निर्माणाधीन फोर लाइन रोड़ पर जमीन दिखाकर 23 लाख से ज्यादा कि की धोखाधड़ी फर्जी दलालों ने

======…=.=..===================
शामगढ़:-शामगढ़ सुवासरा क्षेत्र में निर्माणाधीन फोर लाइन हाईवे पर जमीन दिखाकर फर्जी दलालों ने शामगढ़ के टायर व्यवसाई के साथ 23 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी की व्यवसाई ने सीतामऊ थाने पर दर्ज कराई शिकायत मामला सुवासरा क्षेत्र के ढाबला देवल गांव का है जहां पर निर्माणाधीन फोर लाइन हाईवे पर लगभग 6 बीघा जमीन फर्जी दलाल लालू नाथ निवासी सेमली शंकर एवं प्रहलाद बंजारा निवासी ढाबला देवल द्वारा टायर व्यवसाई मोंटी खन्ना का जमीन का सौदा ढाबला देवल निवासी दशरथ सिंह व अन्य लोगों से कराया गया इसकी एवज में दलालों द्वारा मोटी रकम भी वसूली गई और क्रेता मोंटी खन्ना से 23 लाख रुपए से ज्यादा की राशि जमीन पेटे दशरथ सिंह वगैरा के साथ मिलकर हड़प ली गई सोमवार को जमीन की रजिस्ट्री सीतामऊ रजिस्ट्रार कार्यालय में होनी थी जिसके लिए विधिवत स्टाम ड्यूटी जमा कर स्लाट बुक कराया गया लेकिन फर्जी दलालों द्वारा लालू नाथ निवासी सेमली शंकर प्रहलाद बंजारा निवासी ढाबला देवल दलाली के 4 लाख रुपए लेने के बाद भी 4 लाख रुपए की और मांग की गई साथी शंभू बंजारा व प्रहलाद बंजारा द्वारा कहा गया की जमीन पर हमारा कब्जा है जिसके लिए आप को 5 लाख रुपए बीघा से हमे रुपए देकर कब्जा छुड़वाना पड़ेगा उसके बाद ही हम रजिस्ट्री करवाएंगे उसके बाद उक्त दलालों द्वारा क्रेता मोंटी खन्ना से लिखापढ़ी के पेपर लेने के बाद गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई उसके बाद अपने संग हुई ठगी की जानकारी सीतामऊ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई व्यवसाई मोंटी खन्ना का कहना है कि उनके द्वारा पूर्व में 23 लाख रुपए तो जमीन धनी की ओर दिए गए साथ ही 4 लाख दलालों ने ठगे उनके द्वारा आज रजिस्ट्री हेतु स्लाट बुक कराया गया जिसमें ₹100000 से अधिक की स्टांप ड्यूटी भरी गई बावजूद उसके रजिस्ट्री कराने में आनाकानी करी और रजिस्ट्री नहीं कराई फिलहाल मामले में सीतामऊ पुलिस नियम विपरीत लाइसेंस के ऑनलाइन पर बड़े-बड़े सपने दिखाकर जमीन बेचने वाले अवैध भूमाफिया एवं दलालों के विरुद्ध मामले में जांच कर रही है