नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 06 फरवरी 2023

 

मंत्री श्री सखलेचा ने  विकास यात्रा के रथ को झंडी दिखाकर विकास यात्रा का किया शुभारंभ

मंत्री श्री सखलेचा व्‍दारा ताल में विभिन्‍न विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण 

नीमच 5 फरवरी 2023, प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की उपस्थिति में नीमच जिले के जावद क्षेत्र के सिंगोली तहसील के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सुला बावजी के मंदिर परिसर से जावद क्षेत्र में विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने संत शिरोमणी रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। 

      इस अवसर पर संत रविदास जी के अनुयायियों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए मंत्री श्री सखलेचा  ने उपस्थिजनों के साथ संत रविदास जी के भजनों का श्रवण भी किया।

      मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सुला बाबजी मंदिर परिसर से विकास यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शंभूलाल धाकड़, श्री जसवंत बंजारा, श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री अशोक मेघवंशी, श्री गोपाल धाकड़, श्री जीवन बलाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

         इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उद्बबोधन में संत रविदास जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि संत रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलें और समाज की एकजुटता के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा, कि विकास यात्रा आमजनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। मंत्री श्री सखलेचा ने सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण जनों से विकास यात्रा में उत्साह पूर्वक सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा, कि विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित रहे, पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास भी किया जावेगा।

अथवा बुजुर्ग में मंत्री श्री सखलेचा व्‍दारा हितलाभ वितरित:- जावद क्षेत्र के सुला बावजी से विकास यात्रा प्रारंभ होकर, मंत्री श्री सखलेचा के नेतृत्‍व में गांव खेडा भनगोता, अथवा बुजुर्ग, अथवा खुर्द, पाटन, ताल, परलाई, मनोहरपुरा, कानोड, परीछा, आम्‍बा होते हुए कछाला पहुची। मंत्री श्री सखलेचा ने अथवा बुजुर्ग व पाटन में विद्यार्थियों और ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा, कि प्रदेश सरकार अब लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रूपए प्रतिमाह देगी। उन्‍होने कहा, कि सरकार चाहती है, कि हर व्‍यक्ति, परिवार आत्‍मनिर्भर बने। मंत्री श्री सखलेचा व्‍दारा ग्राम ताल में विकास यात्रा के दौरान नवनिर्मित विभिन्‍न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं नवीन कार्यो का भूमिपूजन भी किया गया। 

    मंत्री श्री सखलेचा ने अथवा बुजुर्ग में मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत पांच लाडली लक्ष्मियों को लाभ पत्र, दो महिलाओं को कल्‍याणी पेंशन व पांच श्रमिकों को श्रमिक पंजीयन कार्ड भी वितरित किए। 

================================

संत शिरोमणी रविदास जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले- श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा की उपस्थिति में रतनगढ़ में संत रविदास जयंती मनाई गई

नीमच 5 फरवरी 2023 प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 5 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाई गई। विभिन्न ग्राम पंचायतों में रविदास जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। नीमच जिले के नगर परिषद रतनगढ़ के डाक बंगला पर संत रविदास जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने संत शिरोमणी श्री रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर संत रविदास जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

     इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उद्बबोधन में कहा, कि संत रविदास जी का संपूर्ण जीवन समाज की भलाई के लिए समर्पित रहा है। हम सभी संत रविदास जी के सिद्धांतों और उनके द्वारा दी गई सीख को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें। कार्यक्रम को उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कचरू लाल गुर्जर श्री जसवंत बंजारा, श्री अशोक मेघवंशी एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण गणमान्य नागरिक एवं संत रविदास जी के अनुयाई एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

================================

विधायक श्री परिहार ने रविदास जयंती पर भादवामाता से किया विकास यात्रा का शुभारंभ

30 लाख से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन सम्पन्न

संत रविदास जयंती पर सफाई कर्मियों का शाल, श्रीफल भेंट कर, सम्मान किया

नीमच 5 फरवरी 2023, नीमच विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा संत रविदास जयंती 5 फरवरी  रविवार को भादवामाता में विकास यात्रा का शुभारंभ कर  30 लाख से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। रविवार को ढोल, ढमाकों के साथ विधायक श्री परिहार ने मां भादवामाता के दरबार में पहुंच दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात 9 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया। इस दौरान भादवामाता प्रांगण में स्वच्छता कार्य में अहम योगदान देने वाले सफाईकर्मियों को पुष्पमाला और श्रीफल भेंट कर, सम्मानित भी किया गया।

     विधायक श्री परिहार ने अपने उदबोधन में कहा कि, 5 से 25 फरवरी 2023 तक चलने वाली विकास यात्रा के दौरान जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किये जाएंगे। विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव में आयुष्मान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभान्वितों से संवाद कर रुबरु होगे एवं जनता से उनकी समस्याएं सुनेंगे। कार्यक्रम स्थल पर विकास और जन-कल्याण पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई गई थी एवं एलईडी स्क्रीन पर विकास कार्यो  का प्रसारण भी किया गया।

    कार्यक्रम में विधायक श्री परिहार ने कहा जहां स्वच्छता होती है वहीं ईश्वर निवास करते हैं। स्वच्छता के कार्य में सबसे अहम योगदान सफाई कर्मचारी दे रहे हैं। ये लोग बिना समय की परवाह किए सफाई व्यवस्था में जुटे नजर आते है।  सम्मान पाकर कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कान के साथ काफी उत्साह नजर आ रहा है। भादवामाता में आयुष मेला भी आयोजित किया गया। जिसमें आयुष विभाग व्‍दारा 528 लोगों की जांच एवं उपचार किया गया तथा नि:शुल्‍क औषधी प्रदान की गई। 

    कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, श्री पवन पाटीदार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा,जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, भादवामाता पंचायत सरपंच श्रीमती मिट्‌ठूबाई सुरावत एवं श्री संतोष चौपड़ा भी उपस्थित थे।

     कार्यक्रम में श्री हेमंत हरित, श्री सुखलाल पंवार, श्रीमती मीना जायसवाल, श्री दीपक नागदा, श्री मोहन राणावत, श्री योगेश जैन, श्री अर्जुन सिंह, श्री प्रहलाद भट्, श्री रतन मालावत, जनपद उपाध्यक्ष प्रति‍निधि श्री महेश नागदा, श्री महेश गुर्जर, श्री सत्यनारायण गोयल,श्री वासुदेव मेघवाल व अन्‍य प्रतिनिधिगण, गणमान्‍य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

================================

मनासा क्षेत्र में रामपुरा से विकास यात्रा का हुआ शुभारंभ

विधायक श्री मारू ने कन्यापूजन एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन किया

नीमच 5 फरवरी 2023,  हर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर हर व्यक्ति की जांच हो और उसका डाटा आधार से लिंक हो जाए। ताकि उपचार में सुविधा हो। इसकी बहुत जल्द व्यवस्था की जाएगी। हर घर, नल से जल शुद्ध जल पहुंचे, यह संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का है और इस पर काम भी शुरू हो गया है। जल्द गांधीसागर का पानी जल जीवन मिशन योजना के माध्यम प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर तक पहुंचेगा। क्षेत्र में करीब 100 सुदुर सड़क बन चुकी है और इतनी ही लगभग ओर स्वीकृत होने वाली है, जो किसानों के खेतों तक पहुंचने वाले मार्ग को सुगम करेगी। विकास की यह श्रृंखला निरंतर जारी रहेगी। 

    यह बात मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू ने रामपुरा में विकास यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। चेनामाता जी मंदिर पर संत रविदास की जयंती मनाई गई और मां सरस्वती एवं कन्याओं का पूजन कर, विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा में मातृ शक्ति सिर पर कलश लिए यात्रा में चल रही थी, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बस स्टैण्ड पहुंची। यहां विधायक श्री मारू ने नगर परिषद की ओर से एक करोड 93 लाख 18 हजार रूपए के विभिन्‍न विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। 

     इस अवसर पर एसडीएम श्री पवन बारिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा जितेंद्र जागीरदार, श्री गोपाल गुर्जर, श्री राकेश जैन, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री करूण माहेश्वरी, श्री शिव कुमार मरच्या, श्री राधेश्याम सारू सहित, श्री दीपक मरच्या, श्री अमन यति, श्री लाला चौहान आदि मंचासीन थे।

सिविल हास्पिटल में डोम निर्माण का भूमिपूजन एवं आयुष मेले का शुभारंभ किया:- विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री मारू ने रामपुरा सिविल हास्पिटल में 40 लाख रूपए की लागत से बनने वाले डोम निर्माण का भूमिपूजन किया और राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत ब्लाक स्तरीय आयुष मेले एवं आयुवैदिक होम्योपैथिक मैगा चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। उन्‍होने 6 लाख की लागत से अस्पताल परिसर में लगने वाले पेवर ब्लाक निर्माण का भूमिपूजन भी किया। 

विधायक श्री मारू व्‍दारा अनुदान राशि वितरि‍त:- विकास यात्रा के दौरान  मतस्य महासंघ सहकारी मर्यादित की ओर से अनुदान राशि का वितरण किया गया। विधायक श्री मारू ने लाभांवितों को लाभ वितरण किया। विधायक श्री मारू ने कहा , कि उक्त योजना के तहत अभी तक 734 हितग्राहियों को 37 लाख 2 हजार रूपए की अनुदान राशि का भुगतान किया जा चुका हैं।

सोमवार को इन गांवों में पहुंचेगी यात्रा:-  विकास यात्रा 6 फरवरी को मनासा क्षेत्र में प्रातः 9 बजे मजिरिया, प्रातः 10.30  बजे बारवाडिया, दोप.12 बजे चंद्रपुरा, दोप.1.30 बजे अमरपुरा एवं दोप 3.00 बजे अमरपुरा पहुंचेगी। विधायक मारू के साथ ही विकास यात्रा में अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पंचायत  स्तर पर विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया जाएगा।

================================

संत रविदास स्‍वरोजगार ने सफल उद्यमी बनाया खोर के भूपेंद्र को 

भूपेंद्र स्‍वयं आत्‍मनिर्भर बना और 15 महिलाओं को दिया रोजगार

नीमच 5 फरवरी 2023, संत रविदास स्‍वरोजगार योजना का लाभ लेकर अपना स्‍वयं का सेनेटरी पेड्स निर्माण का रोजगार स्‍थापित कर जावद क्षेत्र के गांव खोर का निवासी अनुसूचित जाति वर्ग का युवा भूपेंद्र पिता गिरधारीलाल आर्थिक रूप से अब आत्‍मनिर्भर बन गया है। भूपेंद्र ने संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत जिला अंत्‍यावसायी कार्यालय नीमच से संपर्क कर ऋण आवेदन किया। उसने भारतीय स्‍टेट बैंक खोर से बीस लाख का ऋण लेकर सेनेटरी पेड्स निर्माण का कार्य प्रारंभ किया, उसका यह कार्य चल निकला और उसे प्रतिमाह लगभग एक लाख रूपये की आय हो रही है। भूपेंद्र ने सेनेटरी पेड्स निर्माण के अपने स्‍वरोजगार में गांव की 15 अन्‍य महिलाओं को भी रोजगार उपलब्‍ध करवाया है। 

    संत रविदास स्‍वरोजगार योजना से मिले लाभ से भू‍पेंद्र अब आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गया है। वह इसके लिए मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को धन्‍यवाद दे रहा है। 

================================

जिले के इन गांवों में आज विकास यात्रा पहुंचेगी

नीमच 5 फरवरी 2023, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में 5 से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्राएं आयोजित की जा रही है। सोमवार 6 फरवरी को विकास यात्रा जावद क्षेत्र में मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्‍व में प्रात: 9.30 बजे जराड से प्रारंभ होकर फुसरिया, चकसोडीजर, बडी, धनगांव, धारडी, कदवासा, पलासिया होते हुए थडोद पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। 

    मनासा क्षेत्र में 6 फरवरी को विकास यात्रा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू के नेतृत्‍व में प्रात: 9 बजे मजीरिया से प्रारंभ होकर जमालपुरा, बारवाडिया, सारलमाला, मगरदा, चंद्रपुरा, नरवाली, गोपालपुरा, अमरपुरा ब्‍लाक होते हुए बैसला पहुंचेगी। विधायक श्री दिलीप सिह परिहार के नेतृत्‍व में नीमच क्षेत्र में 6 फरवरी को विकास यात्रा हनुमंत्‍या पंवार से प्रारंभ होकर सिरखेडा, ढाबा, लसुडी तंवर, जवासा बोरखेडी पानडी, आक्‍या, खेताखेडा, चारण, निपानिया, पिपलिया नाथावत, झालरी मेलकी, रेवली, देवली होते हुए पिपलोन पहुंचेगी, जहां जनसभा होगी। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, गणमान्‍य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन शामिल होंगे। 

================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}