मंदसौरमध्यप्रदेश

समाज सेवी श्री नारूभाई के सौजन्य से जिला जेल मंदसौर में शुद्ध पेयजल के लिए लगा आरओ का अतिथियों ने किया लोकार्पण 

======================

जेल से बाहर जाने के बाद शेष सम्पूर्ण जीवन निर्दोष साबित हो यह लक्ष्य होना चाहिए – विधायक श्री सिसौदिया

मंदसौर । जिला जेल मंदसौर में नगर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवी श्री नारूभाई के सौजन्य से निरूद भाईयों को शुद्ध स्वच्छ निर्मल जल प्राप्त हो इस उददेश्य से म. प्र. की समस्त जेलों में से मंदसौर जेल में प्रथम बार 8 हजार लीटर क्षमता का सबसे बडा संयत्र स्थापित किया गया जिसका गारिमामय उदघाटन विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया द्वारा कलेक्टर श्री गौतम सिंह क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी विशेष आमंत्रित अतिथि पतंजली योग गुरू बंशीलाल टांक पी.के. सिंह जेल अधीक्षक की उपस्थिति में किया गया।

सयंत्र उदघाटन से पूर्व जेल परिसर में बने सुन्दर सांस्कृतिक मंच का अतिथियों ने फीता काट कर शुभारंभ मंच पर माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान पी. के. सिंह जेल अधीक्षक और सुभद्रा ठाकुर सहायक जेल अधीक्षक ने किया। अतिथियों द्वारा नारूभाई तथा समय-समय पर जेल के प्रत्येक विशेष धार्मिक आयोजनो मेें स्वास्यथ शिविर आयोजित करने एवं विशेष सहयोग करने वाले समाज सेवी अनील संगवानी को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि जनभागीदारी क्षेत्र में सेवा करने वालों में मन्दसौर का कोई सानी नही है। आपने कहा कि शिवना पर स्टाम्प डेम, अस्पताल, कालेज, पशुपतिनाथ विकास आदि नगर के विकास कार्य में नगर के दानदाताओं का सहयोग सराहनीय है। इसी क्रम में नगर के प्रसिद्ध उद्योग पति समाज सेवी नारू भाई की सराहना करते हुए कहा कि नारू भाई की प्रत्येक तकनीकी योजना नवाचार के साथ पल्लवित हुई है। कोरोना काल में मन्दिरों में हाथो से बजाने वाला गरूड घंटा को हाथ स्पर्श नहीं करने के स्थान पर केवल हाथ के सेंसर से घंटा बजा कर भगवान के विधान को पूरा करना और यह कार्य केवल मंदसौर के भगवान पशुपनिताथ जगदीश मंदिर आदि मंदिरो में ही नही प्रसिद्ध महाकाल मंदिर उज्जैन, सांवरिया सेठ मंदिर आदि मंदिरों में भी नारू भाई की नई टेक्नीकल गुंज सुनाई दी । श्री सिसाौदिया ने नारू भाई द्वारा सामाजिक क्षेत्र में निस्वार्थ निष्कास भाव से बिना किसी भेद भाव के सेवारत रहने तथा सर्वधर्म समभाव साम्प्रदायिक सोदाद्र का प्रेरणा कार्या अनुकरणीय प्रस्तुत करने की सराहना की ।

नारू भाई के द्वारा मंदसौर जिला जेल में बडी क्षमता वाला आरो सयंत्र को लगाना म. प्र. की समस्त जेलों में प्रथम स्थान पर है श्री सिसौदिया ने निरूद्ध भाईयों के लिये शादी, मृत्यु आदि विशेष प्रसंगों पर निरूद्ध भाइयों को पेरोल की सुविधा देने के लिए कलेक्टर श्री गौतमसिंह से कहा सुख-दुःख संवेदना सहानुभूति के साथ दिया गया पेरोल बन्दियों के लिये सहायक सिद्ध होगा । श्री सिसौदिया ने विशेष कठिन परिस्थितियों प्रसंगो पर कारण अकारण जिन्हे परिजनों को जेल आना पडे और पेरोल नही मिलने पर कितना भारी मानसिक कष्ट होगा ही इसका अनुसरण उन्होने स्वयं ने 1975 के आपतकाल में अपने पिता किशोरसिंह के समय किया था।

श्री सिसौदिया ने पहले की जेल व्यवस्थाओं मे और आधुनिक जेल व्यवस्थाओं मेें काफी सुधार होने का जिक्र करते हुए कहा कि केदियों की सहूलियत सुविधा के लिये नये-नये काम्पलेक्स तो बन रहे है परतु साथ ही यह अपेक्षा भी कि चाहे नई जेल काम्पलेक्स तो बने परन्तु केदियों की संख्या नही बढना चाहिये । अन्त में श्री सिसौदिया ने समस्त निरूद्ध भाईयों के उनके प्रति उज्जवल भविष्य की शुभकामना करते हुए उनसे जेल से बाहर जाने के बाद जीवन पर्यन्त अपने का निर्दोष बने रहने की अपेक्षा की ।

कलेक्टर गौतम सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी जी के हर घर में शुद्ध जल मिले संकल्प की पूर्ती में मंदसौर जेल में आरो सयंत्र की स्थापना दिवस को बड़ा दिन होना बताया । श्री सिंह ने नारू भाई द्वारा उनके मंदसौर पदस्थ होने के बाद डेंगू से बचाव के लिये हास्टिपल की मच्छर दानी व्यवस्था की वह बहुत सराहनीय कार्य था । किसी भी सार्वजनिक सेवा कार्यो में नारू भाई की सहभागीता कों वास्तव में सबके लिये प्रेरणादायी अनुकरणी पहले बताया है। इस अवसर पर नारू भाई की सेवा मे किये गये कार्य के लिये यह शेर – उसकी यह तहजीब थी कि वो मुझ से झुककर मिला था मुझ से। वरना वह शक्स कद में बहुत बडा था मुझसे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौंलकी ने इदौर की स्वच्छता का उदाहरण देकर कहा कि नगर की स्वच्छता के साथ ही स्वच्छ जल का होना भी आवश्यक है जो कि एक पुनित कार्य है जिसका शुभारंभ मंदसौर जेल मे आरो सयंत्र की स्थापना से हुआ है।

कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व विधायक एवं कलेक्टर को गार्ड आफ आनर देकर स्वागत किया गया।स्वागत उदबोदन श्री पी.के. सिंह जेल अधीक्षक ने दिया बंदियों की तरफ से निरूद्ध भाई भारतीय विश्वास शर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्ति किया। संगीत के साथ गणपति वंदना तथा भजन निरूद्ध भाई दिपक, बंशीलाल, अशोक दास, राजू दास, विरेन्द्र, बद्रीलाल, कुलदीप मांगीलाल ने प्रस्तुत किया।संचालन प्राचार्य महेश त्रिवेदी ने किया और अंत मे आभार सुभद्रा ठाकुर ने माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}