
==========================
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
किशनगढ़ ताल।
पुलिस थाना ताल से मिली जानकारी अनुसार ताल पुलिस को मुखबीर से 4 फरवरी की रात्रि मे सूचना मिली कि यदि पुलिस लसुड़िया खेड़ी फंटे पर जाकर एक आरोपी का हुलिया बताया उसे यदि घेराबंदी करे तो आरोपी के पास से अवैध शस्त्र मिल सकता है। तब पुलिस ने मुखबीर के बताए गये हुलिये के अनुसार 4 फरवरी की रात्रि में करीबन दस साढ़े दस बजे लसुड़िया खेड़ी फंटे पर जाकर घेरा बंदी करते एक व्यक्ति पाया जो कहीं जाने की फिराक मे था पुलिस ने नाम पता पुछा जिसमें आरोपी ने अपना नाम दीपक पिता सक्कू उर्फ सिकन्दर निवासी ग्राम डोडिया मीणा जिला मन्दसौर का होना बताया। पुलिस ने गवाहों के समक्ष अरोपी की तलाशी लेने पर उसके के पास से एक पिस्तौल व एक कारतूस मिला जिसमें आरोपी उक्त शस्त्र का लायसेंस नहीं बता पाया तब आरोपी के विरूद्ध धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। जिसमें पुलिस को प्रारंभिक पुछताछ मे आरोपी ने बताया कि उसने मंदसौर से यह पिस्तौल खरीदी थी और वह नागदा जक्शन जा रहा था। पुलिस ने 5 फरवरी को उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय आलोट मे पेश किया। जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का दो दिन का पुलिस रिंमाण्ड दिया गया है।
पुलिस मामले मे जांच कर रही है और आरोपी से पुछताछ में और भी जानकारी सामने आने की संभावना बनी हुई है।
उक्त कार्यवाही मे ताल थाना प्रभारी नागेश यादव,सहायक उप निरीक्षक आर सी भम्बोरीया,सहायक उप निरीक्षक पंकज भम्भेारीया,आरक्षक रोनक पोरवाल, कमलेश पांण्डे,दीपक राठौर,ओपी गुर्जर,अमित जाट आदि की सराहनीय भूमिका रही ।