मंदसौर जिलासीतामऊ

सुवासरा विधानसभा के कैलाशपुर मंडल में शुरू हुई विकास यात्रा,मंत्री श्री डंग ने जनता को बताई, सरकार विकास कार्यो कि उपलब्धि

=================

राजेन्द्र सोनी नाहरगढ

नाहरगढ। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में भी सरकार की विकास यात्रा प्रारंभ हो गई है। इस यात्रा की शुरुआत सुवासरा विधानसभा मंडल कैलाशपुर ( कयामपुर) से हुई, जिसमे आज नाहरगढ, कचनारा, शकरखेड़ी, खजूरी चन्द्रावत, सुठी आदि गांवों विकास यात्रा पहुँची, यात्रा दौरान नाहरगढ सत्संग भवन, संत श्री शिरोमणी, रविदास जयंती पर श्री डंग सहभागिता कर उपस्थित समाजजन सम्भोधित किया, ।

 केबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य नए हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करना, विभिन्न योजनाओं का लाभ देना, पहले के हितग्राहियों से संवाद स्थापित करना तथा छूटे हुए हितग्राहियों का नाम जोड़ना है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में गरीब कल्याण हमारा संकल्प है। लाड़ली बहना योजना के लिए 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से फार्म भरना शुरू हो जाएंगे। प्रदेश की सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाओं जानकारी दी, इन यात्राओं के बहाने भाजपा की सरकार विधानसभा चुनाव से 10 महीने पहले ही जिले की हर गली, हर सड़क कवर करेगी। विकास यात्रा की जिम्मेदारी तहसील अधिकारियों सौंपी गई है। यात्रा की खास बात यह रहेगी कि यात्रा की शुरुआत सूर्योदय से होगी और उसका समापन सूर्यास्त पर होगा।

मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सब होंगे शामिल-

पूरे प्रदेश इस विकास यात्रा में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक भी अपनी विधानसभा शामिल होंगे। विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों की आम सभाओं का भी आयोजन कराया जाएगा। आमसभा के जरिए भाजपा के जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं के बारे में आम लोगों को बताएंगे।

इस कार्यक्रम के अवसर पर, सीतामऊ जनपद अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष भरत डांगी, भजपा क्षेत्रीय नेता, दिलीप गुप्ता, भाजपा नेता महेश माली महेंद्र सेठिया छत्रीवाल, पूर्व सरपंच ब्रजराज सिंह मंडलोई, भजपा नेता अरुण भटनागर, अनील राव, वीरेंद्र सिंह, राजपूत नाहरगढ, मांगीलाल सूर्यवंसी, गोपाल डॉक्टर, लवलेश मंडलोई, राधेश्याम पाटीदार झल्लारा, सहित बड़ी संख्या विकास यात्रा क्षेत्रीय नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}