ढाबला मनोहर गांव के पास जंगल की झाड़ियों में एक युवक एवं युवती के शव मिले

==========================
भानपुरा। सोमवार को प्रातःकाल नौ बजे के लगभग पुलिस को सूचना मिली की ढाबला मनोहर गाँव के पास जंगल की झाड़ियों में एक युवक एवं युवती के शव मिले हैं । तुरंत मौक़े पर पहुँच पहुंचकर पुलिस ने पाया कि एक युवक एवं युवती उक्त स्थान पर पड़े हुए हैं जिसमें युवती मृत हो चुकी थी तथा युवक की सांसें चल रही थी । तुरंत सिविल अस्पताल भानपुरा ले जाया गया तो डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया तथा युवक को प्रारंभिक उपचार के पश्चात झालावाड़ के लिए रवाना कर दिया । रास्ते में ही युवक की भी मृत्यु हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का नाम डूंगर सिंह पिता अर्जुन सिंह सोंधिया राजपूत 22 साल निवासी ग्राम पावटी थाना गरोठ एवं युवती का नाम अमलू पिता रामसिंह नि.लोयडा, थाना मिसरोली राजस्थान है । युवती का विवाह दूधाखेड़ी ग्राम निवासी गोवर्धन सिंह सौंधिया से एक वर्ष पूर्व हुआ था जो चार दिन पूर्व ही गौना कराकर तो गाँव में आयी थी । घटना स्थल से प्राप्त सल्फास की ख़ाली डिब्बियों से प्रारंभिक तौर पर यह अंदेशा है कि दोनों ने सल्फास खाकर आत्महत्या की है।