कर्मचारी संघमंदसौर जिलासीतामऊ

11 सूत्री मांगों को लेकर खाद्यान्न कर्मचारी महासंघ ने की हड़ताल कई गरीब राशन कार्ड हितग्राही होंगे प्रभावित

===================

सीतामऊ। सरकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्र स्तर पर खाद्यान्न वितरण दुकान बंद रखने का क्या था ऐलान जिससे जिले में लाखों की तादाद में गरीब राशन कार्ड हितग्राही राशन लेने से प्रभावित होगी जिससे कई सारी समस्या आ सकती हैं क्योंकि आज भी कई गरीब तबके के लोग अपना गुजर-बसर रोजाना मजदूरी पर करते रहते हैं ऐसे में शासन के द्वारा दिया जा रहा गरीब तबकों को एक रुपए किलो प्रति रुपये के मान से दिया जा रहा अनाज में भी कई सारी परेशानियां आ रही है क्योंकि पीएसओ मशीन में कभी-कभी अंगूठे नहीं आने से भी राशन नहीं मिलता है उससे भी कर्मचारी महासंघ परेशान रहता है ऐसे में फिर कर्मचारी महासंघ ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अनाज अन्नोतत्व हर माह की 7 तारीख को किया जाता है लेकिन कर्मचारियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही हैं जिससे गरीब लोगों को इससे भी प्रभावित होना पड़ेगा प्रदेश में एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा निकालने में कार्यरत हैं दूसरी ओर गरीबों को मिलने वाला अनाज में कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर गरीबों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में राशन वितरण व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।

जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश सहकारिता समिति के कर्मचारियों की महासंघ ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर 7 फरवरी से 9 फरवरी तक हड़ताल का ऐलान किया गया है जिसके चलते जिला स्तर की समस्त दुकानें बंद रहेगी एवं खाद्यान्न वितरण प्रभावित पूरी तरह बंद रहेगा जिससे पूरे जिले में हितग्राहियों को राशन लेने का इंतजार करना पड़ सकता है मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश के गरीबों को देखते हुए प्रदेश के कर्मचारी महासंघ की 11 सूत्री मांगों को निराकरण प्रदेश में चल रही विकास यात्रा को देखते हुए मंथन कर लेना चाहिए जिससे प्रदेश के कई लाखों गरीब लोगों को समय पर शासन द्वारा दिया जा रहा खाद्यान्न मिल सके जिससे अपना परिवार सकुशल चलता रहे अब देखना होगा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान विकास यात्रा को देखते हुए कर्मचारी महासंघ की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की गई उस पर क्या एक्शन लेते जब इस विषय को लेकर ब्लॉक स्तर के फूड इंस्पेक्टर रघुराज सिंह से जानकारी चाहि गई तो उनके द्वारा व्हाट्सएप पर भेजने के लिए बोला गया लेकिन अभी तक नहीं भेजी गई शायद उनके पास जानकारी नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}