मंदसौरमध्यप्रदेश
समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 07 फरवरी 2023

चारधाम यात्रा सकुशल सम्पन्न करने पर शर्मा दम्पत्ति का किया अभिनन्दन
मन्दसौर। भारतीय मजदूर संघ जिला मन्दसौर के पूर्व जिलामंत्री एवं सेवानिवृत्त एव पेन्शनर नागरिक महासंघ नगर मन्दसौर के सचिव श्री चन्द्रकान्त शर्मा सपत्नीक चारधाम यात्रा सआनन्द पूरी कर मंदसौर आए । इस अवसर पर श्री शर्मा दम्पत्ति का सकुशल यात्रा सम्पन्न करने पर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया व बधाई दी ।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ जिला मन्दसौर के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष एवं बिजली कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष गोपाल जामलिया, उपाध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप झा, उपाध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैक कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, विशेष आमन्त्रित सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक रामावत, कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व कोषाध्यक्ष भूपेश पाण्डे, कार्यकारिणी सदस्य संदीप सिंह शक्तावत, बिजली कर्मचारी कामगार सहकारी साख संस्था मर्यादित मन्दसौर के उपाध्यक्ष महेन्द्र मोड, अनील आदि कार्यकर्ताओ ने श्री शर्मा को शाल श्रीफल व पुष्पहार पहना कर सम्मान किया।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ जिला मन्दसौर के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष एवं बिजली कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष गोपाल जामलिया, उपाध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप झा, उपाध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैक कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, विशेष आमन्त्रित सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक रामावत, कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व कोषाध्यक्ष भूपेश पाण्डे, कार्यकारिणी सदस्य संदीप सिंह शक्तावत, बिजली कर्मचारी कामगार सहकारी साख संस्था मर्यादित मन्दसौर के उपाध्यक्ष महेन्द्र मोड, अनील आदि कार्यकर्ताओ ने श्री शर्मा को शाल श्रीफल व पुष्पहार पहना कर सम्मान किया।
==========================
नियुद्ध खेल की दक्षता परीक्षा सम्पन्न
नियुद्ध गुरुकुल के 50 नियोद्धाओं ने अपनी खेल दक्षता को प्रमाणित किया
मन्दसौर। नियुद्ध खेल के वर्ल्ड हेड क्वार्टर मंदसौर पर नियुद्ध खेल की दक्षता परीक्षा सम्पन्न हुई। नूतन स्टेडियम परिसर में स्थित नियुद्ध हाल में आयोजित इस परीक्षा में सभी पंजीकृत परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के फाउंडर श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे।
नियुद्ध गुरूकुल द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा में सभी बेल्ट स्कार्फ कक्षाओं के साथ ब्लेक बेल्ट स्कार्फ (नियुद्ध गुरू) के लिये 50 नियोद्धाओं द्वारा अपनी नियुद्ध खेल की दक्षताओं को प्रमाणित किया गया। उल्लेखनीय है कि अपना घर की 10 बालिकाओं द्वारा व महर्षि गर्ग वेद विद्यालय (गुरुकुल) के 20 बटुको ने नियुद्ध खेल की दक्षता परीक्षा में भाग लिया गया। परीक्षक के रूप में नियुद्ध गुरू प्रवीण भण्डारी, अजयसिंह चौहान, सन्नी घोड़ेला, आदित्य सूरा, महेश गेहलोद, मनीष रैकवार, नयनसी गंगवाल, अभिरूची भंडारी, रजत राज श्रीवास्तव , अर्पण भंडारी, हिमांशु सिंह चंद्रावत, वंशिका श्रीवास्तव, हर्षिता सिसोदिया, अपना घर की नियुद्ध गुरु संजना, रेणुका भी उपस्थित थे। जिसमें परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र नियुद्ध के स्थापना दिवस महाशिवरात्रि पर्व के दिन प्रदान किए जाएंगे
========================
सेंट थामस विधालय में कक्षा 12वी के विधाथींयो का प्रार्थनामय विदाई समारोह सम्पन्न “
सर्वप्रथम शिक्षकगणो ने विधार्थीयो का स्वागत परम्परागत रुप से तिलक लगाने के साथ ही पुष्प देकर किया । कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ,उप प्राचार्या सिस्टर मोनिग्रेस व सिस्टर क्रिसिटीना के द्वारा प्रार्थना करने के साथ हुई। प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए विशेष प्रार्थना करते हुए उनको अपना आशीष दिया । मैनेजर फादर लॉरेंस ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में आने वाले समय के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सर्व धर्म की भावना से ओतप्रोत भगवान ,गुरु से प्रेरणा लेकर जीवन यापन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अच्छे भविष्य हेतु प्रार्थना व अनुशासन का महत्व समझाया । शिक्षक वेणुगोपाल सर ने विद्यार्थियों को उनके जीवन में विद्यालय का महत्व समझाते हुए विद्यालय समय पर सिखाए गए वैल्यू को जीवन में अपनाने की सलाह देकर ,उनको शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर प्रावीण्यता प्राप्त विधार्थीयो , 100% उपस्थिती, अनुशासन व सहयोग देने हेतु विधालय प्रबंधक मैनेजर फादर लारेन्स, प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने प्रमाणप्रत्र देकर सम्मानित किया । साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह व कक्षाफोटो प्रदान किए गए । इस अवसर पर विद्यार्थी ने भी अपने विद्यालयीन अनुभव को साझा किया । शिक्षक गणों के द्वारा विद्यार्थियों हेतु मनोरंजनात्मक खेल का आयोजन भी रखा गया ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री विश्वनाथन् व जोसफ जोन ने किया व आभार प्रदर्शन छात्रा नेहल जैन ने किया । उपप्राचार्या सिस्टर मोनीग्रेस, फादर राकेश ,सिस्टर निर्मला , शिक्षक गणो व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के इस विदाई समारोह पर आने वाले समय के लिए मेहनत व लगन की सलाह देते हुए शुभकामनाएं प्रदान करी । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने दी ।
========================
प्रभु भक्ति से प्रेम, सद्भाव एवं निर्भिकता का संचार होता है
आध्यात्मिक संवाद में वक्ताओं के विचार
आध्यात्मिक संवाद में वक्ताओं के विचार
मन्दसौर। आध्यात्मिक चेतना अभियान द्वारा श्री चारभुजानाथ मंदिर जनकूपुरा पर आध्यात्मिक संवाद का आयोजन किया गया। अध्यात्म के अध्येता पंडित देवेश्वर जोशी ने कहा कि प्रभु भक्ति से प्रेम, सद्भाव एवं निर्भिकता का संचार होता है। प्रभु के जीवन के प्रसंग व प्रतिमाओं के स्वरूप से जीवन को उत्कृष्ट बनाने के सूत्र मिलते है।
श्री प्रकाश रातड़िया ने कहा कि विनम्रता सर्वोपरी गुण है जो ज्ञान, भक्ति, आत्मविश्वास व समभाव अर्जित करने का माध्यम है। आपने कहा कि सुख व दुख में समान रहने का अभ्यास ही आध्यात्मिक उन्नयन है। श्री गोपाल बैरागी ने कहा कि चारभुजा नाथ प्रभु के शंख से जागृति, चक्र से गतिशीलता, गदा से बल और पद्म से सद्भाव की शिक्षा मिलती है। श्री कृष्ण कुमार जोशी ने कहा कि अहंकार ऐसी विकृति है जो जीवन की सभी अच्छाइयां समाप्त कर देती है। पं. प्रकाश दीक्षित ने कहा कि मानव जीवन का ध्येय जानना व सत्कर्म करना ही श्रेयस्कर है। श्री कैलाश टांडी व सत्यनारायण भूरिया ने भजन प्रस्तुत किये। मंदिर के पूजारी श्री रणजीत बैरागी ने स्वागत किया।
आध्यात्मिक संवाद के संयोजक श्री रमेश ब्रिजवानी ने गतिविधियों की जानकारी दी। आध्यात्मिक चेतना अभियान के संयोजक श्री विनोद शर्मा ने संचालन किया। आभार प्रदर्शन श्री महेश मोदी ने किया। श्री अजय डांगी, डॉ. रविन्द्र जोशी, पंकज वेद, प्रहलाद मालवीय ने संवाद में सहभागिता की।
श्री प्रकाश रातड़िया ने कहा कि विनम्रता सर्वोपरी गुण है जो ज्ञान, भक्ति, आत्मविश्वास व समभाव अर्जित करने का माध्यम है। आपने कहा कि सुख व दुख में समान रहने का अभ्यास ही आध्यात्मिक उन्नयन है। श्री गोपाल बैरागी ने कहा कि चारभुजा नाथ प्रभु के शंख से जागृति, चक्र से गतिशीलता, गदा से बल और पद्म से सद्भाव की शिक्षा मिलती है। श्री कृष्ण कुमार जोशी ने कहा कि अहंकार ऐसी विकृति है जो जीवन की सभी अच्छाइयां समाप्त कर देती है। पं. प्रकाश दीक्षित ने कहा कि मानव जीवन का ध्येय जानना व सत्कर्म करना ही श्रेयस्कर है। श्री कैलाश टांडी व सत्यनारायण भूरिया ने भजन प्रस्तुत किये। मंदिर के पूजारी श्री रणजीत बैरागी ने स्वागत किया।
आध्यात्मिक संवाद के संयोजक श्री रमेश ब्रिजवानी ने गतिविधियों की जानकारी दी। आध्यात्मिक चेतना अभियान के संयोजक श्री विनोद शर्मा ने संचालन किया। आभार प्रदर्शन श्री महेश मोदी ने किया। श्री अजय डांगी, डॉ. रविन्द्र जोशी, पंकज वेद, प्रहलाद मालवीय ने संवाद में सहभागिता की।
============================
6 दिन में 125 बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य के गुर सीखे
स्पीक मैके ने जिले के 12 स्कूलों में निःशुल्क कत्थक कार्यशालाएं आयोजित की
स्पीक मैके ने जिले के 12 स्कूलों में निःशुल्क कत्थक कार्यशालाएं आयोजित की
मन्दसौर। बगैर किसी तामझाम, मुख्य अतिथि का इन्तज़ार किये बिना, स्वागत में फूल माला तक नहीं, स्टेज की जगह उपलब्ध नंगा फर्श, सरकारी स्कूलों के लिए पूर्णतः निशुल्क, परन्तु प्रस्तुति देने वाला दूरदर्शन का ग्रेडेड कलाकार। 6 दिन, 12 स्कूल एवं करीब 2500 बच्चे जिनमें से 125 बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य के गुर भी सीखे। यह कोई कपोल कल्पित बातें नहीं है। स्पिक मैके के कार्यक्रम यथा समय प्रारम्भ होकर एक घंटे मे सम्पन्न भी हो गए ।
पिछले सप्ताह स्पिक मैके द्वारा आयोजित कत्थक कार्यशालाओं का आगाज 30 जनवरी को खराब मौसम के बावजूद अमलावद और भालोट स्कूलों मे हुआ और 12 स्कूलों मे कार्यशालाएं आयोजित करने के बाद शनिवार को सी एम राइज स्कूल साबाखेड़ा मे अन्तिम प्रस्तुति प्राचार्य श्री दिलीप सिंह डाबी के नेतृत्व के साथ सम्पन्न हुआ।
इस दौरान कत्थक नृत्यांगना सुश्री सृष्टि जुन्नरकर पशुपतिनाथ दर्शन, अपनाघर की लड़कियों से स्नेह मिलन, संगीत महाविद्यालय का अवलोकन एवं तेलिया तालाब स्थित सम्राट यशोधर्मन प्रतिमा का भ्रमण कर भावविभोर हो गई । सभी स्कूलों के प्राचार्यों, स्टाफ और बच्चों ने कलाकार और स्पिक मैके टीम को पूरा स्नेह और सहयोग देकर यह साबित कर दिया कि मंदसौर जिले की सांस्कृतिक धरोहर हजारों बरस पुरानी है। यहाँ पर 82 साल पुराने संगीत महाविद्यालय मौजूद है, स्पिक मैके के मंदसौर चैप्टर से चन्दा डांगी एवं अजय डांगी जिले की इस ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित करने के लिए कटिबद्ध है।
पिछले सप्ताह स्पिक मैके द्वारा आयोजित कत्थक कार्यशालाओं का आगाज 30 जनवरी को खराब मौसम के बावजूद अमलावद और भालोट स्कूलों मे हुआ और 12 स्कूलों मे कार्यशालाएं आयोजित करने के बाद शनिवार को सी एम राइज स्कूल साबाखेड़ा मे अन्तिम प्रस्तुति प्राचार्य श्री दिलीप सिंह डाबी के नेतृत्व के साथ सम्पन्न हुआ।
इस दौरान कत्थक नृत्यांगना सुश्री सृष्टि जुन्नरकर पशुपतिनाथ दर्शन, अपनाघर की लड़कियों से स्नेह मिलन, संगीत महाविद्यालय का अवलोकन एवं तेलिया तालाब स्थित सम्राट यशोधर्मन प्रतिमा का भ्रमण कर भावविभोर हो गई । सभी स्कूलों के प्राचार्यों, स्टाफ और बच्चों ने कलाकार और स्पिक मैके टीम को पूरा स्नेह और सहयोग देकर यह साबित कर दिया कि मंदसौर जिले की सांस्कृतिक धरोहर हजारों बरस पुरानी है। यहाँ पर 82 साल पुराने संगीत महाविद्यालय मौजूद है, स्पिक मैके के मंदसौर चैप्टर से चन्दा डांगी एवं अजय डांगी जिले की इस ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित करने के लिए कटिबद्ध है।
=======================
विकास यात्रा ने वार्ड नं. 1, 3, 8,14 एवं 40 में किया भ्रमण, जगह-जगह हुआ स्वागत, विकास कार्यों के भूमिपूजन भी हुये
मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन की विकास यात्राओं के क्रम में मंदसौर नगर में भी नपा परिषद् के सहयोग से जिला प्रशासन के द्वारा मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा निकाली जा रही है। इसी तारतम्य में सोमवार को विकास यात्रा ने वार्ड नं. 1, 3, 8, 14 एवं 40 का भ्रमण किया। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया व नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गणमान्य नागरिकों के साथ सोमवार को जनता कॉलोनी, अयोध्या बस्ती, किटीयानी, मंगलम विहार, पटेल नगर, कोठारी कॉलोनी आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया व विकास कार्यों के संबंध में नागरिकों से चर्चा की। भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्रू बाबूलाल चौहान, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन श्री प्रीतेश चावला, भाजपा जिला मंत्री श्रीमती प्रीति रोखले, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, क्षेत्रीय पार्षद मंजू अनिल मालवीय आदि के साथ विधायक व नपाध्यक्ष ने विकास यात्रा को लेकर वार्डों में भ्रमण किया। यात्रा के प्रारंभ में विधि महाविद्यालय के सामने विशाल मंच पर हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के 15, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के 15, हितग्राहियों के स्वीकृति पत्रों का विरण किया गया। इसी मौके पर भवन/भूखण्ड के 20 नामांतरण स्वीकृति पत्र, 5 नल कनेक्शन कार्ड भी बांटे गये। सोमवार व रविवार दोनों दिवस मिलाकर अब तक नपा के द्वारा 70 से अधिक नामांरतण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। दोनों दिवस लाड़ली लक्ष्मी योजना के 45 व प्रधानमंत्री मातृवंदना के 31 स्वीकृति पत्रों का भी वितरण हुआ।
सोमवार को यात्रा शुभारंभ पर विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि जनता को जिस विकास की अपेक्षा होती है हमारी सरकार ने उस अपेक्षा को पूरा करने का प्रयास किया है। हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है। आपने कहा कि गांधीसागर में जो फेस्टीवल चल रहा है उससे पूरे जिले में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। आपने इस मौके पर नगर के विकास पर चर्चा में कहा कि मंदसौर नगर चारों और फोरलेन से जुड़ चुका है।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि साढ़े पांच माह के नपाध्यक्षीय कार्यकाल में रमा गुर्जर के नेतृत्व वाली परिषद ने नामांतरण प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया है। ढाई हजार नामांतरण प्रकरण लम्बित थे जिनमें से 1500 नामांतरण प्रकरण स्वीकृत हुए है। सफाई के मामले में मंदसौर की स्थिति अन्य नगरों से बेहतर है और मंदसौर नम्बर वन पर आये ऐसा पुरी परिषद प्रयास कर रही है। विकास यात्रा में 32 निर्माण कार्यों के भूमिपूजन भी हो रहे है, इससे नगर में विकास के नये आयाम देखने को मिलेंगे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि नपा परिषद विकास को लेकर सजग है। विकास यात्रा जनता व जनप्रतिनिधियों के संवाद का माध्यम बनेगी और इस यात्रा में जो भी आपके सुझाव आयेंगे हम उन सुझावों के अनुरूप विकास को आगे बढ़ायेंगे।
वार्ड नं. 1 व 3 में हुआ विकास यात्रा का भव्य स्वागत- इस विकास यात्रा का वार्ड नं. 1 के झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र व वार्ड नं. 3 के कोठारी कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया। विधायक व नपाध्यक्ष का नागरिकों ने ऐतिहासिक स्वागत किया। इस दौरान कई स्थानों पर विाधयक श्री सिौदिया, भाजपा नेता श्री गुर्जर व श्री चावला का साफा बांधकर स्वागत किया। नागरिकों ने विकास यात्रा पर पुष्पवर्षा की। विकास यात्रा का मंगलम विहार में भी भव्य स्वागत हुआ। कोठारी कॉलोनी में कन्हैयालाल सोनगरा, यूनिवर्सल जीम परिवार ने भी भव्य स्वागत किया।
कई निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन-विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, लोक निर्माण सभापति श्रीमती चदंवानी, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष श्री सारस्वत आदि ने जनता कॉलोनी वार्ड नं. 8 में 3.42 लाख रू. की लागत से बनने वाले सीसी कार्य, वार्ड नं. 40 अयोध्या बस्ती की गलियों में व व्यायामशाला में होने वाले सीसी कार्य, वार्ड नं. 1 में किटयानी पानी की पुरानी टंकी से डुप्लेक्स में सिसौदिया मकान तक 9 लाख रू. की लागत से बनने वाली सड़क, डूपलेक्स में राजेश उपाध्याय वाली रोड़ की सड़क का जो कि 16 लाख रू. की लागत से बनेगी इनका भूमिपूजन किया गया। सोमवार को इन पांचों स्थानों पर लगभग 52 लाख रू. के निर्माण कार्यों का विकास यात्रा के दौरान भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षदगण प्रीतम पंचोली, श्रीमती मंजू अनिल मालवीय भी उपस्थित थे।
महात्मा गांधी व लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण- विकास यात्रा के शुभारभ के पूर्व विधायक एवं नपाध्यक्ष ने पार्षदगणों के साथ राष्ट्र पिता महात्मा गाधी की लॉ कॉलेज में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं यात्रा समापन पर संजीत नाका पर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भी माल्यार्पण में सहभागिता की। लॉ कॉलेज में पौधारोपण भी किया गया।
इन्होनंे की यात्रा में सहभागिता- विकास यात्रा के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शिवलाल शाक्य, तहसीलदार मुकेश सोनी, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, नपा सभापतिगण रमेश ग्वाला, निर्मला चंदवानी, निलेश जैन, पार्षदगण आशीष गौड़, प्रीतम पंचोली, सुनीता भावसार, प्रमिला संजय गोयल, शाहीद मेव, सुनीता नंदलाल गुजरिया, रेखा राजेश सोनी,राकेश भावसार, युसुफ भाई, भावना जयप्रकाश पमनानी, कमलेश सिसौदिया, गोरर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, गरिमा हितेन्द भाटी, मंजू अनिल मालवीय, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, भाजपा मण्डल महामंत्री मयंक मावर, रॉकी यादव, मण्डल पदाधिकारीगण चन्द्रशेखर निगम, गणेश फगवार, कन्हैयालाल सोनगरा, अम्बालाल चौहान, विजय सुराणा, टीटू गुप्ता, टीटू चावला, संजय जैन, पूर्व सभापति श्रवण रजवानिया, विनोद डगवार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, भजपा नेता जुझारलाल गायरी, बंशी राठौर, प्रहलाद डगवार, सादिक हुसैन, शानुभाई, पं. अरूण शर्मा, महेन्द्र सिसौदिया, भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, भारत कोठारी, पुलकित पटवा, जितेश पण्ड्या, केशरीमल जटिया, राजेश गुर्जर, महेन्द्र परिहार, खूबचंद पहलवान, महिला नेत्री रेणु पण्ड्या, रमा माथुर, किरण मण्डोवरा, अरविन्द नवले, नपा प्रभारी राजस्व अधिकारी दिनेश बघेरवाल, मंगेश नवले, अशोक प्रधान ने भी सहभागिता की।
मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन की विकास यात्राओं के क्रम में मंदसौर नगर में भी नपा परिषद् के सहयोग से जिला प्रशासन के द्वारा मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा निकाली जा रही है। इसी तारतम्य में सोमवार को विकास यात्रा ने वार्ड नं. 1, 3, 8, 14 एवं 40 का भ्रमण किया। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया व नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गणमान्य नागरिकों के साथ सोमवार को जनता कॉलोनी, अयोध्या बस्ती, किटीयानी, मंगलम विहार, पटेल नगर, कोठारी कॉलोनी आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया व विकास कार्यों के संबंध में नागरिकों से चर्चा की। भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्रू बाबूलाल चौहान, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन श्री प्रीतेश चावला, भाजपा जिला मंत्री श्रीमती प्रीति रोखले, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, क्षेत्रीय पार्षद मंजू अनिल मालवीय आदि के साथ विधायक व नपाध्यक्ष ने विकास यात्रा को लेकर वार्डों में भ्रमण किया। यात्रा के प्रारंभ में विधि महाविद्यालय के सामने विशाल मंच पर हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के 15, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के 15, हितग्राहियों के स्वीकृति पत्रों का विरण किया गया। इसी मौके पर भवन/भूखण्ड के 20 नामांतरण स्वीकृति पत्र, 5 नल कनेक्शन कार्ड भी बांटे गये। सोमवार व रविवार दोनों दिवस मिलाकर अब तक नपा के द्वारा 70 से अधिक नामांरतण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। दोनों दिवस लाड़ली लक्ष्मी योजना के 45 व प्रधानमंत्री मातृवंदना के 31 स्वीकृति पत्रों का भी वितरण हुआ।
सोमवार को यात्रा शुभारंभ पर विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि जनता को जिस विकास की अपेक्षा होती है हमारी सरकार ने उस अपेक्षा को पूरा करने का प्रयास किया है। हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है। आपने कहा कि गांधीसागर में जो फेस्टीवल चल रहा है उससे पूरे जिले में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। आपने इस मौके पर नगर के विकास पर चर्चा में कहा कि मंदसौर नगर चारों और फोरलेन से जुड़ चुका है।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि साढ़े पांच माह के नपाध्यक्षीय कार्यकाल में रमा गुर्जर के नेतृत्व वाली परिषद ने नामांतरण प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया है। ढाई हजार नामांतरण प्रकरण लम्बित थे जिनमें से 1500 नामांतरण प्रकरण स्वीकृत हुए है। सफाई के मामले में मंदसौर की स्थिति अन्य नगरों से बेहतर है और मंदसौर नम्बर वन पर आये ऐसा पुरी परिषद प्रयास कर रही है। विकास यात्रा में 32 निर्माण कार्यों के भूमिपूजन भी हो रहे है, इससे नगर में विकास के नये आयाम देखने को मिलेंगे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि नपा परिषद विकास को लेकर सजग है। विकास यात्रा जनता व जनप्रतिनिधियों के संवाद का माध्यम बनेगी और इस यात्रा में जो भी आपके सुझाव आयेंगे हम उन सुझावों के अनुरूप विकास को आगे बढ़ायेंगे।
वार्ड नं. 1 व 3 में हुआ विकास यात्रा का भव्य स्वागत- इस विकास यात्रा का वार्ड नं. 1 के झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र व वार्ड नं. 3 के कोठारी कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया। विधायक व नपाध्यक्ष का नागरिकों ने ऐतिहासिक स्वागत किया। इस दौरान कई स्थानों पर विाधयक श्री सिौदिया, भाजपा नेता श्री गुर्जर व श्री चावला का साफा बांधकर स्वागत किया। नागरिकों ने विकास यात्रा पर पुष्पवर्षा की। विकास यात्रा का मंगलम विहार में भी भव्य स्वागत हुआ। कोठारी कॉलोनी में कन्हैयालाल सोनगरा, यूनिवर्सल जीम परिवार ने भी भव्य स्वागत किया।
कई निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन-विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, लोक निर्माण सभापति श्रीमती चदंवानी, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष श्री सारस्वत आदि ने जनता कॉलोनी वार्ड नं. 8 में 3.42 लाख रू. की लागत से बनने वाले सीसी कार्य, वार्ड नं. 40 अयोध्या बस्ती की गलियों में व व्यायामशाला में होने वाले सीसी कार्य, वार्ड नं. 1 में किटयानी पानी की पुरानी टंकी से डुप्लेक्स में सिसौदिया मकान तक 9 लाख रू. की लागत से बनने वाली सड़क, डूपलेक्स में राजेश उपाध्याय वाली रोड़ की सड़क का जो कि 16 लाख रू. की लागत से बनेगी इनका भूमिपूजन किया गया। सोमवार को इन पांचों स्थानों पर लगभग 52 लाख रू. के निर्माण कार्यों का विकास यात्रा के दौरान भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षदगण प्रीतम पंचोली, श्रीमती मंजू अनिल मालवीय भी उपस्थित थे।
महात्मा गांधी व लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण- विकास यात्रा के शुभारभ के पूर्व विधायक एवं नपाध्यक्ष ने पार्षदगणों के साथ राष्ट्र पिता महात्मा गाधी की लॉ कॉलेज में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं यात्रा समापन पर संजीत नाका पर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भी माल्यार्पण में सहभागिता की। लॉ कॉलेज में पौधारोपण भी किया गया।
इन्होनंे की यात्रा में सहभागिता- विकास यात्रा के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शिवलाल शाक्य, तहसीलदार मुकेश सोनी, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, नपा सभापतिगण रमेश ग्वाला, निर्मला चंदवानी, निलेश जैन, पार्षदगण आशीष गौड़, प्रीतम पंचोली, सुनीता भावसार, प्रमिला संजय गोयल, शाहीद मेव, सुनीता नंदलाल गुजरिया, रेखा राजेश सोनी,राकेश भावसार, युसुफ भाई, भावना जयप्रकाश पमनानी, कमलेश सिसौदिया, गोरर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, गरिमा हितेन्द भाटी, मंजू अनिल मालवीय, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, भाजपा मण्डल महामंत्री मयंक मावर, रॉकी यादव, मण्डल पदाधिकारीगण चन्द्रशेखर निगम, गणेश फगवार, कन्हैयालाल सोनगरा, अम्बालाल चौहान, विजय सुराणा, टीटू गुप्ता, टीटू चावला, संजय जैन, पूर्व सभापति श्रवण रजवानिया, विनोद डगवार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, भजपा नेता जुझारलाल गायरी, बंशी राठौर, प्रहलाद डगवार, सादिक हुसैन, शानुभाई, पं. अरूण शर्मा, महेन्द्र सिसौदिया, भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, भारत कोठारी, पुलकित पटवा, जितेश पण्ड्या, केशरीमल जटिया, राजेश गुर्जर, महेन्द्र परिहार, खूबचंद पहलवान, महिला नेत्री रेणु पण्ड्या, रमा माथुर, किरण मण्डोवरा, अरविन्द नवले, नपा प्रभारी राजस्व अधिकारी दिनेश बघेरवाल, मंगेश नवले, अशोक प्रधान ने भी सहभागिता की।
===========================
===========================
गोल चौराहा, नयापुरा रोड़ व कालाखेत का भी भ्रमण किया विकास यात्रा ने
मंदसौर। रविवार की शााम को विकास यात्रा ने वार्ड नं. 13, 15, 16, 17 व 18 भ्रमण किया। यह विकास यात्रा बीपीएल चौराहा से प्रारंभ हुई तथा इस यात्रा का समापन सम्राट मार्केट में हुआ। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष अजय आसेरी, उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत ने जिले व नपा के अधिकारीगणों व कमचारीगणों व गणमान्य नागरिकों के साथ सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा को प्रारंभ किया। यात्रा का गोल चौराहा पर विनोद डगवार, संजय गोयल, नयापुरा रोड़ पर शाहिद मेव पार्षद, कादरी आयरन, प्रहलाद डगवार, रमेश ग्वाला पार्ष्ज्ञद मित्र मण्डल के द्वारा पुष्पवर्शा कर भव्य स्वाग किया। कालाखेत में राधा स्वीट्स व शूज पाईंट पर भी स्वागत हुआ। यात्रा के समापन पर चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पूर्व नपा सभापति श्रवण रजवानिया,शारदा रजवानिया, राजू अखेरिया, राजेश गुर्जर, पार्षद रमेश ग्वाला, निलेश जैन, बल्लु भाई खानपुरा, निर्मला चंदवानी, आशीष गौड़, सुनीता गुजरिया, सुनिता भावसार सहित गई गणमान्य नागरिगण उपस्थित थे
मंदसौर। रविवार की शााम को विकास यात्रा ने वार्ड नं. 13, 15, 16, 17 व 18 भ्रमण किया। यह विकास यात्रा बीपीएल चौराहा से प्रारंभ हुई तथा इस यात्रा का समापन सम्राट मार्केट में हुआ। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष अजय आसेरी, उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत ने जिले व नपा के अधिकारीगणों व कमचारीगणों व गणमान्य नागरिकों के साथ सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा को प्रारंभ किया। यात्रा का गोल चौराहा पर विनोद डगवार, संजय गोयल, नयापुरा रोड़ पर शाहिद मेव पार्षद, कादरी आयरन, प्रहलाद डगवार, रमेश ग्वाला पार्ष्ज्ञद मित्र मण्डल के द्वारा पुष्पवर्शा कर भव्य स्वाग किया। कालाखेत में राधा स्वीट्स व शूज पाईंट पर भी स्वागत हुआ। यात्रा के समापन पर चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पूर्व नपा सभापति श्रवण रजवानिया,शारदा रजवानिया, राजू अखेरिया, राजेश गुर्जर, पार्षद रमेश ग्वाला, निलेश जैन, बल्लु भाई खानपुरा, निर्मला चंदवानी, आशीष गौड़, सुनीता गुजरिया, सुनिता भावसार सहित गई गणमान्य नागरिगण उपस्थित थे
===========================
दशपुर इनरव्हील क्लब ने जिला जेल में साउंड सिस्टम भेंट किया
महिला कैदियों की निःशुल्क थायराइड जांच भी की गई
महिला कैदियों की निःशुल्क थायराइड जांच भी की गई
मन्दसौर। दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा मंदसौर जिला जेल में निरुद्ध महिलाओं के मनोरंजन व भजन कीर्तन सुनने हेतु साउंड सिस्टम भेंट किया। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में महिला कैदियों की निःशुल्क थायराइड जांच भी की गई साथ ही वहां उपस्थित 2 साल से छोटी आयु के बच्चों के लिए चॉकलेट- बिस्किट भी उपहार स्वरूप दिए गए।
क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा ने बताया कि अध्यात्म एवं प्रभु भक्ति से अच्छे कार्यों को करने की शक्ति एवं प्रेरणा मिलती है। इसलिये जेल में भजन व मनोरंजन हेतु साउंड सिस्टम भेंट किया। आपने बताया जेल में निरूद्ध मौजूद महिलाओं को भी आम जरूरतों की बहुत आवश्यकता है इसी को ध्यान रखते हुए क्लब द्वारा यह पहल की गई।
इस कार्य में जेल अधीक्षक श्री पी के सिंह ,सहायक जेल अधीक्षक श्रीमती सुभद्रा ठाकुर, क्लब सदस्य चेतना भंडारी, श्वेता पांडे, अनिल संगवानी, खुशबू छाबड़ा, आरोग्य डायग्नोस्टिक सेंटर व गुप्त दानदाताओं का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा, चेतना भंडारी, सचिव मेघा पोरवाल आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव मेघा पोरवाल ने माना।
क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा ने बताया कि अध्यात्म एवं प्रभु भक्ति से अच्छे कार्यों को करने की शक्ति एवं प्रेरणा मिलती है। इसलिये जेल में भजन व मनोरंजन हेतु साउंड सिस्टम भेंट किया। आपने बताया जेल में निरूद्ध मौजूद महिलाओं को भी आम जरूरतों की बहुत आवश्यकता है इसी को ध्यान रखते हुए क्लब द्वारा यह पहल की गई।
इस कार्य में जेल अधीक्षक श्री पी के सिंह ,सहायक जेल अधीक्षक श्रीमती सुभद्रा ठाकुर, क्लब सदस्य चेतना भंडारी, श्वेता पांडे, अनिल संगवानी, खुशबू छाबड़ा, आरोग्य डायग्नोस्टिक सेंटर व गुप्त दानदाताओं का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा, चेतना भंडारी, सचिव मेघा पोरवाल आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव मेघा पोरवाल ने माना।
========================