पाल समाज जब तक अपने वोट की ताकत नहीं पहचानेगी, तब तक उसे कुछ हासिल होगा :–राजेश कुमार पाल
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के बहुरिया बिगहा में पाल समाज की बैठक का आयोजन किया। गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे आदर्श पाल कमिटी के जिलाध्यक्ष स पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी राजेश कुमार पाल उपस्थित रहे, बैठक में जिला अध्यक्ष राजेश पाल ने कहा कि पाल समाज शिक्षित व संगठित नहीं होगा तब तक समाज की तरक्की नहीं होगी। बैठक में पाल समाज में बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही गई। नशा मुक्ति के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया गया। इसके अलावा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए सभी से साझा प्रयास करने का संकल्प लिया गया।
बैठक मे समाज को आगे बढ़ाने व राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए एकजुट संघर्ष करने की बात पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक समाज संगठित नहीं होगा तब तक हम सफल नहीं हो सकते। हमें शिक्षा रूपी हथियार को अपनाकर ही समाज को आगे बढ़ाना है।
बैठक मे जिला अध्यक्ष राजेश कुमार पाल ने कहा की
समाज जब तक अपने वोट की ताकत नहीं पहचानेगी, तब तक उसे कुछ हासिल होगा, समाज को अपने वोट की ताकत पहचाननी होगी। समाज वोट देते वक्त ये अवश्य देखें कि किस पार्टी ने समाज का संकट के समय साथ दिया है। बैठक में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से समाज के संगठन को मजबूत बनाने और समाज को एकता में सूत्र में बंधाने का संकल्प लिया।
इस बैठक में आदर्श पाल कमेटी के
उपाध्यक्ष सुदर्शन पाल , कोषाध्यक्ष गौरी पाल ,प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पाल ,सूयदेव भगत, रमेश पाल, सोनू पाल ,राम राज पाल, जग दयाल , कामदेव पाल, गोलू पाल ,शशि पाल, सूरजपाल, अनुराग पाल ,मंटू पाल सहित सैकड़ों पाल समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे