य सफलता मिलेगी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपरिषद जिला संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल ने कहा कि प्रत्येक में कोई न कोई विशेष प्रतिभा होती है, उसे निखारने की कोशिश करें , केवल शिक्षण से सर्वांगीण विकास संभव नहीं होता विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता करते हुए अपने को सक्षम और उन्नत बनाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रेष्ठ प्रतिभायें सामने आ रही है ।
महावीर पुस्तकालय सेवादार एवं प्रबंधक श्री अशोक नलवाया ने विद्यार्थियों को व्यसनों से दूर रहने और स्वयं के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया । माता पिता गुरुजनों के प्रति सम्मान की सीख दी ।
आरम्भ में एकीकृत हाईस्कूल बिलांत्री प्राचार्य श्री जयेश नागर, व्याख्याता श्री अवतार सिंह होरा, वंदना यादव, रेणुबाला जैन, कुसुम पाण्डे, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, तृप्ति तोमर, कमलेश शर्मा, मांगीलाल गुप्ता, ओमप्रकाश सोनी, राधेश्याम यादव, भारतसिंह गौड़, गोपाल जाटव, कमलेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
कक्षा एक से सातवीं के विद्यार्थियों के 70 से अधिक पालकों अभिभावकों को समाजसेवी श्री ज्ञानचंद अभयकुमार पोखरना की ओर से जरकिन भेंट किये और माध्यमिक से हाई स्कूल के 30 से अधिक छात्र-छात्राओं को ऊनी वस्त्र स्वेटर कार्डिगन पुस्तकें आदि अतिथियों के हाथों निःशुल्क वितरित किये गए । लाइब्रेरी हेतु साहित्य भेंट किये। बालिकाओं ने हत्या, आत्महत्या, भू्रण हत्या, घर से न भागने, लिफ्ट, गिफ्ट न लेने का संकल्प लिया। सभी विद्यार्थियों को मिलिन्द जिल्हेवार ने बिस्किट वितरित किये।
समापन पर आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य श्री जयेश नागर ने जानकारी दी कि सन 1953 से संचालित शासकीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा है । विद्यालय परिसर को संरक्षित करने की योजना है । आपने उत्साहवर्धन और उपयोगी सामग्री निःशुल्क प्रदान करने की सराहना करते हुए संस्था का आभार माना ।
==================================
तू जहाँ-जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दशपुर रंगमंच ने स्वरांजलि दी

मन्दसौर। भारत की आवाज लगभग हर भाषा में अपने गीत गाने वाले स्वरकोकिला लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर दशपुर रंगमंच ने स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दशपुर रंगमंच के संयोजक अभय मेहता ने बताया कि पूरे विश्व में एक मात्र ऐसी गायिका थी जिन्होंने 50 हजार से अधिक गीत गाये। आज वह हमारे बीच नहीं लेकिन उनकी मधुर आवाज बरसो बस हमारे जहन में बसती रहेगी।
स्वरांजलि कार्यक्रम की शुरूआत में उपस्थित सभी कलाकारों ने मॉ सरस्वती एवं स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। प्रारंभ में हिमांशु वर्मा ने सदाबहार गीत ‘‘तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है गीत‘‘ गाकर की। रानी राठौर ने ‘‘तू जहाँ-जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा’’ गाकर लताजी के गीतों को यादों में बसाया। वहीं चंचला पाटीदार ने ‘‘इक प्यार का नगमा है’’ की शानदार प्रस्तुति दी। राजकुमार अग्रवाल ने ‘‘दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार क्या किजे’’ गाकर वातावरण को रूमानी बनाया। मीना जैन ने ‘‘चुरा लिया है तुमने दिल को’’ सुनाया वहीं  रोहित धानिया ने ‘‘हमें और जीने की चाहत न होती, अगर तुम न होते’’ गीत गाकर लताजी के गीतों को ताजा किया।  अजय डांगी ने ‘‘ए मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी’’ सुनाकर देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति दी।
देर तक चली इस स्वरांजलि सभा में राजा भैय्या सोनी ने ‘‘आजा सनम मधुर चांदनी में हम’’ तथा स्वाती रिछावरा ने ‘‘लग जा गले कि फिर ये हसी रात हो न हो’’ गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कवि नन्दकिशोर राठौर भी गायकी के अंदाज में दिखे उन्होंने भी ‘‘अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम’’ की प्रस्तुत दी। कार्यक्रम संयोजिका ललिता मेहता ने ‘‘हम तेरे प्यार में सारा आलम खो बैठे’’ की सुमधुर प्रस्तुति दी। स्पीक मैके की संयोजक चंदा डांगी ने ‘‘लताजी पर लिखी स्वरचित कविता ‘‘सरस्वती की मानस पुत्री’’ सुनाकर उनके जीवन के बारे में बताया।
==================================
ग्राम छाजुखेडा में संत रविदास जन्म महोत्सव मना
नशामुक्ति एवं सामाजिक बुराईयो के खिलाफ लिया संकल्प

मंदसौर। संत शिरोमणी रविदासजी जन्म महोत्सव पर्व का आयोजन स्थानीय ग्राम छाजुखेडा में किया गया। संत रविदास जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम में बडी संख्या में संत रविदास के अनुयायियो ने भागीदारी करते हुये नशामुक्ति एवं सामाजिक बुराईयो के खिलाफ संकल्प लेते हुये संत रविदासजी के पद चिन्हो को अंगीकार करने का वचन लिया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री दीपकसिंह चैहान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री विपिन जैन, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी, जिला कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, ग्राम पंचायत मेनपुरिया सरपंच श्री ओकार माली, उपसरंच श्री अमृतराम अहिरवार, सहित अन्य कई गणमान्यजनो ने संत रविदासजी की आरती करते हुये चल समारोह में भागीदारी की।
जिला पंचायत सदस्य श्री दीपकसिंह चैहान ने कहा कि मैं आपके बीच का परिवार का सदस्य हूं। हम सभी आपके परिवार के सदस्य है। आज आवश्यकता इस बात की है कि मिलकर हम समाज में बुराईयां समाप्त करने हेतु कार्य करे।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कहा कि हम सभी संत रविदासजी के पद चिन्हो पर चले, आज शिक्षा के लिये कार्य करने की जरूरत है। हम सभी समाज में समरसता भाव की जरूरत है।
प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा ने कहा कोई भी समाज तब तक आगे नही बढ सकता जब तक महापुरूषो के विचारो को आगे नही बढाया जायेे। हम सभी आज सामाजिक बुराईयो को समाप्त करने का संकल्प ले।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने कहा कि संत रविदासजी किसी एक वर्ग के संत नही है वे सभी के है। भक्तिशाखा की महान मीराबाई के गुरू संत रविदासजी ही थे। आज हम सभी हिन्दू धर्म के विभिन्न वर्ग एकता के सूत्र मे बंधे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये जिला कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष श्री संदीप सलोद ने उपस्थित संत रविदासजी के अनुयायियो को नशा मुक्ति एवं सामाजिक बुराईयो को त्यागने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सुरेश धनगर, शेलेश माली, मुकेश माली, दुगेश धनगर,  नंदरामजी अहिरवार, हरिराम अहीरवार, मदन अहिरवार, कमल अहिरवार, लाला पेंटर सहित बडी संख्या में संत रविदासजी के अनुयायी उपस्थित थे।
==================================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई 

मंदसौर 7 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्रांगण से विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रारंभ की। इसके पश्चात यात्रा वार्ड क्रमांक 30 भावसार स्कूल से होकर वार्ड क्रमांक 31 होकर वार्ड क्रमांक 32 की विभिन्न गलियों से होते हुए वार्ड क्रमांक 33 की प्रमुख गलियों से होते हुए वार्ड क्रमांक 29 तक तक पहुंची। इसके पश्चात बंडी जी का बाग से प्रारंभ होकर वार्ड क्रमांक 24 की प्रमुख गलियों से होते हुए वार्ड क्रमांक 25 की प्रमुख गलियों से होते हुए वार्ड क्रमांक 27 से होते हुए वार्ड क्रमांक 28 कनक जी पर समापन हुआ। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया गया। विकास यात्रा में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, पार्षद गण, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। 

===================================

चुनाव लड़ने के लिये गौपालन एवं गो सेवा अनिवार्य करें- श्री डंग
अजयपुर में रामस्नेही सम्प्रदाय के संस्थापक स्वामी श्री रामचरणजी महाराज की 303वीं जयंती में उमड़ा जनसैलाब

मन्दसौर। अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के संस्थापक (जन्मदाता) श्रीमद् स्वामी श्री रामचरणजी महाराज की 303वीं जयंती समारोह के अंतर्गत ग्राम अजयपुर (सुवासरा) में शाहपुरा धाम के भण्डारी जी स्वामी श्री शंभूरामजी महाराज के सानिध्य मंे श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई। जिसमें अर्न्तराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय ने वयोवृद्ध संत एवं धर्मधाम गीता भवन के अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज, संत श्री ललितरामजी महाराज (जहाजपुर), ईश्वररामजी महाराज (जहाजपुर), हरिरामजी महाराज, पुरूषोत्तमरामजी महाराज दलोट, दिव्येशरामजी महाराज प्रतापगढ़, हरसुखराम जी महाराज ताल के अलावा प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग तथा मंदसौर न्यायालय से सेवानिवृत्त हुए अजयपुर निवासी जज सा. श्री सतीश भार्गव विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस अवसर पर प्रदेश के पर्यावरण नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमें देवताओं व संतों के देश भारत वर्ष में जन्म लेने का मौका मिला। संतों का जहां सानिध्य मिलता है वहां प्रभु की कृपा होती है। श्री डंग ने कहा गौमाता के जयकारे लगाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु यदि गौ पालन का संकल्प ले तो यही सच्ची गौ सेवा होगी। श्री डंग ने कहा कि प्रजातांत्रिक जनप्रतिनिधि चुनाव में उन्हें ही उम्मीदवार बनाया जाना चाहिये जो गऊ पालक हो। इस अवसर पर श्री डंग ने श्री रामद्वारा के निर्माण के उचित सहयोग देने की घोषणा की।
वयोवृद्ध अंतर्राष्ट्रीय संत एवं गीता भवन मंदसौर के अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज रामस्नेही सम्प्रदाय के जन्मदाता स्वामी श्रीरामचरणजी महाराज के जीवन वृतान्त पर प्रकाश डाला व कहा कि अजयपुर में रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रधान पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामदयालजी महाराज के रामद्वारा स्थापित करने हेतु पूजन किया। आज रामद्वारा बनकर तैयार है, शाहपुरा के भंडारी श्री स्वामी श्री शंभूरामजी महाराज समूचे अचंल में राम नाम का डंका बजा दिया है।
इस अवसर पर निवृत्तमान न्यायाधीश श्री सतीश भार्गव ने घोषणा की कि रामद्वारा अजयपुर में लगाई जाने वाली टाइल्स की व्यवस्था मेरे द्वारा की जाएगी तथा भार्गव परिवार हमेशा आपके सुख दुख में भागीदार रहेगा।
धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट द्वारा भी योगदान
धर्मधाम गीता भवन के अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज ने धर्मधाम गीता भवन मंदसौर की ओर से 11 हजार रूपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर उपस्थित गीता भवन ट्रस्ट के सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार पं. अशोक त्रिपाठी ने 11 हजार रूपये की  राशि का लिफाफा भंडारी श्री शंभुरामजी महाराज को भेंट किया। सचिव पं. त्रिपाठी का भंडारी श्री शंभुरामजी महाराज द्वारा शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया।
समाजसेवियों का सम्मान
इस अवसर पर भंडारी श्री शंभुरामजी महाराज द्वारा समाजसेवा में अग्रणीय महानुभाव सर्वश्री न्यायाधीश श्री सतीश भार्गव, मंत्री हरदीपसिंह डंग, पीरूलाल डबकरा, मोहनलाल सिंधी, मोहन सोनी, कमल सोनी, सुनील दानगढ़, गिरजाशंकर दानगढ़, नारायण मांदलिया, जयप्रकाश, भगवतलाल, जितेन्द्र पाटीदार, सुरेश पाटीदार, ईश्वर भाई, बाबूलाल सोनी, लक्ष्मीनारायण मुजावदिया, पत्रकार जुगल वेद, दिनेश गुप्ता, ओमप्रकाश मांदलिया को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

=================================

मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा मुंदड़ी से प्रारंभ होकर रतन पिपल्या में संपन्न हुई 

मंदसौर 7 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज 7 फरवरी को प्रातः 9 बजे मुंदड़ी से प्रारंभ हुई। मुंदड़ी के पश्चात यात्रा डोडिया मीणा, सिंदपन, ढाबला, काचरिया कदमाला, रणायरा, नापाखेड़ा, पिपल्या जोधा, मकराना एवं रतन पिपल्या ग्राम पंचायत के सुदूर गांव तक पहुंची। ग्राम पंचायत रतन पिपल्या मे यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया गया। यात्रा के दौरान श्री नानालाल अटोलिया, विधानसभा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, विकास खंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। 

===================================

सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज बेटीखेड़ी से प्रारंभ हुई 

मंदसौर 7 फरवरी 23/ सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज 7 फरवरी को प्रातः 9 बजे बेटीखेड़ी से प्रारंभ होगी। बेटीखेड़ी के पश्चात यात्रा खंडेरिया काजर, खजूरीमांडा, बड़ोद, बर्डिया बरखेड़ा, गाडरिया, रामगढ़, पायाखेड़ी, शक्कर खेड़ी जागीर, खजूरीगौड़, सेदरा करनाली, अरनियागौड़, बोरखेड़ी जागीर एवं फतेहपुर चिकली तक पहुंची। ग्राम फतेहपुर चिकली में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण, मौजूद थे।

===================================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज पिपलिया जत्ति से प्रारंभ हुई

मंदसौर 7 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज 7 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे पिपलिया जत्ति से गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने प्रारंभ की। पिपलिया जत्ति के पश्चात यात्रा बासगोन, ढाबा, बरखेड़ा गंगासा, एरिया, गुराडिया नरसिंह, साठखेड़ा एवं सेमली  तक पहुंची। ग्राम सेमली में यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया गया। यात्रा के दौरान विधायक श्री देवी लाल धाकड़, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष, श्री मुकेश काला, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण, मौजूद थे।

===================================

मंत्री श्री डंग 8 फरवरी को बोरखेड़ी रेड़का से प्रारंभ करेंगे विकास यात्रा 

मंदसौर 7 फरवरी 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पयार्वरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 8 फरवरी को सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 9 बजे बोरखेड़ी रेड़का से प्रारंभ करेंगे। बोरखेड़ी रेड़का के पश्चात यात्रा प्रात: 10 बजे हतुनिया, प्रात: 11 बते मोलाखेड़ी खूर्द, दोपहर 12 बजे मोरड़ी, दोपहर 1 बजे बोरखेड़ी घाटा, दोपहर 2 बजे बकाना छोटा, दोपहर 3 बजे बकाना बड़ा, सायं 4 बजे परासली घाटा, सायं 5 बजे मुण्‍डला, सायं 6 बजे चड़ी, सायं 7 बजे रुपारेल एवं रात्रि 8 बजे  रुपारेल का डेरा तक जाएगी। ग्राम रुपारेल का डेरा में यात्रा का समापन होगा।

===================================

मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 8 फरवरी को बिल्‍लोद से प्रारंभ होगी

मंदसौर 7 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 8 फरवरी को प्रातः 9 बजे बिल्‍लोद से प्रारंभ होगी। बिल्‍लोद के पश्चात यात्रा खुटी, खात्‍याखेड़ी, पिपल्‍या रायसिंह, हिगोरिया बड़ा, बरखेड़ा डांगी, हाथी बोलिया, टिडवास, सूदवास एवं गरनाई तक जाएगी। ग्राम गरनाई मे यात्रा का समापन होगा।

===================================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 8 फरवरी को तेलिया तालाब से प्रारंभ होगी

मंदसौर 7 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 8 फरवरी को प्रातः 9 बजे तेलिया ताबाल से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा वार्ड क्रमांक 22 की प्रमुख गलियों से होते हुए वार्ड क्रमांक 37 के प्रमुख मार्गो से होकर भागवत नगर में समापन होगा। इसके पश्‍चात शाम 4 बजे नरसिंहपूरा नाग देवता मंदिर से प्रारंभ होक बड़ा मंदिर एवं प्रमुख गलियों से होते हुए वार्ड क्रमांक 35 की प्रमुख गलियों से होते हुए वार्ड क्रमांक 34 से होते हुए मदारपुरा पुलिया होकर वार्ड क्रमांक 19 में नितिन शिंदे के मकान से होते हुए बैंक स्‍कूल गली होकर बड़ा चौक पानी की टंकी से होते हुए गणपति चौक में समापन होगा।

===================================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 8 फरवरी को कैलाशपुरा से प्रारंभ होगी

मंदसौर 7 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 8 फरवरी को प्रातः 9 बजे कैलाशपुरा से प्रारंभ होगी। कैलाशपुरा के पश्चात यात्रा सुजानपुरा, हमीरगढ़, रलायता का खेड़ा, कंवला, भीलखेड़ी, लालगंज, बरखेड़ी, सांदलपुर एवं कातना तक जाएगी। ग्राम कातना में यात्रा का समापन होगा।

===================================

अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी आदेश शासन ने किये जारी

मंदसौर 7 फरवरी 23/ राज्य शासन द्वारा संविदा शाला शिक्षक को “प्राथमिक शिक्षक, प्रयोगशाला शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक विज्ञान” से प्रतिस्थापित करने संबंधी आदेश जारी कर दिये गये हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गत 24 जनवरी को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में संविदा शाला शिक्षक को प्राथमिक शिक्षक/प्रयोगशाला शिक्षक से प्रतिस्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया था। मंत्रि-परिषद के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा यह आदेश शासकीय सेवक की सेवाकाल में मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति के एकजाई परिपत्र के अंतर्गत जारी किया गया है।

===================================

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में हितग्राहियों को लाभ दिलाने में मंदसौर म.प्र. में प्रथम 

मंदसौर 7 फरवरी 23/ महाप्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लक्ष्यपूर्ति में 675 हितलाभ स्वीकृत कर जिला मध्यप्रदेश मे नम्बर एक की स्थिति में आ गया है। कलेक्टर श्री गौतम सिंह के मार्गदशन में सम्भव हुआ है। योजना अन्तर्गत बैंको को पर्याप्त 2192 प्रकरण स्वीकृति हेतु भेजे गये है। जिसमें बैंक द्वारा उद्योग सेवा व्यवसाय के प्रकरण में 675 हितलाभ स्वीकृत किये गये है । 

वर्तमान में योजना चालु है योजना का लाभ लेने हेतु जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी, फोटो, अंक सूची जाति प्रमाण-पत्र (लागू हो तो) निवास प्रमाण-पत्र, पेन कार्ड, आयकर दाता होने पर 3 वर्षो का आयकर विवरण, परियोजना प्रारूप, कोटेशन इत्यादि के साथ उपस्थित होकर प्रकरण तैयार करवाऐं एवं मुख्यमंत्री कि महत्वकांशी योजना का लाभ उठाये। उद्यम क्रान्ति मध्यप्रदेश शासन की एक मात्र ऐसी योजना है जिसमें व्यवसाय एवं व्यवसायिक वाहन जैसे टेक्सी, बस, ट्रेक्टर, डम्फर, जेसीबी, हाइड्रा मशीन, फोकलेन मशीन, व्यवसायिक छोटे वहान के साथ किराना दुकान जनरल स्टोर खाद्य बीज दुकान, हार्डवेयर, भवन निर्माण सामाग्री एवं अन्य सभी व्यवसायिक गतिविधियाँ इत्यादि के लिए 25 लाख रूपए का लोन इस योजना में प्राप्त किया जा सकता है जो व्यक्ति अभी तक बैंको के माध्यम से मुद्रा लोन लेते थे उन्हें किसी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं होता था ऐसे लोग भी इस योजना के अन्तर्गत लोन लेकर 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं गारंटी फीस का लाभ प्राप्त कर सकते है ।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा उद्यम क्रान्ति योजना कि पात्रता शर्तों में परिर्वतन किया गया है अब 8 वी कक्षा उत्तीर्ण एवं उम्र 18 से 45 वर्ष तक के शिक्षित बेरोजगार योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है, मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत जिले को 1800 प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिले की सभी बैक शाखा को लक्ष्य दिये जा चुके है उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये लक्ष्य प्राप्त हुए है। योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 45 वर्ष और न्यूनतम 8 वी कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा । योजना के आवेदन samast.mponline.gov.in  पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। 

===================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
01:47