दिलीप सिंह लोगनी को सीतामऊ कृषि उपज मंडी में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

=====================
सीतामऊ। क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने पूर्व युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह पंवार लोगनी को सीतामऊ कृषि उपज मंडी समिति में विधायक प्रतिनिधि के तोर पर नियुक्त किया गया।
श्री पंवार पूर्व में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सीतामऊ के मंडल अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं, जिनका कार्यकाल अच्छा रहा एवं पद पर रहते हुए युवाओं को जोड़ने में अच्छी खासी पकड़ बनाए रखी। श्री पंवार वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य के पद पर है।
गौरतलब है कि प्रदेश में मंडी समितियों का कार्यकाल जनवरी 2018 में समाप्त हो चुका है। जिसके बाद से ही मंडी बोर्ड प्रशासन के अधीन चल रही है। ऐसे में श्री पंवार को कृषि उपज मंडी में जनहित के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करना सराहनीय है।