मंदसौर जिलासीतामऊ
खनिज विभाग नींद में, शिवना नदी, दिन कम, रात जोरो पर चलता अवैध रेत खनन ?

============================
नाहरगढ़।, नाहरगढ़ बिल्लोद सड़क मार्ग के बीच में स्थित शिवना नदी पर, रेत खनन माफियाओं शिवना नदी की दुर्दशा बिगाड़ दी है। नदी एक शोर पर जमकर खुदाई चल रही है.? जिससे किसानों को अपनी चिंता जाहिर की है। पर खनिज विभाग इन माफियाओं के आगे बेबस नजर आ रहा है.? इसी उपरांत सोमवार को दिन में जमकर अवैध रेत खनन किया जा रहा है। जिसमें जेसीबी के माध्यम से सैकड़ों ट्रैक्टर नदी पर मौजूद है। और अवैध रेत खनन का कार्य जारी है। पर खनिज विभाग नींद में है.? इन माफियाओं को किसका संरक्षण प्राप्त है। यह तो यही बता सकते हैं.?