खड़ावदा में बजरंगबली, शिव परिवार एवं शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

=====================
विशाल भंडारे का भी हुआ आयोजन
खड़ावदा। ग्राम में आज माघी पूर्णिमा पर कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए. क्षेत्र में आज धार्मिक कार्यों का आयोजन हुआ। खड़ावदा ग्राम में बजरंगबली मंदिर का निर्माण किया जाकर बजरंग बली की प्रतिमा का उद्यापन किया गया। इसी प्रकार बजरंगबली मंदिर के समीप ही शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इस दौरान पंच कुंडीय यज्ञ का आयोजन हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इसके साथ ही शीतला माता मंदिर में मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य करवा कर मंदिर का नवीनीकरण कार्य करवाया गया। जहां पर मंदिर का उद्यापन कार्य संपन्न किया गया। वैदिक मंत्र उच्चारण, धार्मिक क्रियाओं के द्वारा शीतला माता मंदिर का उद्यापन कार्य संपन्न हुआ। शीतला माता मंदिर के पास ग्राम वासियों के द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां पर धर्म प्रेमी,ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान संपूर्ण खड़ावदा के बाजार बंद रहे। सभी लोगों ने अपना व्यवसाय बंद रख धार्मिक कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। शीतला माता मंदिर के यहां पर कई दानदाताओं ने बढ़-चढ़कर मंदिर समिति को दान भी अर्पण किया। खड़ावदा के समस्त नागरिकों ने उक्त कार्यक्रम में भागीदारी की।
गारीयाखेडी में भंडारा आयोजित-
ग्राम पंचायत गारीयाखेड़ी (गरोठ) में हनुमान जी का झंडा उद्यापन संपन्न हुआ।अनेक गांवों से बैंड, बाजा लेकर कीर्तन करती हुई गाड़ीया पहुंची। बजरंगबली मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन हुआ। गारीयाखेडीे में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। धर्म प्रेमी जनता ने धर्म लाभ लिया।